RBI Registered Loan Company: जाने कौन सी कंपनी Loan लेने के लिए RBI रेजिस्टर है और कौन सी नही?

4U HINDI ME
5 Min Read
RBI Registered Loan Company

RBI Registered Loan Company: जैसा की दोस्तो आप सभी जानते ही होंगे की Market मे बहुत सी कंपनी उपलब्द है जो आपको Loan मुहहिया कराती है। उसमे से कुछ कंपनिया ऐसी होती है जो RBI मे रजिस्टर होती है, तो कुछ कंपनिया ऐसी भी होती है जो RBI रजिस्टर नही होती है. तो आज के इस पोस्ट मे हम इन दोनों तरह की Company के बारे मे आपको जानकारी देगें |

ऐसी सी कंपनी जो RBI और NBFC रेजिस्टर नही है

ऐसी Company जो RBI और NBFC के साथ पंजीकृत नहीं हैं, उनके पास कोई उचित स्थान नहीं है और ऐसी Company Play Store पर आसानी से उपलब्ध नहीं हैं लेकिन फिर भी अगर आप कहीं से इन Company का उपयोग करते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। ये सभी Company कभी भी बंद हो सकती हैं और ये Company RBI और NBFC नियमों का भी पालन नहीं करती हैं। ये Company लोन चुकाने के लिए सिर्फ सात दिन का समय देती हैं, अगर इस दौरान हमने लोन नहीं चुकाया तो ये आपको फोन करके परेशान करेंगी और अपशब्दों का भी इस्तेमाल करेंगी। वे आपको धमकी भी देंगे कि वे आपके कर्ज के बारे में आपके परिवार को बता देंगे, जिससे आपके जीवन में परेशानियां आने लगेंगी। इतना ही नहीं, वे आपकी नग्न तस्वीरें आपके परिवार वालों को भेजने की धमकी भी देते हैं।

ये कंपनियां आपको कैसे परेशान करेंगी?

सबसे पहले ये Company आपका फोन Hack करके आपके सारे Save नंबर Download कर लेती हैं और तस्वीरें भी Download कर लेती हैं और फिर उन तस्वीरों को Edit करके आपको ब्लैकमेल करती हैं।

RBI Registered Loan Company
                                                             RBI Registered Loan Company: Image Source – Pintrest

Company जो RBI और NBFC रजिस्टर है

RBI और NBFC रजिस्टर ऐसी Company हैं जो RBI के दिशानिर्देशों और नियमों का पालन करती हैं, ऐसी Company आपको तब समय देती हैं जब आप पैसे देने में असमर्थ होते हैं। ये Company कभी भी आपसे ऊंची या अश्लील आवाज में बात नहीं करती हैं। साथ ही ये Company Play Store पर भी आसानी से उपलब्ध हैं। ये Company लोन न चुकाने पर ग्राहक को 90 दिन का समय देती हैं, अगर आप इस अवधि में लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपका खाता NPA (Non-Performing Assets) मे चला जायेगा जिससे आप कभी भी भविष्य मे Loan नही ले पायेंगे। जब भी आपको Loan की बहुत ज्यादा जरूरत होगी तो हो सकता है कि आपको दोबारा Loan न मिल पाए।

समय पर भुगतान नही कर सके तो

जब भी हम समय पर Loan नहीं चुकाते तो हमारा CIBIL प्रभावित होता है और लोन देने वाली Company भी हमें Defaulter घोषित कर देती हैं। जिसके कारण आने वाले समय में हमें कोई Loan नहीं मिलेगा, जिसके कारण अगर भगवान न करे आपको कभी Medical Emergency हुई तो आप भविष्य में Loan नहीं ले पाएंगे।

Conclusion-

आपको बिना वजह किसी भी Company से Loan नहीं लेना चाहिए, नहीं तो आपकी CIBIL Score तो खराब होगी ही, साथ ही इसका आपके जीवन पर भी बुरा असर पड़ सकता है। अगर आप ऐसी किसी भी Company से Loan लिए हो तो उस Loan राशि को समय पर जरूर चुकाने प्रयास करे।

ALSO READ- हमें पर्सनल लोन लेना चाहिए या नहीं, पर्सनल लोन के फायदे या नुक्सान

ALSO READ- Bank Loan तो ले लिया, लेकिन समय से चुका नही पा रहे हो तो हो सकते है बड़े-बड़े नुकसान, जानिए काम की बातें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment