Tata Group और Airbus: टाटा और एयरबस दोनो मिलकर बनाएंगे भारत का पहला प्राइवेट हेलीकॉप्टर अंसेबली लाइन, एयरबस H125 का किया जाएगा निर्माण

ASIYA SHEKH
4 Min Read
Tata Group और Airbus

Tata Group और Airbus: भारत और फ्रांस के रिश्ते पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छे हुए हैं और इस साल Republic Day पैरेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की मौजूदगी दोनों देशों के रिश्ते भी मजबूत होंगे और साथ ही आर्थिक रूप से भी काफी अहम होगा। फ्रांस की बानगी एयरबस हेलीकॉप्टर्स और टाटा ग्रुप की हालिया भागीदारी भी हुई है, जिससे देश में पहला प्राइवेट हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित किया जाना है।

अब भारत में प्राइवेट हेलीकॉप्टर का भी निर्माण किया जाएगा और भारत की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पड़ोसी देशों को भी इसका फायदा मिलेगा। जी हां, टाटा ग्रुप और एयरबस में एक सन्धि हुई है, जिसके जरिये भारत में दोनों कंपनियां साथ मे मिलकर प्राइवेट हेलीकॉप्टर का निर्माण करेगी। गुजरात के वडोदरा में स्थित एक प्लांट में एयरबस H125 हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जाएगा। जिसका उत्पादन भारत और कुछ पड़ोसी देशों के साथ आदान प्रदान करने के लिए किया जाएगा। एयरबस और टाटा ग्रुप की वडोदरा वाली सुविधा में 40 C-295 परिवहन विमान भी बनाएं जाने वाले है।

आपको बता दें कि वडोदरा मे बने इस असेंबली लाइन की स्थापना पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कि थी। इस साल Republic Day के मौके पर एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने घोषणा की वह देश में हेलीकॉप्टर बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए टाटा ग्रुप के साथ जुड़ रहा है। बयान में कहा गया कि वह फाइनल असेंबली लाइन के जरिये Civil Range के एयरबस H125 हेलीकॉप्टर का निर्माण करने वाली है। जिसका उत्पादन भारत और कुछ पड़ोसी देशों के साथ आदान प्रदान करने के लिए किया जाएगा ।

Tata Group और Airbus
             Tata Group और Airbus: Image Source – Social Media

Airbus ने अपने बयान में बताया कि फाइनल असेंबली लाइन प्राइवेट सेक्टर के भारत में हेलीकॉप्टर की सुविधा स्थापित करने का पहला एक्साम्प्ल होगा। यह भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के कार्यक्रम को गति प्रदान करेगा। इस साझेदारी के तहत टाटा ग्रुप की Subsidiary कंपनी टाटा अडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) एयरबस हेलीकॉप्टर्स के साथ प्लांट बनाएँगी। एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने कहा कि भारत में F.A.L प्रमुख पुर्जों को जोड़ने, एवियोनिक्स और मिशन सिस्टम, विद्युत हार्नेस की स्थापना, उड़ान नियंत्रण, हाइड्रोलिक सर्किट, ईंधन प्रणाली और इंजन के एकीकरण का कार्य करेगी।

बयान में और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जैसे कि फाइनल असेंबली लाइन लगाने के लिए एयरबस और टाटा ग्रुप दोनो साथ मिल्कर स्थान तय करेंगे। F.A.L को स्थापित होने में कुल 24 महीने का समय लगेगा। पहले मेड इन इंडिया H125 की डिलिवरी 2026 के शुरू होने की आशा है। एयरबस के सीईओ गुइलाम फाउरी ने बताया कि नैशन बिल्डिंग के लिए हेलीकॉप्टर बेहद जरूरी हैं। मेड इन इंडिया सिविल हेलीकॉप्टर न केवल आत्मविश्वास से भरे नए भारत का प्रतीक होगा, बल्कि देश में हेलीकॉप्टर व्यापार की वास्तविक क्षमता को भी सामने लाएगा।

इसे भी पढ़े:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment