Virat Kohli जरूर मिस करेंगे IPL 2024, अचानक RCB छोड़ इस टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ गेंदबाज

4U HINDI ME
3 Min Read
cricket/Virat Kohli will definitely miss IPL 2024

Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल (IPL) के पहले सीजन यानी 2008 से ही RCB के साथ जुड़े हुए हैं. Kohli का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बावजूद RCB पिछले 16 सीजन में एक बार भी IPL का खिताब जीतने में नाकाम रही है. इसलिए टीम और खुद Virat Kohli को उम्मीद है कि वो किसी भी तरह IPL 2024 का खिताब जीत लेंगे, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही RCB TEAM को बड़ा झटका लगा है. Virat Kohli जरूर मिस करेंगे IPL 2024, क्यू की अचानक RCB छोड़ इस टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ गेंदबाज.

इस खिलाड़ी ने छोड़ी RCB

IPL 2024 से पहले Virat Kohli के एक भरोसेमंद खिलाड़ी ने RCB छोड़ दी. और अब यह एक बड़ा झटका TEAM RCB के लिए माना जा रहा है. दरअसल, आईपीएल सीजन 17 से पहले हुई नीलामी से पहले RCB ने Shahbaz Ahmed को हैदराबाद के साथ ट्रेड कर लिया। RCB ने Shahbaz के बदले SRH से Mayank Dagar को टीम में शामिल किया है। Shahbaz द्वारा लिया गया यह फैसला टीम के लिए महंगा साबित हो सकता है.

cricket/Virat Kohli will definitely miss IPL 2024
————– Virat Kohli will definitely miss IPL 2024: Source – Social Media 

RCB में करियर की शुरुआत

Shahbaz Ahmed ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत 2020 में Virat Kohli की कप्तानी में RCB के साथ की थी। और जैसा की वह 4 साल तक टीम में रहे. इस दौरान टीम ने उन्हें अपनी क्षमता दिखाने के भरपूर मौके दिए, लेकिन अब आने वाले सीजन में यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जर्सी में नजर आएगा.

करियर दौड़ पर एक नजर

29 साल के Shahbaz Ahmed ने 2020 से 2023 तक RCB के लिए 39 मैच खेले. ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 321 रन बनाए और 14 विकेट लिए. 2020 में बेंगलुरु ने इसे 20 लाख में खरीदा था. 2022 और 2023 में उनकी सैलरी 2.40 करोड़ रुपये थी. हैदराबाद (SRH) ने इसी कीमत पर बातचीत की है।

ALSO READ- अब से Ishan Kishan की भी उलटी गिनती शुरू T20 World Cup-2024 से हुए बाहर, इस बड़ी वजह से नहीं मिलेगा अब मौका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment