5 Astrology Things: शनिवार के दिन भूलकर भी न खरीदें 5 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे क्रोधित, शुरू हो जाएगी उल्टी गिनती

ASIYA SHEKH
4 Min Read
5 Astrology Things

5 Astrology Things: शनिवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीजें खरीदने के लिए अशुभ माना जाता है. जानकारों की मानें तो शनिवार के दिन लोहा, नमक और काले जूते समेत कई चीजें खरीदने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं और आपके जीवन में परेशानियां शुरू हो सकती हैं. ऐसी ही कुछ जरूरी बातें आप सभी को जान लेनी चाहिए.

शनिवार के दिन नाखून और बाल कटवाना अशुभ माना जाता है

हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होता हैं. शास्त्रों के अनुसार शनिवार का दिन शनिदेव का समर्पित होता है. शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना करना व व्रत रखना महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन कुछ काम करने की भी मनाही होती है. बचपन से हमने सुना ही है कि शनिवार के दिन नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए और तो और इस दिन कई चीजों के खरीदने पर भी पाबंदी होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नमक और लोहा समेत कुछ चीजें खरीदने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं और लोगों की मुसीबतें बढ़ने की संभावनाएं भी होती हैं. खास बात यह है कि तमाम लोग इन बातों को नहीं जानते हैं और गलती कर बैठते हैं. नई दिल्ली की मशहूर और जानी मानी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार डॉ. तारा मल्होत्रा से शनिवार के दिन के कुछ नियम जान ले।

5 Astrology Things
5 Astrology Things: Image Source – Social Media

इस दिन लोहे और नमक से बनी चीजें खरीदने भी नहीं खरीदनी चाहिए

शनिवार के दिन नमक नहीं खरीदना मना है. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करना अशुभ होता है और ऐसा करने से शनिदेव नाराज भी होते हैं. उनके क्रोध से बचने के लिए नमक नही खरीदना चाहिए. ऐसा भी माना जाता है कि कर्ज बढ़ता है और आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती हैं शनिवार को नमक खरीदने से. इस दिन लोहे और इससेे बनी चीजें खरीदने से भी बचना चाहिए. शास्त्रों के हिसाब से शनिवार के दिन लोहे की चीजें खरीदना सही नहीं माना जाता है. अगर ऐसा करते है तो हमें शनिदेव के क्रोध का सामना भी करना पड़ सकता है. यदि आप कोई भी लोहे की चीज खरीद रहे हैं तो उसे घर में न लाएं और अगले दिन ही घर लाकर रखें. ऐसा करने से आपको नुकसान नहीं होगा.

ज्योतिषी के अनुसार शनिवार के दिन हमें कैंची नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है. जो लोग ऐसा करते हैं, उनके परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं. रिश्तों को अच्छी तरह जोड़े रखने के लिए लोगों को शनिवार के दिन कैंची नही खरीदनी चाहिए | इस दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है, लेकिन इस दिन मस्टर्ड ऑयल भी नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन तेल खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से लोगों को हेल्थ से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं. शनिवार को सरसों का तेल खरीदने से घर में रोगों का अटैक हो सकता है.

इस दिन काले रंग के कपड़े, जूते-चप्पल, कोयला खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इसके अलावा झाड़ू खरीदने की भी मनाही होती है. शनिवार के दिन ये चीजें खरीदने से शनि दोष लगता है और कार्यों में रूकावटें भी आने लगती है. परेशानियों से बचने के लिए इन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment