69th Filmfare Awards: शाहरुख की ‘जवान’ को मिला बेस्ट एक्शन फिल्म तो ‘सैम बहादूर’ ने भी जीते सबसे ज़्यादा अवॉर्ड, जानिए विनर्स की पूरी लिस्ट

ASIYA SHEKH
4 Min Read
69th Filmfare Awards

69th Filmfare Awards: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 का आगाज 27 जनवरी से हो चुका है. फंक्शन से आई विनर्स की लिस्ट भी सामने है. चलिए जानते हैं किस फिल्म को कौन सी कैटेगरी में रखा गया है?. इस बार इस फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन गुजरात के गांधी नगर में किया गया है. शनिवार को शुरू हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड के विनर्स के नामों का ऐलान भी कर दिया है. वहीं, कुछ विनर्स का नाम आज रविवार को होने वाला है.

शाहरुख खान की ‘जवान’ बनी बेस्ट एक्शन

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर खूब रेकॉर्ड्स तोड़े. दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई. जवान को इस साल के फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्शन मूवी का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट VFX भी अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, पिछले साल ही रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर में अवार्ड मिला है. इसके अलावा एनिमल को बेस्ट साउंड डिजाइन की कैटेगरी का भी अवॉर्ड जीता है|

69th Filmfare Awards
         69th Filmfare Awards: Image Source – Social Media

सैम बहादुर के नाम सबसे अधिक अवार्ड

विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने फिल्मफेयर में सबसे अधिक फिल्मफेर अवॉर्ड्स जीते. इस फिल्म को सबसे पहले बेस्ट Costume की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला तो वहीं, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है.

बाकी और भी फिल्मों को मिला फिल्मफेयर अवार्ड

बाकी दूसरे फिल्मों की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी को तो इस फिल्म के गाने What Jhumka की बेस्ट कॉरियोग्राफी के लिए गणेश आचार्य ने अवार्ड जीता. इसके अलावा विक्रांत मस्से की फिल्म 12वीं फेल ने भी फिल्मफेयर में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. 12th Fail फिल्म को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है. वहीं, अभी और अवॉर्ड विनर्स के नाम की घोषणा होना बाकी है.

रेड कारपेट पर दिखा सेलेब्रिटीस का जलवा

आपको बता दें कि, 69th Filmfare Award में हर साल की तरह इस साल भी सेलेब्रिटीस का मेला लगा. शनिवार को फिल्मफेयर के रेड कारपेट पर स्टार्स ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया. इस दौरान करण जौहर, जाह्नवी कपूर, नुसरत भरुचा, करिश्मा तन्ना और गणेश आचार्या समेत कई स्टार्स नजर आए. सभी स्टार्स ने अपने लुक से सभी को प्रभावित किया . शनिवार को हुए फिल्मफेयर को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने शो की होस्टिंग की. अब आज की विनर्स लिस्ट में देखा जाना है कि और किस स्टार को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलता है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment