Tata Vehicle: टाटा के सभी Passenger Vehicle होंगे महंगे, Input Cost में बढ़ोत्तरी के कारण लिया गया ये फैसला

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Tata Vehicle

Tata Vehicle: घरेलू ऑटोमोबाइल के दिग्गज ने कहा है कि Tata Vehicle टाटा के सभी Passenger Vehicle होंगे महंगे । Input Cost में बढ़ोत्तरी होने के कारण लिया गया है ये फैसला । कीमतों को आंशिक संतुलन करने के मकसद से कंपनी कीमतें बढ़ाएगी। बता दें कंपनी ने कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

Tata Vehicle
                     Tata Vehicle: Image Source – Social Media

Auto Desk, नागपुरTata Motors की गाड़ियों की कीमते जल्दी ही बढ़ने वाली है। यह बात वाहन निर्माता के द्वारा कही गयी है कि 1 फरवरी से कंपनी के सभी Passenger Vehicle महंगे हो जाएंगे। Tata Motors ने रविवार को यह घोषणा कर दी कि वह 1 फरवरी 2024 से अपने पूरे यात्री वाहन पोर्टफोलियो (Portfolio) की कीमतों में औसतन 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देंगे।

इसलिए बढने वाली है कीमतें:-

घरेलू ऑटोमोबाइल के दिग्गज ने कहा है कि Tata Vehicle के सभी Passenger Vehicle होंगे महंगे । Input Cost में बढ़ोत्तरी होने के कारण लिया गया है ये फैसला । कीमतों को आंशिक संतुलन करने के मकसद से कंपनी कीमतें बढ़ाएगी । बता दें कंपनी ने कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। Research के बाद क्या कीमतें होंगी ये तो अगले महीने 1 फ़रवरी को ही पता चलेगा ।

Pessenger Vehicle होंगे महँगे:-

Tata Vehicle के इस फैसले के बाद Pessenger Vehicle की नई कीमतें मौजूदा कीमतों की तुलना में बढ़ जाएगी। Tata Motors की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि कीमतों की वृद्धि उसकी सभी आंतरिक दहन इंजन (ICE) चालित कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू कर दिया जाएगा। बता दें हाल ही में लॉन्च हुई Tata Punch Ev को लॉन्च करने के बाद ये फैसला किया गया है।

Tata Vehicle
            Tata Vehicle: image Source – Social Media

Maruti ने भी बढ़ाई है कीमतें:

Tata Motors से पहले Maruti Suzuki ने भी हाल ही में नई कीमतों की सूची की घोषणा कर दी है। Maruti ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो (Portfolio) में 0.45 प्रतिशत तक की बढोतरी करने का फैसला किया था। Tata और Maruti Suzuki के अलावा भारत में कई अन्य कार कंपनियों ने पहले ही पिछले दो महीनों में ही कीमतों को बढ़ाया हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment