Metro Information: अगर रोजाना करते हो मेट्रो में सफर तो अवश्य ध्यान रखे इन बातों का

ASIYA SHEKH
4 Min Read
Metro Information

Metro Information: आज भारत के अलग-अलग राज्यों में मेट्रो चल रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि मेट्रो ने यात्रा को बहुत आसान बनाया है। यही कारण है कि कुछ लोग तो मेट्रो में डैली ट्रैवल करते हैं। मेट्रो से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। अगर आप भी मेट्रो में रोजाना ट्रैवल करते हैं तो आपको यह बातें जरूर पता होनी चाहिए।

संडे को मिलती है किराए में छूट

बहुत कम यात्री जानते हैं कि मेट्रो में संडे को यात्रा करने पर टोकन पर कुछ प्रतिशत छूट मिलती है। और तो और अगर आप स्मार्ट कार्ड से भी भूगतान कर रहे हैं तो भी आपको छूट मिलेगी। ऐसे में अगर आप पूरे परिवार के साथ मेट्रो से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो संडे आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

कैसा सामान नहीं ले जा सकते आप?

मेट्रो में चाकू जैसे धारदार सामान को ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर चेकिंग के दौरान ऐसा कुछ भी आपके बैग में नजर आएगा तो अधिकारी आपके सामान को अपने पास रख लेगा, जिसे आप बाद मे जाकर मेट्रो स्टेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

जरूरतमंदों को मिलती है मदद

यदि आप मेट्रो में खुद अपने पैरों पर चलकर यात्रा करने में योग्य नहीं है तो मेट्रो अधिकारी खुद आपकी मदद करेगा। हालांकि आपको इसकी सूचना पहले ही मेट्रो स्टेशन पर देनी होगी जिसके बाद एक अधिकारी आपको मेट्रो में बिठाकर आएगा और एक अधिकारी उतरते समय आपको लेने के लिए भी पहुंच जाएगा।

खाने से लेकर शॉपिंग तक का उठाएं आनंद

मेट्रो के कई सारे स्टेशन पर आपको शॉपिंग मॉल, फूड कोर्ट, जैसी कई सुविधाएं मिल जाएंगी जहां आप घूमने का प्लान भी बना सकते हैं।

Metro Information
Metro Information: Image Source – Social Media

 

पर्सनल बुकिंग भी कर सकते हैं आप

विदेशी यात्री, पर्यटक, निजी या सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ-साथ विकलांग बच्चों के लिए स्कूल चलाने वाले एनजीओ 30,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच कोच बुक कर सकते हैं मेट्रो टूर के लिए, मगर शर्त है की उनके पास 45 से 150 लोगों का समूह होना चाहिए।

सेलिब्रेशन ऑन व्हील

किसी भी तरह का सेलिब्रेशन आप मेट्रो में कर सकते हैं। नोएडा मेट्रो द्वार ये सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कि गई है। शादी की सालगिरह, प्री वेडिंग शूट या जन्मदिन जैसा खास दिन मनाने के लिए कोई भी व्यक्ति सेलिब्रेशन ऑन व्हील अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा मेट्रो कोच बुक कर सकता है। नोएडा मेट्रो में बिना सजावट वाले कोच में 1 घंटा सेलिब्रेशन करने का किराया 8000 है।

इसे भी जरूर पढ़ें;

Bharat Ki Sabse Lambi Train Route: भारत की सबसे लंबी दूरी तय करनी वाली ट्रेन “Vivek Express” जो नौ राज्यों से होते हुए 4,234 किमी की दूरी तय करती है

Delhi वासियों हो जाइये सावधान क्यू की Delhi में अब से ऐसे गाडियों को चलाने पर होगा 20,000 रुपए का जुर्माना, Delhi Car Ban Update BS3 Petrol & BS4 Diesel

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment