TMKOC: यह पाँच कॉमेडियंस को ऑफर हुआ था ‘TMKOC’ के जेठालाल का किरदार, एक का नाम सुनके हैरान हो जाओगे

ASIYA SHEKH
4 Min Read
TMKOC

TMKOC: टेलीविज़न की दुनिया में सबसे सफल सीरियल की लिस्ट के बारे मे जब बात की जाती है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम हमेशा सुनने मे आएगा. इस सीरियल ने कई सालों से लोगो के चहरे पर मुस्कान बरकरार रखी है. तारक मेहता में जेठालाल के रोल को निभाने वाले दिलीप जोशी जहाँ हर घर में उन्हे पहचानते है तो वहीं इस सीरियल के बाकी के स्टार कास्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया है और सफलता भी प्राप्त हुई है. दयाबेन, बाबूजी,बबीता जी, माधवी भाभी, मिसेज सोढ़ी और मिस्टर अय्यर जैसे बेहतरीन अदाकाराओं को लोगों ने खूब प्यार दिया है.

इस सीरीयल मे सबसे प्रिय जेठालाल का किरदार है और दिलीप जोशी ने इस किरदार को बखूबी अच्छी तरह निभाने मे सफल रहे है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि जेठालाल के रोल लिए सीरियल मेकर्स की पहली पसंद दिलीप जोशी नहीं थे. दिलीप जोशी को रोल मिलने से पहले पांच कॉमेडियंस ऐसे थे जिन्होंने जेठालाल के रोल को निभाने के लिए मना कर दिया था. चलिए बताते हैं आपको इनके बारे में.

यह पाँच कॉमेडियंस को ऑफर हुआ था जेठालाल का रोल

राजपाल यादव

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम बॉलीवुड के मुशहर कॉमेडियन राजपाल यादव का आता है. अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन कॉमेडी के लिए फेमस राजपाल यादव को जेठालाल का रोल निभाने का ऑफर मिला था. लेकिन राजपाल यादव उस समय टीवी सीरियल मे काम करना नही चाहते थे. वो केवल फिल्मो पर ही ध्यान देना चाहते थे. इस वजह से राजपाल यादव ने जेठालाल के रोल को ठुकरा कर दिया था.

अली असगर

कपिल शर्मा जे शो में दादी बनकर लोगों को हँसाने वाले कॉमेडियन अली असगर को भी जेठालाल का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया था. अली असगर ने कई बेहतरीन टीवी सीरियल मे काम किया हैं जैसे कहानी घर घर की और कुटुंब. इसके अलावा अली असगर ने कॉमेडी सर्कस के शो में भी काम कर चुके है. लेकिन उन्होंने जेठालाल के किरदार को साफ मना कर दिया था.

TMKOC
TMKOC: Image Source – Social Media

किकु शारदा

कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव के नाम से मशहूर हो चुके किकु शारदा भी बेहतरीन कॉमेडियन हैं. वो कई फिल्मों के साथ कई सीरियलों में भी काम कर चुके है. लेकिन जब जेठालाल का रोल ऑफर हुआ तो किकु ने इस ऑफर को मना कर दिया.

एहसान कुरैशी

तारक मेहता के मेकर्स जेठालाल के किरदार को निभाने के लिए टीवी के मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी को भी अप्रोच किया गया था. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर के शो में उन्होंने लोगों के चहरे से हसी जाने ही नही दी थी. कुरैशी ने भी जेठालाल के रोल को करने से इनकार कर दिया था.

योगेश त्रिपाठी

भाभी जी घर पर हैं में हप्पू सिंह बनकर लोगों को हँसाने वाले योगेश त्रिपाठी को भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे जेठालाल बनने का ऑफर मिला था लेकिन उनके पास पहले ही ज्यादा काम था और इन्हीं काम मे बिजी होने की वजह से उन्होंने जेठालाल के रोल के लिए मना कर दिया था.

इसे भी जरूर पढ़े:

Urvashi And Rishabh: क्या ऋषभऔर उर्वशी की होगी शादी? क्या दोनो रिलेशनशिप मे है, शुभमन गिल ने बताया इस बारे मे

Amar Singh Chamkila History: आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला जिनकी 27 की उम्र में ही हत्या हुए थी, इनकी बायोपिक दिलजीत दोसांझ ला रहे हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment