Deadpool & Wolverine Teaser: मार्वल को बचाने आया उसका भगवान, डेडपूल और वुल्वरीन केएस टीजर हुआ लॉंच

ASIYA SHEKH
6 Min Read
Deadpool & Wolverine Teaser

Deadpool & Wolverine Teaser: अवेंजर्स: एंड गेम’ में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की सिरीज़ जब से खत्म हुई है, उसके बाद की जितनी भी फिल्में आई वो पक्के मार्वल फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आ पा रही है. बीच-बीच में कुछ फिल्मों जैसे ‘ब्लैक पैंथर 2’ और ‘शांगची’ जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो MCU अब काफी भटकता हुआ नजर आ रहा है. कैप्टन अमेरिका, आयरनमैन जैसे हीरोज MCU मे रेह चुके हैं. ब्लैक पैंथर भी बदल चुका है और हल्क अब आध्यात्म के गले लगकर ठंडा पड़ चुका है. थॉर क्या कर रहा है ये वो खुद भी नहीं जानता. ऐसे में फैन्स के फेवरेट सुपरहीरो यूनिवर्स में डेडपूल वो बड़ा सुपेरहीरो बन सकता है जो मार्वेल को वापस जिंदा कर दे।

इनका ‘मल्टीवर्स सिरीज़’ बहुत उलझती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन अब उस फिल्म का टीजर आ चुका है जो मार्वल को वापस पटरी पर ला सकता है. और इस ट्रेलर में जब फैन्स का फेवरेट सुपरहीरो डेडपूल यह बात बोलता है कि वो ‘मार्वल का जीसस’ या ‘मार्वल का भगवान’ है, तोयह बात काफी हद तक सही भी लगती है. डेडपूल और वुल्वरीन’ का टीजर लॉंच हो चुका है और इसमें वो सब कुछ देखने को मिल रहा है जो एक टिपिकल मार्वल फिल्म में देखना हमको पसंद आता है. रायन रेनोल्ड्स अपने लाल सूट, धारदार तलवारें और बेहतरीन एक्शन के साथ वापस आए है और ऑडियंस का दिमाग को घूमा देने के लिए अपने एक खास दोस्त को भी साथ लाए हैं.

डेडपूल फंसा टाइमलाइन मे

मल्टीवर्स यूनिवर्स में, नई टाइमलाइन्स के पंगे अपने चरम सीमा पर हैं. जनता के फेवरेट केरेक्टर लोकी ने जो मल्टीवर्स के यूनिवर्स मे मामला गड़बड़ कर दिया है, वो अब पूरे MCU को उलझा रहा है. ‘डेडपूल 2‘ के लास्ट में हमको देखने मिला था कि डेडपूल को टाइमलाइन्स में ट्रेवल करने वाली एक डिवाइस उसके हाथों लग जाती है और अब वो इस यूनिवर्स के किसी भी कोने में जा सकता है.

ये बात दिखाई देती है कि डेडपूल अब टाइमलाइन्स में अपनी मर्जी से कहीं भी आना जाना कर रहा है और सबकुछ गड़बड़ कर रहा है. एक स्टेज पर TVA की तरफ से डेडपूल को उनके लिए काम करने का ऑफर मिलता नजर आता है इस टीजर मे. ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ के ट्रेलर में TVA का ऑफिसर डेडपूल को शायद ये ऑफर दे रहा है कि वो टाइमलाइन में ट्रेवल करता रहे और सारे सुपरहीरोज की मदद करे, औरये बात तो हम सबको पता है की ये काम इतना भी आसान नहीं है।

Deadpool & Wolverine Teaser
                  Deadpool & Wolverine Teaser: Image source – Social Media

डेडपूल पुराने अंदाज मे

डेडपूल अपने ट्रेडमार्क मस्तीभरे अंदाज में डायलॉग्स बोलता, मसखरी करता, भयानक एक्शन करता और जबर्दस्त स्टंट्स करता नजर आ रहा है. ”डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का ट्रेलर ऑरिजिनल इंग्लिश वर्जन के साथ-साथ हिंदी में भी लॉंच किया गया है. दूसरे पार्ट में रणवीर सिंह ने डेडपूल के लिए डबिंग की थी, पर अब फिर से पहली फिल्म में हिंदी डब करने वाले संकेत म्हात्रे डेडपूल के लिए डबिंग करेंगे, जो फैन्स को बहुत एकसाइटेड करता है. टीजर के एंड में वुल्वरीन की एंट्री सिर्फ परछाई में देखने मिलती है जिसके वापस आने का इंतजार फैन्स बहुत देर से कर रहे हैं ।

मार्वल को बचाएगा डेडपूल

कैप्टन अमेरिका, आयरनमैन जैसे हीरोज MCU मे रह चुके हैं. ब्लैक पैंथर भी बदल चुका है और हल्क अब आध्यात्म के गले लगकर ठंडा पड़ चुका है. थॉर क्या कर रहा है ये वो खुद भी नहीं जानता. ऐसे में फैन्स के फेवरेट सुपरहीरो यूनिवर्स में डेडपूल वो बड़ा सुपेरहीरो बन सकता है जो मार्वेल को वापस जिंदा कर दे. खासकर, भारत में डेडपूल की जिस तरह की फेन फॉलोइंग है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अगर ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ फिल्म अच्छी निकली तो ये फिर से मार्वल को वापस जिंदा कर देगी.

डेडपूल एंड वुल्वरीन’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले फिल्म से कई इंटरेस्टिंग प्रोमोज आने की आशा है और शायद दूसरे टीजर में वुल्वरीन की परछाईं नहीं वो खुद सामाने निकलकर आ जाए. इसके बाद तो सिनेमाघरों में जनता की भीड़ उमड़ना तय हो जाएगा!

इसे भी जरूर पढे:

TBMAUJ Collection: जानें कैसा रहा शाहिद की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अमेरिकी पोर्न स्टार Johnny Sins का पहला भारतीय सेक्स समस्या प्रचार साथ दिखे Ranveer Singh

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment