Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत दिल खोल कर पहली बार कार एक्सीडेंट पर बात की, और कहा हर किसी को दूसरा जीवन नहीं मिलता

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Rishabh Pant Car Accident

Rishabh Pant Car Accident: हम सबको पता है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बेहद खतरनाक कार एक्सीडेंट साल 2022 के अंत में हुआ था। पंत इसके बाद से ही लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और बताया की जा रही है कि वह 2024 IPL में वापसी करेंगे।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2023 का स्वागत अपने परिवार के साथ करना चाहते थे और अपनी परिवार को सरप्राइज देने के लिए खुद कार ड्राइव करके अपने घर जा रहे थे, तभी हुआ कुछ ऐसा, जिसने पूरे विश्व क्रिकेट को चोंका कर रख दिया था। साल 2022 खतम हो रहा था और रुढ़की के पास ऋषभ पंत की कार का बेहद खतरनाक कार एक्सीडेंट हो गया था एक्सिडेंट को लेकर पंत ने पहली बार खुलकर बात की। कार एक्सिडेंट के बाद किस तरह की उनकी स्थिति थी और पंत ने किस तरह से रिकवरी की थी, इस पर विस्तार मे बात की।

Rishabh Pant Car Accident
              Rishabh Pant Car Accident: Image Source – Social Media

 

पंत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘बिलीव’ में बताया, “पहली बार मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरा इस दुनिया में टाइम अब पूरा हो गया है। मैं काफी नसीबवाला था क्योंकि यह घटना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। हादसा होने के बाद मैं जिंदा था। डॉक्टर्स ने बताया कि 16 से 18 महीने लग सकते है ठीक होने में। मैं खुशकिस्मत वाला हूं कि जो मुझे दूसरी बार जीने का मौका मिला। हर किसी को दूसरा जीवन नहीं मिलती।”

आपको बता दें कि ऋषभ पंत वापसी करने के लिए पिछले कई महीनों से काफी मेहनत कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स कि माने तो, पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए सिर्फ स्पेशल बल्लेबाज के रूप मे खेल सकते हैं। वह कुछ समय तक के लिए विकेटकीपिंग से दूर रहेंगे। आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन कि शुरुवात 22 मार्च से होने की बताई जा रही है। पंत आईपीएल में कुल 98 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उमहोने अपने बल्ले से 2838 रन बनाए है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment