Fighter Worldwide Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर छा रही है ऋतिक रोशन की फाइटर , फाइटर ने पहले दिन की करोड़ो की बारिश

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Fighter Worldwide Box Office Collection

Fighter Worldwide Box Office Collection: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर ने करोड़ो की बारिश की । ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर से बड़े पर्दे पर आ गई है. क्रिटिक से लेकर दर्शक तक फिल्म की बहुत तारीफ भी हो रही हैं. फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है. फाइटर को एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था. अब तो ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है. जिसमें फाइटर को बढ़िया शुरुआत मिल गई है. हालांकि 2023 की कई बड़ी बड़ी फिल्मों के सामने फाइटर की ओपनिंग छोटी रही.

Fighter Worldwide Box Office Collection
          Fighter Worldwide Box Office Collection: Image Source – Social Media

सूत्रों के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने अपने पहले दिन Worldwide 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर ली है. यह फिलहाल अनुमानित आंकड़े हो सकते हैं, जिसमें आगे चलकर बदलाव भी देखा जा सकता हैं. वैसे देखा जाए तो फाइटर की ओपनिंग ऋतिक रोशन की पिछली धमाकेदार एक्शन फिल्म वॉर और बैंग बैंग से छोटी है. वॉर फिल्म ने अपने पहले ही दिन 53 करोड़ की ओपनिंग की थी. और वहीं बैंग बैंग ने अपने पहले दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फाइटर से पहले सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान की पठान का निर्देशन किया था, शाहरुख खान की पठान पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में फिल्म फाइटर के टिकटों के प्राइस काफी ज़्यादा हैं. दिल्ली के PVR सेलेक्ट सिटी वॉक (Gold) में इस वक्त फाइटर की एक टिकट का प्राइस 2200 रुपये तक बेचा रहा है, जबकि PVR डायरेक्टर्स कट एंबियंस मॉल में शाम के शो की प्राइस 2400 रुपये तक हैं. गुरुग्राम में PVR डायरेक्टर्स कट एंबिएंस मॉल में टिकटों को 2300 रुपये से 2400 रुपये के बीच मे बेच रहे है. वहीं बात करें कोलकाता की तो वहीं INOX क्वेस्ट मॉल का सबसे महंगा टिकट 1780 रुपये तक का है, जबकि INOX साउथ सिटी अपना टिकट 1770 रुपये तक बेच रहा है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment