Electric Bill Reducer: बिजली का बिल आएगा लेकिन बहुत कम, ये स्मार्ट प्लग खर्चा कर देगा आधा

4U HINDI ME
5 Min Read
Electric Bill Reducer

Electric Bill Reducer: आजकल सभी के घर मे एक से एक Electronic वस्तुए होती है, परंतु इन वस्तुओ को खरीदना आसान है लेकिन इनका बिल सर चकराने वाला होता है। अगर आप भी अपने इस बिजली के बिल से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हो या गर्मियों के आने से पहले ही चिंतित हो रहे हो तो ये Smart Plug आपके लिए ही है। इस Smart Plug की वजह से आपके बिजली के बिल का खर्च बहुत kam हो जाएगा। और इसे खरीदने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है, इसे आप ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं। 

 Smart Plug की जरूरत

आप सभी को पता है की सर्दियों के वजह से सभी के घरों में गीजर, हीटर, इलेक्ट्रिक कैटल जैसे गैजेट्स का उपयोग तेजी से हो रहा है। ऐसे में बिजली का बिल भी धड़ल्ले से आ रहा है। आने वाले इस बिल को देखकर लोगों के जेब तथा उनके वेतन का एक बड़ा हिस्सा बिल भरने मे चला जाता हैं। लेकिन अब आपके साथ ऐसा कभी नहीं होगा, ये Smart Plug आपके लिए सर्वोच्च डिवाइस साबित हो सकता है। जब भी आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपका बिजली का बिल खुद ही कम हो जाएगा। जिसके बाद आप अपने खर्चे का बड़ा हिस्सा बचा सकते है। ये Smart Plug आपको ऑनलाइन E-Commerce प्लेटफॉर्म पर काफी कम दाम में मिल रहा है, जिसे आप Amazon से खरीद सकते है। 

Smart Plug QUBO 10A Wifi + BT 

इस Smart Plug में आपको ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी भी मिलती है। जिसके जरिए आप इसके App को इंस्टॉल कर के अपने घर के ज्यादातर डिवाइसों को कंट्रोल भी कर सकते हैं। सभी डिवाइसों को कंट्रोल करने के लिए आपको बस App में Smart Plug को कनेक्ट करना है। इसके बाद पानी भरने, लैपटॉप चार्ज और मोबाइल चार्ज होने के बाद अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है। इस डिवाइस से आप TV, Air Purifiers, Mobile और Laptop Chargers आदि को आसानी से अपने कंट्रोल मे कर सकते हैं। इस डिवाइस मे आप जितना भी समय सेट करेंगे उस समय के हिसाब से खुद ही चालू-बंद हो सकता है। इसमें आपको बिना इस डिवाइस के पास गए भी पूरे कंट्रोल का फायदा भी मिलता है, Amazon Alexa और Google Assistant के उपयोग से भी आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं.

Electric Bill Reducer
Electric Bill Reducer: Image source – Social Media

बिजली का बिल कैसे बचेगा

हम अक्सर वॉटर पंप, AC, गीजर आयरन, चार्जर, इलेक्ट्रिक कैटल, टीवी और लैंप्स आदि चीजो का बटन ऑन करके भूल जाते हैं। इस Smart Plug की मदद से आप इन्हें अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे आप App के जरिए बहुत सी बिजली की बचत कर सकते हैं। आपको बस इस Smart Plug को लगाकर वॉटर पंप का स्विच उसमे लगाना है, और App पर समय सेट कर देना है। जैसा की आपको लिए रोज सुबह 7 बजे वॉटर पंप चल जाना चाहिए फिर 20 मिनट बाद अपने आप बंद हो जाना चाहिए। इससे आपका समय के साथ-साथ बिजली की भी धड़ल्ले से बचत होगी। इसी तरह आप हर Electronic डिवाइसों को कनेक्ट कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। 

कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस दिखने मे तो एक समान्य प्लग की तरह नजर आता परंतु यह आपके पैसे तथा बिजली दोनों की बहुत ज्यादा बचत करेंगा। वैसे तो इस डिवाइस की ओरिजनल कीमत 1,990 रुपये है लेकिन आप इसे E-Commerce प्लेटफॉर्म Amazon से 62 फीसदी डिस्काउंट के साथ केवल तो केवल 759 रुपये में ही खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो QUBO कंपनी की ऑफिशियल वेबासाइट पर जाकर भी इसे खरीद सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें:

Kaveri Engine: भारत के कावेरी इंजन का मुख्य लक्ष्य उड़ान भरना है, साथ ही तकनीकी विमानों के मार्ग को प्रशस्त करना

Asus Chromebook CM14: 15 घंटे चलने वाला Laptop वो भी बस 26,990, जाने क्या होगी खासियत

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment