Elvish Yadav And Maxtern Fight: एल्विश यादव ने पहले पिटा फिर दी जान से मारने की धमकी, वीडियो हो रहा है वायरल

ASIYA SHEKH
5 Min Read
Elvish Yadav And Maxtern Fight

Elvish Yadav And Maxtern Fight: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव पर गुरुग्राम के थाने मे एफआईआर दर्ज हुई है. यह कानूनी कार्यवाही एल्विश के वायरल वीडियो पर है, जिसमें वह सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के एक यूट्यूबर को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी की कई धारा लगाई गई हैं, जिसमे 147, 149, 323, 506 के तहत करवाई करने की मांग की है.

मैक्सटर्न ने लगाए बड़े इल्जाम

मैक्सटर्न दिल्ली के मुकंदपुर इलाके मे रहते हैं. एफआईआर में उन्होंने बताया है कि एल्विश यादव ने उन्हे पहले मारा उसके जान से मारने की धमकी भी दी है. ऐसे में सागर ठाकुर का कहाना हैं कि एल्विश जल्द से जल्द सलाखों के पीछे चले जाए.

मैक्सटर्न एक यूट्यूबर हैं, जो गेमिंग वीडियो बनाते हैं. उन्होंने कंटेंट क्रिएटिंग की शुरुआत साल 2017 की थी हैं और अब उनके यूट्यूब पर 1.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स उनके चैनल पर बने हुए हैं. मैक्सटर्न ने बताया कि वो 2021 से एल्विश यादव को जानते हैं. हाल ही के महीनों में एल्विश ने नफरत और प्रोपैगेंडा फैलाने की कोशिश की है, जो उन्हें अच्छा नहीं लगा.

सागर ठाकुर उर्फ़ मैक्सटर्न के मुताबिक, उन्हें एल्विश यादव की ने मिलने के लिए पूछा था. तभी उन्हे लगा कि एल्विश उनसे बात करना चाहेंगे, लेकिन जब एल्विश यादव स्टोर के अंदर गए तो वो अकेले नही थे बल्कि उनके साथ 8 से 10 गुंडे भी थे, और सबने शराब पी हुई थी. सभी लोगो ने उन्हे मारा और गाली गलौच भी की.

सागर ने एल्विश यादव पर इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने अपने बयान मे कहा है कि एल्विश यादव ने उनकी रीढ़ की हड्डी पर मारा और उसे तोड़ने की भी कोशिश की ताकि वो दिव्यांग बन जाएं. एल्विश सभी लोगो के साथ 8 मार्च को रात साढ़े 12 बजे स्टोर मे आए थे. सागर को मिलने के पहले एल्विश यादव ने धमकी भी दी कि वो उन्हें जान से मार देंगे.

सागर का कहना ये भी है कि वो होश मे रहने की हालत नही थे. उन्होंने पुलिस मे एफआईआर दर्ज कर दी है. और मांग की है कि एल्विश यादव की इस हरकत पर उन्हे आईपीसी के सेक्शन 308, 307 के तहत मानव हत्या पर कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाए. सागर ने पुलिस से ये भी मांग कि है कि उनका मेडिकल टेस्ट भी होना चाहिए.

वायरल हो रहा वीडियो

मैक्सटर्न नाम के यूटूबर को एल्विश यादव ने मारा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एल्विश 8 से 10 लोगों के साथ स्टोर में घुसकर मैक्सटर्न को मारते हुए देखा जा सकता है. इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब मैक्सटर्न ने एल्विश और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को लेकर वीडियो मे कुछ कहा था.

क्या है पुरी बात?

एल्विश यादव सोशल मीडिया पर चाचाओ मे बने हुए हैं. वो लगातार ट्रोल हो रहे है. हाल ही में एल्विश यादव सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते दिखाई दिए थे. जिसमे मुनव्वर फारूकी भी शामिल थे. एल्विश और मुनव्वर फारूकी का क्रिकेट मैच के समय गले मिलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसके बाद एल्विश ट्रोलर्स के निशान पर आ गए.

मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव की फोटो उनके कुछ फेन्स और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई. पीड़ित मैक्सटर्न ने भी एल्विश और मुनव्वर का फोटो ट्वीट किया था. उनके इस ट्वीट पर एल्विश यादव ने कहा, ‘तू दिल्ली में ही रहता है, याद तो है ना तुझे.’

फिर सागर और एल्विश के बीच सोशल मीडिया पर खूब उलटी सीधी बातें होने लगी. फिर व्हाट्सएप पर भी गर्मा-गर्मी हुई और फिर दोनों ने मिलकर मामला सुल्झाना चाहा. दोनों की मुलाकात गुरुग्राम के एक मॉल में हुई, जहां सागर को एल्विश यादव और उनके 8, 10 लोग मारते हुए नजर आए.

https://twitter.com/RealMaxtern/status/1766165333877117260

इसे भी जरूर पढ़े:

Elvish Yadav Controversy: एक शख्स को Elvish Yadav ने रेस्टोरेन्ट मे मारा ज़ोर का तमाचा, पुलिस देखती रही- वीडियो हुआ वायरल

मुनव्वर फारुकी Gf Ayesha Khan Video Viral: साड़ी शूट वाली आयशा खान के हॉट वीडियो ने बनाया हर किसी को दीवाना, देखें वीडियो!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment