IND vs ENG: इंग्लैंड पर जीत के साथ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, अब इस मामले में धोनी हुए पीछे!

4U HINDI ME
3 Min Read
Rohit Sharma created history with victory over England

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ ही Rohit Sharma ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कर दिखाया जो अब तक किसी एशियाई कप्तान ने नहीं किया. इतना ही नहीं Rohit ने एक मामले में एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. विशाखापत्तनम टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को हरा दिया. भारत ने 106 रनों के बड़े अंतर से अपनी जीत लिखी। भारत की इस जीत के साथ ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में यह 7वीं जीत है, लेकिन इसका स्वाद पिछली 6 जीतों से अलग है। अब आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? ऐसा इसलिए क्योंकि इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने इतिहास रच दिया है. विशाखापत्तनम की जीत इतनी खास है कि इसकी बदौलत रोहित ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है.

रोहित ने रचा इतिहास, धोनी को छोड़ा पीछे

सबसे पहले बात करते हैं रोहित शर्मा द्वारा रचित कहानी की. जब Rohit Sharma ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास. दरअसल, Rohit Sharma अपने बेसबॉल के दौर में इंग्लैंड को टेस्ट मैच में हराने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। जिसमे अब एमएस धोनी भी रह गए पीछे रोहित अब भारतीय टीम का हिस्सा और धोनी से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कैप जीत चुके हैं। धोनी भारतीय टीम के साथ 295 मैच जीतने में जुड़े रहे। विजाग में इंग्लैंड के खिलाफ जीता गया मैच रोहित का 296वां मैच था। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जो अब तक 313 मैचों में भारतीय टीम के साथ रह चुके हैं।

कप्तान के तौर पर रोहित हैं हिट

बतौर टेस्ट कप्तान Rohit Sharma के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 54 फीसदी मैच जीते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उनका जीत प्रतिशत 50 है। कप्तान के तौर पर Rohit Sharma भारत की जीत की पटकथा लिख ​​रहे हैं। लेकिन आखिरी पारी में बल्लेबाज के तौर पर उनकी असफलता भारतीय टीम के लिए चिंताजनक है. पिछली 8 टेस्ट पारियों में रोहित ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. भारत ने निश्चित तौर पर सीरीज बराबर कर ली है. लेकिन अगर उन्हें ये सीरीज जीतनी है तो Rohit Sharma को फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है.

Rohit Sharma created history with victory over England
————— Rohit Sharma created history with victory over England: Source – सोशल Media

आपको बता दें कि भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया है. इससे पहले इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीता था. टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में होगा.

ALSO READ – IND vs ENG: आखिरकार ये 3 टेस्ट से भी बाहर हुए Mohammed Siraj, 21 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी ने ली उनकी जगह

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment