Imtiaz Ali: जब वी मेट का बनाएंगे सीक्वल इम्तियाज अली, दो नए एक्टर्स को करेंगे कास्ट, जानें क्या कहा इम्तियाज अली ने

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Imtiaz Ali

Imtiaz Ali: ‘जब वी मेट’ बॉलीवुड की सबसे क्लासिक फिल्मों में शुमार है और आज तक यह फिल्म लोगों के दिलों में बसी है। ऐसे में फैंस शाहिद और करीना स्टारार के इस फिल्म के सीक्वल के बारे में जानना चाहते हैं। हाल ही में ‘जब वी मेट’ फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज इसके सीक्वल के बारे में बताया और यह भी बताया कि अगर वो इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे तो वो गीत और आदित्य का रोल किसे देंगे।

क्या बनेगा जब वी मेट का सीक्वल

इम्तियाज अली ने इसके बारे में बाताते हुए कहा, ‘मैं ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनाना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि यह पुरी तरह से संपूर्ण है। मैंने इस फिल्म के सीक्वल के बारे में कभी भी नहीं सोचा। पिछले साल जब यह फिल्म फिर से थिएटर्स में रिलीज हुई, तब जनता ने इसे बहुत सहारा। मैं उस वक्त पंजाब में शूटिंग मे व्यस्त था और मुझे सुनने मिलता था कि ऑडियंस सिनेमा हॉल आदि में एक बार फिर इस फिल्म के गानों पर लोगों ने नाचा। एक वक्त तो मुझे ऐसा लगा कि, काश मैं वहां होता। अब 16 साल बीत चुके हैं और मुझे लगता है कि यह फिल्म मेरी नहीं, दर्शकों की है और वे इसे खूब पसंद करते हैं।’

अगर जब वी मेट का सीक्वल बना तो किसे कस्ट करेंगे इम्तियाज

इसके बाद इम्तियाज अली ने आगे बात करते हुए बताया कि अगर वो इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे, तो वो गीत और आदित्य के रोल मे किसे देखना चाहेंगे। इम्तियाज ने बताया कि वो आदित्य के रोल मे दिलजीत दोसांझ को और गीत के रोल मे परिणीति चोपड़ा को देखना चाहेंगे।

आपको बता दें दिलजीत, परिणीति और इम्तियाज की अपकमिंग फिल्म ‘चमकीला‘ जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं, जो अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत चमकीला की बायोपिक है। इस फिल्म को 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएंगा है।

इसे भी जरूर पढे:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment