Punch के रेट में मिलेगी Hyundai Creta, EMI और लोन का टेंशन ख़तम

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Hyundai Creta

Hyundai Creta: भारत का एसयूवी मार्केट लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आजकल यहाँ रोज कोई न कोई न्यू एसयूवी लॉन्च होने लग गई है। हुंडाई मोटर्स के बारे मे बात करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में इसी कंपनी की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) आती है। जिसे अपने शानदार लुक और बेहतर परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। कंपनी ने इस एसयूवी में बड़ा बूट इंस्टॉल किया है। जिसके चलते इसमें आसानी से काफी सारा सामान आ जाता है।

क्रेटा के इंजन स्पेसिफिकेशन्स

एसयूवी में 1482 सीसी का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 5500 आरपीएम पर 157.57bhp तक का ज्यादा पावर और 1500-3500 आरपीएम पर 253Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने के काबिल है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आगामी इस एसयूवी में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके माईलेज के बारे मे बात करें तो इसमें ARAI से सर्टिफाइड 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्राप्त होता है।

इस एसयूवी का मार्केट रेट

हुंडाई क्रेटा (Hyundai Creta) का मार्केट रेट 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये तक बताया जा रहा है। हालांकि अगर इसे ऑनलाइन खरीदते है तो आपको इसे इससे ज्यादा दाम देना पड़ सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cardekho की वेबसाइट इस एसयूवी पर अच्छी डील अवेलेबल कराई गई है। इस वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में आप डिटेल मे जान सकते है।

ऑनलाइन मे बेस्ट डील Creta की

Cardekho वेबसाइट हुंडाई क्रेटा (Hyundai Creta) के पुराने मॉडल पर अट्रेक्टिव डील का ऑफर पेश कर रहा है। इस वेबसाइट पर एसयूवी के 2016 के मॉडल को प्रेजेंट किया गया है। पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह एसयूवी 73,000 किलोमीटर तक चल चुकी है।

यह व्हाइट कलर मे है और अच्छी कंडीशन मे दिख रही है। अगर आपका कम बजट है यह एसयूवी खरीदना चाहते है तो यहाँ से आपको यह कार 6.90 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी। इस वेबसाइट पर इस एसयूवी के और भी कई मॉडल्स भी अच्छे दाम मे उपलब्ध कराए गए हैं।

इसे भी जरूर पढ़े:

Kawasaki Ninja 400 Price, Specification, Feature, Top Speed, Max Speed

Hero की Splendor, HF Deluxe के साथ ही Hero Passion Pro के भी दाम हुए कम, जाने पुरी बात

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment