Splendor की नई बाईक मात्र 11 हज़ार में, इस ऑफर को हाथ से ना जाने दे

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Splendor

Splendor: जैसी की हम सबको पता है कि भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाले बाइको में से एक है हीरो स्प्लेंडर है. इसके कम दाम और जबरदस्त फीचर्स के चलते यह युवाओं की पहली पसंद होती हैं. गांव हो या शहर हर कही यह बाइक बेहद पॉपुलर है, लेकिन, आपको ऐसा लगता है कि आपके बजट मे नई स्प्लेंडर बाइक नही आ सकती है, तो जरा रुकिए, आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिर्फ ₹11,000 की डाउन पेमेंट कर हीरो स्प्लेंडर को अपने नाम कर सकते हैं.

जबरदस्त इंजन और माइलेज

हीरो स्प्लेंडर में आपको 97.2 सीसी का जबरदस्त सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन करता है बल्कि माइलेज के मामले में भी इसके टककर का कोई नही. यह बाईक इजीली 60-70 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 80 से 85 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं.

फाइनेंस करने के प्लान

मित्रों अगर आप कैश में पूरी पेमेंट कर इसे अपना नहीं बना पा रहे हैं, तो फाइनेंस द्वारा आप इस बाइक को अपने नाम कर सकते है. आप सिर्फ ₹11,000 की डाउन पेमेंट कर तक़रीबन ₹77,419 का लोन पर उठा सकते हैं. इस लोन पर आपको 9.7% की एनुअल इंटरेस्ट से लगभग ₹2,487 की मंथली EMI भरना पड़ेगा. इस लोन को आप तीन साल की अवधि में पुरा कर सकते हैं. और इस तरह आप इस बाइक को अपने नाम कर कर सकते है.

इन बातों पर ध्यान रखना जरूरी

मित्रों इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि फाइनेंस प्लान्स कई बैंकों और डीलरशिप्स पर थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता हैं. इसलिए आप अपने पास के हीरो के शोरूम में जाकर लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर्स के बारे मे जरूर जान लें. साथ ही, फाइनेंस करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस को अच्छे से समझ लें.

तो मित्रों जैसा की आप सबको पता ही होगा की हीरो स्प्लेंडर एक लाभदारी, जबरदस्त और भरोसेमंद बाईक है. अगर आप लम्बे दौरे के लिए इस बाइक को ले जाना चाहते है तो आपको इसमे कम पेट्रोल में अच्छा खासा माइलेज मिल जाता है और अगर आप फर्स्ट टाइम बाइक खरीदने के बारे मे सोच रहे हैं, तो हीरो स्प्लेंडर आपके लिए सबसे अच्छी बाईक साबित हो सकती है.

इसे भी जरूर पढ़े:

Automatic SUV Under 10 Lakhs: Nissan Magnite से लेकर Renault Kiger तक, ये हैं 5 किफायती Automatic SUV

कंटाप लुक वाली Yamaha की यह बाइक KTM की गर्मी निकाल दी, इस कीमत में एडवांस फीचर्स और शानदार पावर के साथ घर ले जाएं, Yamaha R15 Price

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment