Business Idea: गर्मी मे शुरु कर सकते है Ice Cube का बिजनेस, 1 लाख में होगा बिजनेस शुरु, हर दिन कमाओगे लाखों

ASIYA SHEKH
5 Min Read
Business Idea

Business Idea: गर्मी इस साल बहुत ज्यादा होने वाली है और यह सीजन आपके न्यू बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बेहतरीन है. क्या आप कम इन्वेस्ट कर तगडा मुनाफा हो उस बिजनेस के बारे मे सोच रहे हैं, तो फिर आप आइस क्यूब की फैक्ट्री (Ice Cube Factory) खोल तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं. गर्मी के इस सीजन में आइस क्यूब की डिमांड अपने पीक पर होती है. भारत के किसी भी कोने मे यह बिजनेस खूब चलता है. ऐसे में आप आइस क्यूब की फैक्ट्री खोलकर खूब कमा सकते हैं. इस बिजनेस मे केवल एक लाख रुपये खर्च कर इसकी शुरुआत कर सकते है और डिमांड को मद्देनज़र हुए इसमें लॉस होने के चान्सेस बेहद कम है.

शादी-पार्टियों से लेकर महंगे रेस्टोरेंट तक डिमांड

Ice Cube के डिमांड की बात की जाए तो बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हो, पब हों या फिर शादी-पार्टियों मे देखने को मिलती है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी, इसकी डिमांड भी उसी तरह से बढ़ती रहती है और इसका बिजनेस करने वाले बिजनेसमेन्स का प्रॉफिट भी उतनी ही तेजी से बढ़ता रहता है. ऐसे में गर्मी के इस सीजन में आप आइस क्यूब का कारोबार कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

खास बात ये है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप Ice Cube Factory शहर में ही लगाए. इस फैक्ट्री को आप गांव में भी शुरू कर सकते हैं. क्योंकि गांवों में भी इस सीजन आइस क्यूब की डिमांड बढ़ जाती है. इसलिए आइस क्यूब का बिजनेस बढ़ते हुए ही नजर आता हैं और आप आइस क्यूब को शहर में भी सप्लाई कर पाएंगे.

फैक्टरी खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत

आइस क्यूब को खोलने के लिए आपको अपने पास के प्रशासनिक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना पडता है. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए उसके बाद इस Ice Cube Factory मे आपको एक बड़ा फ्रीजर लेना पड़ेगा. फ्रीजर मे ही बर्फ को जमाया जाता है. आप बर्फ को कई प्रकार के डिजाइन में भी बना सकते हैं और कस्टमर्स का ध्यान अपनी और खींच सकते हैं. ये आपके प्रोडक्ट को मार्केट में अलग पहचान दिलाएगा और आपकी कमाई मे बढ़ा उछाल आ सकता है.

Business Idea
Business Idea: Image Source – Social Media

कितना खर्चा होगा फैक्ट्री शुरू करने के लिए?

Ice Cube का बिजनेस आप केवल एक लाख रुपये का इन्वेस्ट कर शुरु कर सकते हैं. इस इन्वेस्ट मे सबसे पहले आपको डीप फ्रीजर की जरूरत होगी, जिसका रेट 50,000 रुपये तक का हो सकता है. इसके अलावा आपको कुछ और अन्य उपकरणों की भी जरूरत पड़ेगी, जो इस फैक्ट्री में काम आएंगे. फिर जैसे-जैसे आपका बिजनेस फैलता जाए, जरूरत के हिसाब से मशीनों को खरीद सकते है. हालांकि, आइस क्यूब बनाने के इस बिजनेस को शुरु करने से पहले इसके बारे में थोड़ी जानकारी जरूर हासिल कर लें. साथ ही पास के मार्केट के बारे से भी इसके बारे मे बताए, जहां आप इसे आसानी से सेल कर पाएंगे.

हर महीने इतना कमाना पक्का

अगर आप एक लाख रुपये का निवेश कर आइस क्यूब के बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो आप हर महीने तकरीबन 35,000 रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं, शादियों मे डिमांड बढ़ने से आप 55,000 रुपये तक कमा पाएंगे. हालांकि, इतनी कमाई तभी होगी जब आप अपने प्रोडक्ट की सेल और डिमांड के हिसाब से होगी. आमतौर पर Ice Cube Packet को मार्केट में 15-20 रुपये में बेचा जाता हैं और गर्मी आते ही इसकी डिमांड बढ़ने पर कीमत 40-50 रुपये प्रति पैकेट तक बेचा जाता है.

आमतौर पर बर्फ को सेल करने के लिए कहीं भी घूमने की आवश्यकता नही होती. जहाँ भी आपकी फैक्ट्री होगी, उसके आसपास के लोग खुद खरीदने आएंगे. आप अपने बर्फ को आइसक्रिम शॉप, होटल्स, रेस्टोरेंट मे जमा करने वाले को बेच सकते हैं. हर बिजनेस के जैसा ही आपको अपनी फैक्ट्री का प्रमोशन खुद ही करना पड़ेगा, जिससे आपकी कमाई बढ़ सकती है. इसके अलावा आजकल ऑनलाइन भी इसको खरीदा जा रहा है, तो आप अपनी फैक्ट्री में बने Ice Cube को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बेच कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

इसे भी जरूर पढ़े:

Business idea: अगर आप भी घर बैठे लाखो रुपये कमाना चाहते है तो शुरु कर सकते है ये 4 बिजनेस, कभी कमी नही होगी पैसों की

GOLD PRICE NEWS: फिर पहुचे सोने के दाम आसमान तक, फिर भी खरीद सकते है आप सोना, जानें क्या है 10 ग्राम सोने का दाम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment