Hero की Splendor, HF Deluxe के साथ ही Hero Passion Pro के भी दाम हुए कम, जाने पुरी बात

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Hero Passion Pro

Hero Passion Pro: भारत की हीरो कंपनी की और से 125cc सेगमेंट में हीरो ग्लैमर और अब हीरो करिज्मा को भी लॉन्च किया गया है। यह दोनों स्टाइलिश बाइक की तरह नजर आती है। लेकिन अगर आप अपने बजट में हीरो कंपनी की कोई स्टाइलिश बाइक खरीदना चाहते है तो आप हीरो पैशन प्रो के बारे मे विचार कर सकते हैं।

यह शानदार बाइक है इसमे आपको 110 सीसी का इंजन मिलेगा। इस दमदार इंजन के साथ इसमे 9PS का पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। हीरो पैशन प्रो यह एक स्टाइलिश माइलेज बाइक के साथ ही काफी अच्छा परफॉर्मेंस भी करती है।

अगर आप इसे खरीदने के बारे मे सोच रहे है तो आपको इसमे 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा। वहीं इसका मार्केट मे रेट ₹80000 तक बताया जाता है जो इस बाईक को एक अफॉर्डेबल बाइक बताया जा रहा है। हालांकि इसकी जो कीमत है उस दाम पर भी कई लोग इसे खरीद नही पा रहे हैं। इसलिए आप इस बाईक को मार्केट से सेकंड हैंड खरीद सकते है।

Hero Passion Pro के सेकंड हैंड का मार्केट रेट

अगर आप हीरो पैशन को सेकंड हैंड मार्केट से खरीदते है तो यह आपको सस्ते मे यह बाइक मिल जाएगी। सेकंड हैंड मार्केट मे 2016 वेरिएंट का रेट 33000 रूपए तक बताया जा रहा है। यह बाइक अब तक 25000 किलोमीटर तक भी नही चली है। शायद यह वजह है कि इसका रेट इतना कम है। अगर आप एक शानदार लुक वाली माइलेज बाइक खरीदना चाहते है तो यह बाइक आपके लिए बेहद बढ़िया हो सकती है।

Hero Passion Pro
Hero Passion Pro: Image Source – Social Media

यहां पर मिलेगी आपको शानदार डील

ओएलएक्स की साइट पर भी हीरो पैशन प्रो को सस्ते में खरीदा या बेचा जा रहा है। यहां इसकी कंडीशन बेहद शानदार दिखाई दे रही है। यह बाईक 2018 मॉडल की है जिसका रेट ₹40000 रखा गया है। यह बाइक अब तक ज्यादा नही चली है। अगर आप न्यू कंडीशन वाली बाइक लेना चाहते हो तो इस हीरो पैशन प्रो के बारे मे सोच सकते हो। यह आपको न्यू बाईक की तरह लगेगी।

बाइक देखो की साइट पर भी हीरो पैशन प्रो का दाम काफी कम है। यहां इसके 2014 मॉडल का दाम 26500 रखा गया है। अगर यह आपके बजट मे है तो इस बाइक को खरीदने मे देरी ना करे। हालांकि बाइक देखो पर आपको फाइनेंस बैंक की सुविधा भी प्राप्त होगी। 2014 मॉडल की यह बाइक अभी भी कुछ सालों तक वैलिड रहेगी। इसलिए आप इसे जल्द ही खरीद लीजिए।

इसे भी जरूर पढ़े:

भारतीय बाजार में लांच जाने Suzuki V-Strom 800DE Price, Specification & Feature List Details

Kawasaki Ninja 400 Price, Specification, Feature, Top Speed, Max Speed

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment