Loan Application : जाने भारतीय जनता कैसे किसी Loan Scam मे फस जाती है

4U HINDI ME
5 Min Read
Loan Scam

Loan Application : जैसा की सभी लोग जानते है की आजकल लोगो के बीच अलग होड़ मची है, सभी अपना जीवन सरल करने के लिए किसी न किसी Loan Application का सहारा लेते है. जिससे उनका जीवन सरल हो जाए परंतु ये सब लोन Application पहले तो खुशी प्रदान करते है लेकिन फिर लम्बे समय तक इन Loan Application की वजह से आप की जिंदगी खराब हो जाती हैं. आज हम एैसे ही एक Loan App के बारे मे बात करेगे.

Loan जो आपकी जिदगी को नर्क जैसे बना दे

हुआ कुछ यु था की मुझे कुछ समय पहले अपने College की Fees भरने के लिए मुझे कुछ रुपयो की जरूरत पड़ी, मैंने उस समय किसी से मांग कर दे दिये. लेकिन कुछ दिनों के बाद जब मुझे उसको पैसे देने का समय आया तो मुझे एक Loan Application का सहारा लेना पड़ा, जिससे मैं पैसे वापस कर सकू. फिर मैंने सोचा की कोई छोटा सा Loan ले लू बाद मे जब पैसे आ जायेंगे तब मैं वो Loan वापस कर दुगा, पर मुझे नही पता था की यही मेरे जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों मे से एक होगी.

कैसे मै Loan Scam मे फ़सा

हुआ कुछ एैसा था की मैं Play Store से मुझे एक लोन Application के बारे मे पता चला, मैंने जल्दी से Loan Application install किया, सभी जानकारी देने के बाद मुझे 6000 रुपए का लोन प्राप्त हुआ. लोन मिलते ही मेरे खुशी का ठिकाना नही रहा, मैं जल्दी से लोन Amount अपने खाते मे ट्रांसफेर किया और जिससे मैंने पैसे लिए थे उसको वापस कर दिए. मुझे लोन के पैसे बकाया वापस करने के लिए पंद्रह दिनों का समय मिला, परंतु पंद्रह दिन पुरे होने वाले थे मेरे पास पुरे 6000 की राशि उपलब्द नही थी मुझे कही से जानकारी मिली की आप Loan App मे पैसे बार के वापस भी निकाल सकते है जिससे आपको पंद्रह दिनों का और समय मिल जायेगा. तो मैंने भी कुछ एैसा ही किया मैंने पैसे भर के वापस निकाल लिए, जब मैंने पैसे भरे तो मुझे पता चला की मेरी लिमिट बड़ गई है.

Loan Application कैसे आपके ऊपर हावी होता है

जब मेरी Limit बड़ गई 6000 से 7500 हो गई मैंने सोचा की Limit बड़ गई है सायद हर बार जब मैं Payment करुगा तो Limit बड़ जायेगी. मैंने सोचा की हर बार मैं समय पर Payment करुगा तो मेरी Limit भी बड़ेगी साथ ही मे मेरे पैसे भी बच जायेंगे मेरा इसमें कोई नुक्सान नही था. ये तो उलटा मुझे ही पैसे दे रहे है, एक तरफ ये सब मेरी Limit बढ़ा रहे है वही दूसरी तरफ Processing Fees के नाम पे मुझसे पैसे ले रहे है. जब तक मुझे Scam के बारे मे पता चला तो बहुत देर हो चुकी थी अब मेरी Limit 6000 से बड़ कर 22000 हो चुकी थी उसमे से कम से कम 10000 ya 11000 मैंने इस्तमाल किया बाकी सब करीब 11000 उनकी Processing Fees थी.

अब मैं इनके Loan Scam मे फस गया हूँ, मुझे इस Scam से निकलने का कोई रास्ता नज़र नही आ रहा है मुझे अभी इनको करीब 30000 हजार रुपए देने उसमे से 22000 मेरा Current Outstanding है और बाकी का पूरा Interest.

Company कैसे परेसान करती है

मैं गलती से एक Month Payment कर नही पाया तो तुरंत ही मुझे 1100 रुपए की Penalty लग गई. उसके अगले Month भी मैं Payment नही कर पाया, और Penalty बढ़ती गई और यह सिलसिला चलते रहा. अब आलम ये आ गया की Company वाले मेरे घर तक पहुँच गये है, साथ ही मे फोन करके परेसान भी कर रहे है. मुझे नही पता की मैं इतने पैसे कहा से भरुगा. मुझे नही पता था की यही मेरे जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों मे से एक होगी.

Read more : Credit Card : जाने की Credit Card वरदान है या अभिश्राप् और Credit Card का कला सच

Read more : RBI Registered Loan Company: जाने कौन सी कंपनी Loan लेने के लिए RBI रेजिस्टर है और कौन सी नही?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment