जाने Blue Aadhar card क्या है? अप्लाई करने का प्रोसेस, आपके आधार से कैसे अलग होता है?

4U HINDI ME
7 Min Read
Blue Aadhar Card Kya Hai

Aadhaar Card: आधार कार्ड, जो हर किसी के पास है क्योंकि इसका उपयोग आज हर जगह किया जाता है, यह हर नागरिक के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है। सरकारी कामों के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। जैसे बैंक खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या फिर एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी लेना हो, लगभग हर जगह आधार नंबर की मांग की जाती है।

वैसे आपको पता ही होंगा कि आधार कार्ड सफेद रंग का होता है। जो की आपके या फिर आपके किसी फॅमिली मेंबर के पास होगा, लेकिन क्या आपने कभी नीले आधार कार्ड के बारे में सुना है, या क्या आपने कभी नीला आधार कार्ड देखा है। देश में कई तरह के आधार कार्ड मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है Blue Aadhar card इसको लेके अगर आपका भी जवाब नहीं है तो आप इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आप इस Blue Aadhar card के बारे में जान सकें।

ब्लू आधार कार्ड क्या है?

Blue Aadhar Card Kya Hai: साल 2018 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई (UIDAI) ने छोटे बच्चों के लिए Aadhar Card की सुविधा शुरू की थी। आपने देखा होगा कि सामान्य Aadhar card काले रंग का होता है. जो लगभग हर किसी के पास होता है लेकिन एक नीले रंग का भी आधार कार्ड होता है। जिसे Bal Aadhar Card या Blue Aadhar Card कहा जाता है। इस आधार कार्ड का नाम Blue Aadhar Card इसलिए रखा गया क्योंकि यह नीले रंग में आता है।

नीला आधार कॉर्ड विशेष रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है। जब बच्चा 5 साल से बड़ा हो जाए तो आप उस Blue Aadhar Card को अपडेट करवा सकते हैं। जब Blue Aadhar अपडेट किया जाता है। तो यह भी आपके आधार कार्ड की तरह एक सामान्य आधार कार्ड की तरह बन जाता है और फिर यह सामान्य आधार कार्ड की तरह ही काम करता है।

ब्लू कार्ड कैसे बनता है?

ब्लू कार्ड बनाने के लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए Steps को फॉलो जरुर करें।

1. सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट यानी https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
2. आधार कार्ड पंजीकरण” यानी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
3. अपने बच्चे का नाम, माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी को भरें।
4. आधार कार्ड पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।
5. अपॉइंटमेंट के दिन, अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ।
6. अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता या अभिभावक के आधार कार्ड की एक प्रति जमा करें।
7. बच्चे की तस्वीर आधार नामांकन अधिकारी द्वारा ली जाएगी।
8. इसके बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा, जिसके जरिए आप इसे ट्रैक कर सकते हैं।
9. आपका नीला आधार कार्ड कुछ ही दिनों में Doc के माध्यम से आपके घर पहुंच जाएगा।
10. लोजी बन गया आपका Blue Aadhar card

Blue Aadhar card बनवाने में कौन कौन से Documents लगेंगे

Blue Aadhar card बनवाने में आपको ज्यादा Documents की जरुरत नहीं पड़ती है. बस आपको तीन Documents की जरुरत होती है. जिसकी जानकारी आपको निचे दे दी गई है.

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र.
माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड.
बच्चे का अस्पताल से छुट्टी प्रमाण पत्र।

Blue Aadhar card बनवाने के फायदे?

नीला या ब्लू आधार कार्ड बच्चे का वैध पहचान पत्र होता है। जैसे आपका पहचान आपका आधार कार्ड है ठीक बच्चो का भी पहचान इनका Blue Aadhar card होता है.

यह आपके बच्चे को सुरक्षा प्रदान करता है। नीले आधार कार्ड में बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं होती है, इसलिए इसे दुरुपयोग से बचाया जा सकता है।

आपके बच्चो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है, जो बच्चों के लिए फायदेमंद होती हैं और जिनसे बच्चों को फायदा हो सकता है।

स्कूलों में दाखिले के लिए अक्सर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, ब्लू, नीला आधार कार्ड होने से बच्चे को स्कूल में दाखिला लेने में आसानी हो सकती है।

 

बच्चे को पहचान पत्र के रूप में इसे इस्तेमाल किया जाता है, Blue Aadhar card को बच्चो के पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

ब्लू आधार कार्ड की कीमत कितनी है?

जैसा की बाल आधार कार्ड को नीले या ब्लू आधार कार्ड के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह नीले रंग का होता है और पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क बनाया जाता है। आपसे कोई कर्मचारी Blue Aadhar card बनाने के लिए अगर पैसो की मांग करे तो आप उसे एक भी रुपया ना दे. क्यू की पीवीसी आधार कार्ड बनवाना बिलकुल फ्री है?

आधार कार्ड कितनी बार बनाते हैं?

देश के किसी भी नागरिक को पूरे जीवन में केवल एक बार आधार नंबर जारी किया जाता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है। हाँ आपका एड्रेस और नाम बदले जा सकते है पर आपका आधार नंबर एक ही रहेगा.

Blue Aadhar card कैसे बनता है?

Conclusion: इस छोटे से ब्लॉग में हम जाने कि नीला आधार कार्ड ( Blue Aadhar card) क्या है और Blue Aadhar card कैसे बनवाएं जाते है। अगर आपके घर में भी 5 साल से कम उम्र का बच्चा है तो आपको नीला आधार कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment