Celebrity Cricket League: मनोज तिवारी ने सोनू सूद से मांगी माफी ‘सॉरी, सॉरी पाजी’ चिल्लाने लगे गरीबों के ‘मसीहा’ और फिर…

4U HINDI ME
3 Min Read
Celebrity Cricket League

Celebrity Cricket League: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का 10वां सीजन 23 फरवरी 2024 से शुरू होगा। CCL को लेकर सोनू सूद ने उत्साह जताया है। वही ‘गरीबों के मसीहा’ ने मनोज तिवारी से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया है.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग: आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते हैं। बड़े मैचों में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करने के लिए दर्शकों की तरह क्रिकेट स्टेडियम में आते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज क्रिकेट के इतने दीवाने हैं कि उन्होंने साल 2011 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) की शुरुआत की थी. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का दसवां सीजन 23 फरवरी 2024 को शुरू होगा. इस बात को लेकर अपना उत्साह जाहिर करने के अलावा एक्टर सोनू सूद ने मनोज तिवारी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया.

ये बात हुई थीं?

सोनू सूद ‘पंजाब दे शेर’ टीम के कैप्टन रह चुके हैं। उन्हें एक पुराना (CCL) मैच याद आ गया जब मनोज तिवारी ने उनकी गेंद पकड़ी थी. सोनू ने एक इंटरव्यू में मीडिया को बताया, “मुझे एक मजेदार घटना याद है जब एक बार मैदान पर मैंने हवा में शॉट मारा था और कुछ ही देर में मनोज गेंद पकड़ने वाले थे। मैं चिल्लाया, प्लीज इसे छोड़ दो।”

Celebrity Cricket League
————– Celebrity Cricket League: Image Source – Social Media

सोनू सूद ने आगे कहा कि ‘लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और फिर वह मजाक करते हुए मुस्कुराते हुए क्रीज पर आए और कहा, सॉरी पाजी, सॉरी, गलती हो गई।’

लीग के बारे में बात करते हुए, सोनू ने कहा, “मेरे लिए, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग एक खेल से कहीं अधिक है। मैदान के अंदर और बाहर “यह हम कलाकारों के लिए एक साथ आने का और खूब मौज-मस्ती करने का मौका है।”

सोनू सूद ने जताया उत्साह

सोनू सूद ने कहा, “मैं अब यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि इस नए सीजन में हम सभी के लिए क्या है।” आपको बता दें कि इस खेल का जश्न मनाने के लिए जल्द ही सलमान खान और मोहनलाल जैसे सेलिब्रिटीज सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में नजर आएंगे. टीम मुंबई हीरोज के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान हैं, जबकि कप्तान इसके रितेश देशमुख हैं।

क्रिकेट लीग की टीमें और उनके सेलिब्रिटी कप्तान

मुंबई हीरोज टीम के मालिक सोहेल खान हैं। तेलुगु वॉरियर्स के ब्रांड एंबेसडर वेंकटेश हैं और कप्तान अखिल अक्किनेनी चेन्नई राइनोज़ के कप्तान आर्य हैं। किच्चा सुदीप कर्नाटक बुलडोज़र्स के कप्तान है केरल स्ट्राइकर्स के सह-मालिक मोहनलाल हैं। जबकि इंद्रजीत कैप्टन हैं. भोजपुरी दबंगों के कैप्टन हैं मनोज तिवारी है. सोनू सूद पंजाब दे शेर के कैप्टन हैं. बंगाल टाइगर्स के मालिक बोनी कपूर उनके कप्तान जिसू सेनगुप्ता हैं।

ALSO READ- पूनम पांडे News: सभी को लगाया चुना जिंदा हैं बताया क्यों फैली उनकी मौत की अफवाह, सामने आया वीडियो

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment