T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 10 खिलाड़ियों के नाम फाइनल! अफगानिस्तान को हराने के बाद रोहित शर्मा ने किया खुलासा

4U HINDI ME
4 Min Read
Ind Vs Eng Test Rohit Sharma: Source - Social Media

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम कैसी होगी ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन कप्तान Rohit Sharma ने यह संकेत जरूर दिया है कि आईसीसी (ICC) के उस टूर्नामेंट के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन होगा उनमें से 8-10 खिलाड़ियों के नाम उनके दिमाग में पहले से ही हैं.

अफगानिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने T20 World Cup में भी अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले आईसीसी टी20 टूर्नामेंट को लेकर कुछ बातें कही हैं. जिनमें से एक भारतीय टीम के चयन से जुड़ा है. सवाल ये है कि क्या 2024 T20 World Cup के लिए कुछ खिलाड़ियों के नाम पहले ही तय हो चुके हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि ऐसा लग रहा है कि भारतीय कप्तान ने इसी बात का इशारा किया है.

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024
————– T20 World Cup 2024: Image Source – Social Media

T20 World Cup 2024 का आयोजन 1 से 29 जून तक किया जाएगा. इस बार आईसीसी की इस जंग में 20 टीमें अपना दमखम दिखाने आ रही हैं. और इनमें भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है. किसी भी टूर्नामेंट में उतरने से पहले तैयारी की सबसे पहली शुरुआत टीम चयन से होती है। तो क्या रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ी चुन लिए हैं? बेंगलुरू में अफगानिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान ने इस संबंध में बयान दिया है.

रोहित शर्मा के दिमाग में 8 से 10 खिलाड़ियों के नाम

रोहित ने पहले कहा कि वह दोबारा विश्व कप जीतने की कोशिश करेंगे. लेकिन ये सिर्फ कहने से नहीं होता. इसके लिए क्या तैयारी है, इस पर रोहित ने रोशनी डालने की कोशिश की है. जियो सिनेमा से बात करते हुए रोहित ने कहा कि हमें अभी उन 15 खिलाड़ियों को फाइनल करना बाकी है जिन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुना जाएगा. लेकिन मेरे दिमाग में 8-10 खिलाड़ियों के नाम हैं जो उस टीम में नजर आ सकते हैं.

Team चुनते समय वेस्टइंडीज में कंडीशन का ख्याल

टीम कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित शर्मा ने बयान दिया कि वह हालात को देखकर फैसला लेंगे. उनके मुताबिक, वेस्टइंडीज में हालात थोड़े धीमे हैं, इसलिए हम इसी को ध्यान में रखकर अपनी टीम चुनेंगे।

T20 World Cup 2024: Image Source - Social Media
———— T20 World Cup 2024: Image Source – Social Media

रोहित शर्मा दो चीजों को लेकर स्पष्ट हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बातों से तो दो-तीन बातें जरुर समझ आईं. सबसे पहले उनके दिमाग में करीब 10 खिलाड़ियों के नाम आते हैं. इसका मतलब है कि जो लड़ाई लड़ी जानी है वह 5 खिलाड़ियों के बीच है। दूसरे, भारतीय चयनकर्ता टीम का चयन करते समय वेस्टइंडीज की परिस्थितियों का अच्छी तरह से ध्यान रखेंगे। और वह उनके खिलाफ टीम का चयन करेंगे.

इसे भी जरुर पढ़े –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment