India’s Most Powerful Companies: भारत की 10 सबसे ताकतवर कंपनियाँ, ये तो पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव और नेपाल की जीडीपी को भी पछाड़ दे

ASIYA SHEKH
5 Min Read
India's Most Powerful Companies

India’s Most Powerful Companies: भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है और इसे वर्ल्ड बैंक (World Bank) से लेकर आईएमएफ तक तमाम दुनियाभर की एजेंसियों ने ना केवल तारीफ की, बल्कि भारत की इकोनोमी इसी तरह बढ़ती रहेगी यह बात भी जताई है. इस बीच भारत की शीर्ष 10 कंपनियां (Top-10 Indian Firms) दुनियाभर मे खूब नाम कमा रही हैं, इसका अनुमान हम IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 की रिपोर्ट देखकर लगा सकते है. इस रिपोर्ट मे बताया गया है कि इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण एशिया के छह दक्षिण देशों की पूरी जीडीपी (GDP) से भी अधिक है.

Top-10 कंपनियो का Mcap 1.1 ट्रिलियन डॉलर

IMF की रिपोर्ट में आंकड़े के मुताबिक जाहीर किया गया है कि भारत की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) एशिया के 6 दक्षिण देशों के अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी (GDP) से अधिक है. इन 6 देशों मे पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल और भूटान भी मौजूद हैं. भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में मौजूद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और इंफोसिस (Infosys) के साथ बाकी और का कुल बाजार पूंजीकरण 83 रुपये के एक्सचेंज रेट पर 1.084 ट्रिलियन डॉलर तक है, जबकि दक्षिण एशिया की सालाना जीडीपी 912 अरब डॉलर ही है.

GDP को लेकर लगाया अनुमान

इंटरनेशनल मोनेट्री फ़ंड ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 की रिपोर्ट में इन छह देशों की जीडीपी का अंदाजा भी लगाया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रही है, पाकिस्तान की इकोनॉमी कुल 340.63 अरब डॉलर तक अनुमान लगाया है और बात करे बांग्लादेश की तो उनकी 2023 की जीडीपी कुल 446 अरब डॉलर तक होने का अनुमान है. बाकी दक्षिण एशियाई देशों के बारे मे बताए तो श्रीलंका का 2023 का अनुमान तो अवेलेबल ही नहीं है, लेकिन 2022 के अनुसार, श्रीलंका का 74.84 बिलियन डॉलर तक था. इनके अलावा अन्य देशों की बात करे तो नेपाल की कुल जीडीपी 41.339 अरब डॉलर, भूटान की 2.68 अरब डॉलर और मालदीव की 6.97 अरब डॉलर तक होने का अनुमान लगाया है.

India's Most Powerful Companies
India’s Most Powerful Companies: Image Source – Social Media

अकेले रिलायंस ही ये 4 देशों को पछाड़ देगा

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) 19.82 लाख करोड़ रुपये है. ये आंकड़ा नेपाल (Nepal), मालदीव (Maldives) श्रीलंका (Sri Lanka) और भूटान (Bhutan) की जीडीपी से भी ज्यादा है. वहीं 719 अरब डॉलर की कुल वैल्यू समेत भारत की शीर्ष 5 कंपनियां लगभग दो बड़ी दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के समान हैं.

TCS के साथ अन्य कंपनियों की वैल्यू

मार्केट कैपिटल (MCap) की बात की जाए तो जहां Reliance का मार्केट कैपिटल MCap 19.82 लाख करोड़ रुपये तक है. तो वहीं टाटा समूह का देश की सबसे बड़ी आईटी फर्म TCS की कुल वैल्यू रिपोर्ट में 180 अरब डॉलर बताया गया है. हाल ही में HDFC के मर्ज होने के बाद एचडीएफसी बैंक की कुल मार्केट वैल्यू (HDFC Bank MCap) 130 अरब डॉलर, हालाकि ICICI Bank की 86.48 अरब डॉलर हो चुकी. Infosys MCap 85 अरब डॉलर है. इसके अलावा इस सूची में पांच अन्य कंपनिया शामिल है, जिसमे LIC, SBI, Bharti Airtel, ITC और HUL भी शामिल हैं. पिछले शुक्रवार को यह पांच कंपनियों का मार्केट कैप (MCap) 61-81 अरब डॉलर के घेरे में रहा था.

इसे भी जरूर पढे:

मुकेश अंबानी ने रचा इतिहास, Reliance Industries बनी देश की पहली 20 लाख करोड़ रुपये वाली कंपनी

Richest Man In The World: जेफ बेजोस और वॉरेन बफे को पीछे छोड़ अबू धाबी का यह प्रिंस बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment