1Ac सुविधाएं? ट्रेन में लड़का और लड़की एक साथ सो सकते हैं? वैलेंटाइन डे ट्रेन मे कैसे स्पेशल कैसे करें?

ASIYA SHEKH
6 Min Read
1 Ac

1Ac: ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में जिन लोगों ने यात्रा नहीं किया है उनके मन में उठ रहे सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे आपको उन सुविधाओं के बारे में बताएंगे जो 1Ac को खास बनाती हैं और कपलस के लिए 1Ac बेस्ट चॉइस रहेगा, साथ ही हनीमून जाते समय भी इसका आनंद लेते जा सकते हैं, और आज वेलेंटाइन डे के दिन अगर आप सफर करने वाले हैं तो 1Ac अच्छा और प्राइवेसी के साथ अच्छा चॉइस रहेगा। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए तरह- तरह की सेवाएं उपलब्ध कराता रहता है। यह हर कोच के हिसाब से सेवाएं मिलती है। इसके लिए ट्रेनों में स्लीपर, जनरल के साथ ही Ac श्रेणी कोच लगाए जाते हैं, इन कोच में सुविधाओं के हिसाब से किराया भी लिया जाता है।

जिन लोगों ने आज तक ट्रेन के 1Ac कोच में यात्रा नहीं किया होगा, तो उनके मन में हमेशा सवाल रहता होगा कि इस कोच में ऐसी क्या सुविधाएं होती हैं कि जिसके चलते इसका किराया ज्यादा रहेता है। ऐसे लोगों के सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि ट्रेन के 1Ac कोच में वो कौन- कौन सी सुविधाएं होती हैं जिसे अन्य कोच से अगल बनाती है।

1 Ac
1 Ac: Image source – Social Media

1Ac कोच में क्या क्या सुविधा मिलती है

1Ac में भिन्न भिन्न सुविधा मिलती है फर्स्ट एसी में आपको बाकी कैटेगरी की तुलना में कई अधिक सेवाएं मिलती हैं. इसमें आपको एक पर्सनल केबिन की सुविधा मिलती है, जिसमें सिर्फ दो सीट होती है और पूरी आपको उसमे प्राइवेसी मिलेगी, लॉक भी मिलेगा, किसी के आने से पहले बेल बजाया जायेगा, इसके साथ ही 1Ac के टिकट पर आपको खाना, नाश्ता और चाय कॉफी पानी फ्री दी जाती है । पूरी तरह से एअरकंडीशन होते हैं यह कोच ट्रेन के 1Ac कोच पूरी तरह एअरकंडीशन होते हैं। फर्स्ट एसी कोच हर ट्रेन में उपलब्ध नहीं होते हैं। यह सिर्फ खास ट्रेनों में ही होते हैं, ट्रेन के 1Ac कोच में सफर करना काफी आरामदायक होता है और इसमें एकांत रहता है, इनमें आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करता है और नहीं इनमें शोर- शराबा होता है। इसके अलावा 1Ac कोच में साफ- सफाई का बेहद ध्यान रखा जाता है।

ट्रेन के 1Ac कोच के बाथरूम में आपको गीजर और शॉवर की सुविधा भी मिलेगी। वहीं इसमें वॉश बेसिन भी लगे रहते हैं।आपको फर्स्ट एसी कोच में आप अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर सफर कर सकते हैं पर इसके लिए नियम का पालन करना होगा। अगर आप अपने पालतू जानवर के साथ 1Ac में सफर कर रहे हैं तो यह ध्यान रखना जरूरी है कि उनसे अन्य यात्रियों को कोई परेशानी ना हो अगर जानवर छोटे हैं तो आप उन्हें किसी टोकरी या बॉक्स में लेकर सफर करिए।

1Ac ट्रेन में खाना मिलता है क्या

अधिकांश 1 श्रेणी एसी कोच में भोजन उपलब्ध होता है लेकिन यह मुफ़्त नहीं मिलता है,आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा और 1Ac कोच वाली सभी ट्रेनें आपको मुफ्त में भोजन उपलब्ध नहीं कराएंगी, आपको अपनी चॉइस के अनुसार आपको मेनू कार्ड से खाने का का ऑडर करना होगा।

1 Ac
1 Ac : Image source – Social Media

1Ac कोच में कितने लोग बैठ सकते हैं

1Ac फर्स्ट क्लास एसी कोच में यात्रियों की मदद करने के लिए एक सेवक होता है और बिस्तर बैलेंकेट किराए के साथ ही शामिल होते हैं यह एयरकन्डिशन्ड कोच केवल लोकप्रिय मार्गों पर ही मौजूद होता है और यह 1कोच 10 या 18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता रखता है।

क्या 1Ac कपल्स के लिए कितना सेफ है

न्यू मैरिज कपल के लिए और हनीमून डेस्टिनेशन या अनमैरिड कपल और एनिवर्सरी और वेलेंटाइन डे जैसे सयम के लिए 1Ac कोच सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, साथ सफर में भी आप अपनी प्राइवेसी लेक चल सकते है, भारतीय रेलवे में प्रथम श्रेणी कोच को 18 सीटों के लिए डिज़ाइन किया गया है और जिसमें 3 कूप और 3 केबिन होते हैं। प्रत्येक कूप और केबिन में 2 और 4 यात्री बैठ सकते हैं।

ट्रेन में लड़का और लड़की एक साथ सो सकते हैं

भारतीय रेलवे लवबर्ड्स को एक ही बर्थ पर, यात्रा करने की अनुमति नहीं देता है । क्यू की पब्लिक में सही प्रभाव नहि पड़ता है, और ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है ऐसे मामलों में जहां कपल को दो अलग-अलग बर्थ ही मिलता हैं परंतु 1Ac में आपको ये सब कि समस्या नहीं आएगी क्यू की वह एक प्राइवेट रूम की तरह होता है l

इसे भी पढ़ें:

ट्रेन में सफर के कुछ जरूरी भारतीय रेलवे नियम, अगर ये नियम आपको रहेंगे पता तो कभी ट्रेन मे नही होंगी तकलीफ।

Valentine Day Gift For Wife: जाने ईस वैलेंटाइन डे पर आप अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दे? जो खरीदा गया आपकी पत्नी और आपके लिए भी सबसे लोकप्रिय उपहार हो?

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment