‘पंचायत 3’ वेब सीरीज में विधायक की बेटी का किरदार निभाने वाली Kirandeep Kaur Panchayat Actress कौन है?

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Kirandeep Kaur Panchayat Actress

Kirandeep Kaur Panchayat Actress: दर्शक पिछले 2 साल से ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। आख़िरकार 28 मई को ये इंतज़ार ख़त्म हुआ. इस सीरीज में सचिव जी, प्रधान जी, विकास, बनराकस समेत सभी पुराने किरदार नजर आए हैं लेकिन इनके साथ ही कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई है. इसमें एक किरदार विधायक की बेटी का भी है. सीरीज में विधायक की बेटी का नाम चित्रा है. इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस पहले भी एक बेहतरीन सीरीज में नजर आ चुकी हैं.

इस सीरीज में विधायक की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि Actress Kirandeep Kaur हैं. सीरीज में उनका रोल सिंपल है. उनका स्क्रीन टाइम भी ज्यादा नहीं है. हालांकि उन्होंने अपने छोटे से रोल से ही लोगों का दिल जीत लिया है. पिछले साल सोनी लिव पर “स्कैम 2003” नाम से एक वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थी। Kirandeep Kaur भी उस सीरीज का हिस्सा थीं.

Actress Kirandeep Kaur ‘स्कैम 2003’ में भी निभाया रोल

‘स्कैम 2003’ में किरणदीप के किरदार का नाम प्रवीण है। ‘पंचायत 3’ से पहले भी Kirandeep Kaur Actress टीवीएफ के साथ काम कर चुकी हैं। वह ‘सपने वर्सेज़ एवरीवन’ का भी हिस्सा थे। ये सीरीज TVF के यूट्यूब चैनल पर है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा नहीं है. लेकिन ‘पंचायत 3’ की रिलीज के बाद उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर उनके 11K followers हैं.

Kirandeep Kaur Panchayat Actress
————– Kirandeep Kaur Panchayat Actress

अगले सीज़न में Kirandeep Kaur की भूमिका और भी बड़ी

‘पंचायत 3’ के अंत में एक बड़ा अज्ञात रह गया है, जिससे लग रहा है कि मेकर्स इसका चौथा सीजन भी लाएंगे. इस सीजन में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिला है. वहीं, जिस ट्विस्ट के साथ यह सीरीज खत्म हुई है, उससे ‘पंचायत 4’ में भी एक्शन बढ़ने की उम्मीद है। वहीं इस सीजन में किरणदीप कौर को लाए जाने से ऐसा लग रहा है कि फुलेरा बनाम एमएलए की लड़ाई में विधायक की बेटी भी भूमिका निभा सकती हैं और किरणदीप का स्क्रीन टाइम बढ़ सकता है. हालाँकि, ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Kirandeep Kaur Panchayat Actress
————— Kirandeep Kaur Panchayat Actress

हालांकि, पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में आया था। उसके बाद दूसरे सीजन का प्रीमियर 2022 में हुआ। अब तीसरा सीजन लोगों का मनोरंजन कर रहा है। अब देखना यह है कि चौथे सीजन के लिए हमें कितना इंतजार करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े – Hardik Pandya से DIVORCE की खबरों के बीच सामने आया Nataša Stanković का VIDEO, इस शख्स के साथ दिखी खास झलक!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment
हेयर ग्रोथ के लिए यूज करें ये ऑयल हिंदू देवताओं द्वारा सिखाए गए महत्वपूर्ण जीवन के पाठ हार्दिक से लड़ाई की सजा T20 World Cup 2024 में नहीं मिला मौका
हेयर ग्रोथ के लिए यूज करें ये ऑयल हिंदू देवताओं द्वारा सिखाए गए महत्वपूर्ण जीवन के पाठ हार्दिक से लड़ाई की सजा T20 World Cup 2024 में नहीं मिला मौका