IND vs AFG: रोहित शर्मा टी20 में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने, साथ ही विराट कोहली और मॉर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

4U HINDI ME
5 Min Read
cricket news/IND vs AFG Rohit Sharma

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया. उन्होंने इंटरनेशनल टी20 में अपना पांचवां शतक लगाया. वह पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा। सूर्यकुमार और मैक्सवेल के नाम चार-चार शतक हैं। रोहित ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 69 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान हिटमैन Rohit Sharma ने 11 चौके और जैसा की आठ छक्के लगाए.

रोहित ने अपनी पारी के दौरान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कप्तान के तौर पर हिटमैन टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वह 54 मैचों में टीम के कप्तान रहे हैं। बतौर कप्तान उनके खाते में 1648 रन रहे. इस मामले में कोहली सबसे आगे रहे. वही अब रोहित शर्मा ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. बता दे की पहले Virat Kohli ने बतौर कप्तान भारत के लिए 1570 रन बनाए 50 मैचों में. इस दौरान इसका औसत 47.57 रहा है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं. ईन्होंने 37.06 की औसत से 72 मैचों में 1112 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा मॉर्गन का भी रिकॉर्ड तोडा

cricket news/IND vs AFG Rohit Sharma
————— IND vs AFG Rohit Sharma: Image Source – Social Media

रोहित शर्मा बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 86 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा ने 90 छक्के लगाए हैं. वही ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने 82 छक्के लगाए थे.

रोहित और रिंकू ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया

रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 190 रनों की नाबाद साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए टी20 में किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने मिलकर संजू सैमसन और दीपक हुडा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सैमसन और हुडा ने 2022 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 176 रन जोड़े थे.

रन खिलाडी खिलाफ साल जगह
190* रोहित शर्मा और रिंकू सिंह अफगानिस्तान 2024 बेंगलुरु
176 संजू सैमसन और दीपक हुडा आयरलैंड 2022 डबलिन
165 रोहित शर्मा और केएल राहुल श्रीलंका 2017 इंदौर
165 यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल वेस्ट इंडीज 2023 फ्लोरिडा

 

एक ओवर में बने 36 रन

करीम जनत के ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 36 रन बनाए. ये पारी का आखिरी ओवर था. यह तीसरी बार है जब किसी इंटरनेशनल टी20 ओवर में 36 रन बने हैं. इससे पहले 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के मैच में अकेले 36 रन बनाए थे. वहीं, 2021 में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने अकिला धनंजय के ओवर में 36 रन बनाए थे. संयोग से, युवराज और पोलार्ड दोनों ने एक ओवर में छह छक्के लगाए। रोहित और रिंकू ने पांच छक्के और एक चौका लगाया। इस दौरान एक रन बिना गेंद के और एक रन दौड़ते हुए मिला.

भारत के लिए सबसे अहम पारियां खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टी20 में भारत के लिए चौथी सबसे बड़ी पारी खेली. इस मामले पर शुबमन गिल अगुवाई कर रहे हैं. शुभमन ने 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन की पारी खेली थी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में नाबाद 123 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने 2022 में दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनके बाद रोहित शर्मा (नाबाद 121) जो अब चौथे स्थान पर है।

भारत ने तोड़ा अमेरिका का रिकॉर्ड

22 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट पर 212 रन बनाये. वह 25 रन या उससे कम पर चार विकेट गंवाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई. इस मामले में भारतीय टीम ने अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अमेरिका ने 2021 में फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ 16 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद छह विकेट पर 188 रन बनाये थे.

इसे भी जरुर पढ़े –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment