IE 100 Most Powerful Indians: शाहरुख खान ने मारी ऊंची छलांग, इस लिस्ट मे आलिया के साथ अमिताभ बच्चन भी शामिल है

ASIYA SHEKH
6 Min Read
IE 100 Most Powerful Indians

IE 100 Most Powerful Indians: नए साल मे लिस्ट हुई जारी और बॉलीवुड के कुछ नाम जो अपनी कला के माध्यम से अपनी पावर दिखा रहे हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बीग बी अमिताभ बच्चन, किंग खान शाहरुख खान, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जो IE 100- सबसे पावरफूल इंडियंस 2024 की लिस्ट में इन सितारो का नाम हैं। इस सूची में उन सब कलाकार के नाम शामिल हैं जिन्होंने साल 2023 मे बेहतरीन काम किया और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया या फिर ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरा। इस लिस्ट मे वो भी शामिल है जिन्होने सोश्ल मीडिया आइकॉन के रूप मे अच काम किया है ।

रैंक 27 – शाहरुख खान (पिछली रैंक 50)

58 साल के शाहरुख खान ने पांच साल बाद इस लिस्ट मे शामिल हुए है और पिछले साल तीन फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया। शाहरुख खान की इन तीन फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 2,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। एक्स (Twitter) पर 44 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इस सुपरस्टार ने ‘पठान’ के साथ वापसी की थी, कोविड के बाद और सोशल मीडिया पर चल रही निगेटिविटी के दरमियान हिंदी सिनेमा को सम्मान वापिस हासिल हुआ। पठान के बाद शाहरुख ने जवान फिल्म मे काम किया था जिसने हिन्दी सिनेमा के कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए, और जवान ने सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।

शाहरुख खान की तीसरी फिल डंकी थी, भले ही बॉक ऑफिस पर उतनी कामयाब नहीं रही जितनी बाकी दो थी, लेकिन फिर भी उनकी तीनों फिल्मों ने शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह बना दिया। इन फिल्मों के नाही प्रमोशन हुए और नाही मीडिया इंट्रैक्शन हुए, लेकिन फिर भी शाहरुख खान ने सिनेमाघरों तक बड़ी भीड़ खींच ली और पर्दे पर दिखा किंग खान फिर एक बार चमके।

रैंक 79 – आलिया भट्ट (पिछली रैंक 99)

आलिया भट्ट सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं है बल्कि वह एक प्रोड्यूसर और बिजनेस वूमन भी हैं। आलिया भट्ट के लिए पिछला साल बेहतरीन रहा है। जहां आलिया ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी शानदार हिट फिल्म दी तो वहीं इंटरनेशनल डेब्यू हार्ट ऑफ स्टोन स्पाई-थ्रिलर के साथ दुनिया भर मे खूब सुर्खियां भी बटोरीं। साल 2023 मे आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हे राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

आलिया भट्ट इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फोल्लोवर्स वाली एक इंडियन सेलिब्रिटी में से एक है, उन्होने ब्रांड में भी अपना जादू दिखाया, आलिया गुच्ची की ग्लोबल एम्बेसेडर भी है और मिलान के फैशन शो में भी हिस्सा लिया था। आलिया बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा की ओवनर भी हैं। आलिया भट्ट हमे आने वाले समय में जिगरा में भी दिखाई देने वाली हैं।

रैंक 97 – करण जौहर

करण जौहर ने डायरेक्टर के तौर पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ बेहतरीन वापसी की है। जौहर की इस फिल्म को लोगो ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कमाल कर पाई। डायरेक्टर, रायटर, प्रोड्यूसर, टैलेंट शो जज और चैट-शो होस्ट करने वाले करण जौहर ने धर्मा 2.0 के साथ सुर्ख़ियो मे बने हुए हैं। उनका धर्माटिक एंटरटेनमेंट सिर्फ ओटीटी कंटेंट के लिए बना हुआ है जबकि धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी नए टैलेंटेड कलाकार को मौका दे रही है। इन सबके अलावा, करण जौहर का फेमस शो-कॉफ़ी विथ करण सीजन 8 का भी आयोजन किया था।

धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्मे जैसे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाईजैक ड्रामा ‘योद्धा’, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की क्रिकेट पर बन रही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और आलिया भट्ट की जेल ब्रेक ड्रामा ‘जिगरा’ जैसी लॉंच करने वाला है। वहीं धर्माटिक एंटरटेनमेंट से ‘ऐ वतन मेरे वतन है’ जिसमें सारा अली खान मुख्य भूमिका मे नजर आनेवाली है।

रैंक 99 – अमिताभ बच्चन (पिछली रैंक 87)

अमिताभ बच्चन को ऐसे ही बॉलीवुड का शहंशाह नहीं कहा जाता है। 81 वर्ष के होने के बाद भी अमिताभ बच्चन इस लिस्ट से जुड़े हुए हैं। अमिताभ बच्चन अब तक 200 से अधिक फ़ीमे कर चुके है, हर पीढ़ी के लोग उन्हें पसंद करते हैं। केबीसी गेम शो के होस्ट भी है, अमिताभ बच्चन एक सोशल मीडिया आइकन भी है, उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, X पर 48.8M से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें, साल 2023 की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन की रिपोर्ट के अनुसार बच्चन की कुल ब्रांड वैल्यू 79 मिलियन डॉलर तक बताई गई है।

इसे भी जरूर पढे:

Shahrukh Khan की नई फिल्म ‘King’ पर बड़ा अपडेट, Suhana Khan के साथ शुरू हुईं गुपचुप तैयारियां!

Pankaj Udhas की प्रेम कहानी: जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तो एक एयर होस्टेस से हो गया था प्यार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment