RBI Monetary Policy 2024: RBI ने नही दी EMI में कोई राहत, RBI ने किया ऐलान- रेपो रेट में नही हुआ बदलाव

ASIYA SHEKH
3 Min Read
RBI Monetary Policy 2024

RBI Monetary Policy 2024: सेंट्रल बैंक ने अपनी फरवरी की मॉनिटरी पॉलिसी में लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.50 फीसदी मे कोई बदलाव नही किया था. आज साल 2024-25 की पहली भारतीय रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में कई बड़े फैसले देखने को मिले हैं. ऐसी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले RBI अपने फैसलों से सबको चौंका सकता है, लेकिन RBI ने निरंतर सातवीं बार मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में रेपो रेट मे कोई बदलावहोग यह फैसला लिया है. इसका मतलब है कि आपको EMI उतनी ही चुकानी होगी जितनी अभी चुका रहे हो.

गौरतलब है कि मई 2022 और फरवरी 2023 के दरमियान आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में रेपो रेट (RBI Repo Rate) को 250 बीपीएस तक बढ़ा दिया था, लेकिन इसके बाद से हीउ रेपो रेट में कोई बदलाव देखने को नही मिला है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली RBI मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग में रेपो रेट (Repo Rate Unchanged) को स्थिर रखने का फैसला किया है. सेंट्रल बैंक ने निरंतर सातवी बार आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट को 6.50 पर्सेंट को स्थिर रखा है.

2025 में 7 प्रतिशत से भारत की जीडीपी विकसित होगी

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की इकोनोमी 7 प्रतिशत की तेजी से बढ़ेगी. वित्त वर्ष 2025 के पहले क्वाटर में GDP की रियल ग्रोथ 7.1 प्रतिशत, दूसरे क्वाटर में 6.9 प्रतिशत और तीसरे और चौथे क्वाटर में जीडीपी की ग्रोथ 7 प्रतिशत तक होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हाई लेवल पर

मॉनिटरी पॉलिसी के निर्णयों पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि परमानेंट डिपॉजिट फैसिल‍िटी रेट 6.25% पर बना हुआ है और मार्जिनल परमानेंट फैसिल‍िटी रेट और बैंक रेट 6.75% पर बना हुआ है. शक्तिकांत दास ने बताया कि भारत का फॉरेक्‍स रिजर्व ऑल टाइम हाई लेवल तम पहुंच चुका है. 29 मार्च तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645.6 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है.

महंगाई को लेकर क्‍या बोले गवर्नर

शक्तिकांत दास ने बताया कि कोर महंगाई रेट में थोड़ी कमी दिखाई दी है लेकिन ये आरबीआई के सेट टारगेट 4 प्रतिशत से अभी ऊपर है. इस टारगेट को नियंत्रित बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. खाद्य महंगाई रेट वित्त वर्ष 2025 के दूसरे क्वाटर में ये आरबीआई के सेट टारगेट 4 प्रतिशत के अंदर रहने और 3.8 प्रतिशत पर सेट रहने का अंदाजा है.

इसे भी जरूर पढ़े:

Anil Ambani Net Worth: भाई मुकेश भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, तो दिवालिया हुए अनिल अंबानी अब कितने अमीर है, मुंबई का घर महल की तरह

GOLD PRICE TODAY: क्या अभी गोल्ड खरीदना चाहिए, सोने के दाम आसमान तक, सभी कैरेट के दाम जाने

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment