Amar Singh Chamkila History: आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला जिनकी 27 की उम्र में ही हत्या हुए थी, इनकी बायोपिक दिलजीत दोसांझ ला रहे हैं

ASIYA SHEKH
4 Min Read
Amar Singh Chamkila History

Amar Singh Chamkila History: पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के ऑरिजिनल रॉकस्टार माने जाने वाले ‘अमर सिंह चमकीला’ की पुरी कहानी हमे जल्द देखने मिलेगी. इम्तियाज अली उनकी बायोपिक लेकर आ रहे हैं, इस फिल्म मे चमकीला के किरदार में दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे. वहीं परिणीति चोपड़ा इस फिल्म मे उनकी पत्नी का रोल निभाती नजर आएगी.

अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है, इस ट्रेलर मे दिखाई दे रहा है कि कैसे अमर सिंह चमकीला ने कम उम्र में ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया और फिर 27 की उम्र में ही उनकी हत्या की गई. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला?

अमर सिंह चमकीला कौन थे?

अमर सिंह चमकीला का जन्म 21 जुलाई 1960 को पंजाब के डुगरी ज़िल्ले में हुआ था. बचपन से ही उन्हें संगीत से काफी लगाव था. उन्हे इलेक्ट्रीशियन बनना था लेकिन पैसे ना होने के चलते वे कपड़े की मिल में नौकरी करते थे. काम करने के दौरान ही अमर सिंह गाने भी लिखते थे.

20 की उम्र में किस्मत चमकी थी

18 साल की उम्र से ही वो सिंगर सुरिंदर शिंदा के लिए गाने लिखना स्टार्ट किया था. फिर धीरे-धीरे उन्होंने सिंगिंग भी शुरू की. अच्छी सिंगिंग की वजह से अमर सिंह के गानों ने पूरे पंजाब में धूम मचा रखी थी. मात्र 20 साल की उम्र में अमर ने वो मुकाम हासिल किया था, जो मुकाम तक पहोचने के लिए लोगों की उम्र निकल जाती है.

Amar Singh Chamkila History
                    Amar Singh Chamkila History: Image Source – Social Media

बता दें कि अमर सिंह फोक गायक थे. उन्होंने पंजाब में कई हिट गाने दिए, उनके गानो को आज भी पंजाब में बहुत पसंद किया जाता है. उनके गानों ने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बनाया था.

27 साल की उम्र में उनकी हत्या की गई

सब अच्छा ही चल रहा था कि एक दिन पंजाब के इस रॉकस्टार की गोलियों से हत्या की गई. 8 मार्च 1988 के दिन हमलावरों ने चमकीला की दिन दहाड़े हत्या की.

35 सालों से हत्यारों का पता नहीं चला

अमर सिंह हैपीली अपनी वाइफ के साथ पंजाब के मेहसमपुर में परफॉर्मेंस करने के लिए अपनी गाड़ी से चल दिए थे. लेकिन रास्ते में ही हमलावारों ने गोलियों से उनकी हत्या कर दी. अमर सिंह ने जैसे ही अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला, तो अचानक बाइक पर आए हमलावारों ने उनपर कई राउंड फायरिंग करना शुरु कर दिया. इस फायरिंग मे उनकी वाइफ और उनके बैंड के दो व्यक्तियों को जान से मार दिया. उनकी हत्या हुए 35 साल बीत चुके हैं, पर आज तक हत्यारों के बारे मे पता नहीं चला.

इसे भी जरूर पढ़े:

Sidhu Moosewala Net Worth: सिद्धू मूसेवाला के पास थी करोड़ो की दौलत, अब छोटा भाई राज करेगा पूरी प्रॉपर्टी पर!

Urvashi And Rishabh: क्या ऋषभऔर उर्वशी की होगी शादी? क्या दोनो रिलेशनशिप मे है, शुभमन गिल ने बताया इस बारे मे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment