Personal Loan: हमें पर्सनल लोन लेना चाहिए या नहीं, पर्सनल लोन के फायदे या नुक्सान

ASIYA SHEKH
5 Min Read
Personal Loan

Personal Loan: अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए की Personal Loan के क्या फायदे है और क्या नुकसान । तो चलिए आपको पर्सनल लोन के Basic फायदों और नुकसानों के बारे में बताते.

आपने अक्सर सुना होगा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं। यही बात पर्सनल लोन के लिए भी लागू होती है। अगर पर्सनल लोन के अगर फायदे हैं, तो इसके कुछ नुकसान भी हैं। ऐसे में कई बार लोग पर्सनल लोन लेने या ना लेने को लेकर काफी विचार भी करते हैं। कई लोगों के मन में एक सवाल आता है कि क्या उन्हे Personal Loan लेना चाहिए या नहीं। अब इस सवाल के जवाब के लिए सबसे पहले उस इंसान को यह समझना होगा कि आखिर उसे कितने पैसों (लोन के) की जरूरत पढ़ेंगी. और उसके बाद पर्सनल लोन के नुकसान और फायदे के बारे मे सोचना होगा कि इसे लेना ठीक रहेगा या नहीं। इसके लिए आपको पर्सनल लोन के फायदे और नुकसान। तो चलिए बताते है, आपको पर्सनल लोन के बेसिक फायदे और नुकसान, दोनों बातों के बारे में बताते हैं।

Personal Loan के फायदे

Personal Loan
              Should one take a personal loan or not: Source – Social Media

नही है कोलैटरल (Collateral) की जरूरत-

दरअसल, पर्सनल लोन एक Unsecured की श्रेणी मे आता है। इसीलिए, पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति को कोई सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं पढ़ती है। लेकिन, लोन का ब्याज दर तय करने के लिए आमतौर पर बैंक, लोन लेने वाले की इन्कम, ट्रांसक्शन, क्रेडिट स्कोर और रिपेमेंट की क्षमता आदि का मूल्यांकन करती है और उसके आधार पर लोन राशि या ब्याज दर तय करता है।

इस्तेमाल पर नहीं है कोई रोक-

पर्सनल लोन की राशि को इस्तेमाल करने का कोई दायरा फिक्स नहीं होता है। पर्सनल लोन लेने वाला व्यक्ति उस राशि को किसी भी मान्य कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकता है जबकि कई अन्य प्रकार के लोन ऐसे होते हैं, जो स्पेसिफिक काम के लिए ही लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, जैसे- कार लोन लेने पर सिर्फ कार के लिए भुगतान किया जा सकता है और होम लोन लेने पर सिर्फ घर खरीदने के लिए भुगतान किया जा सकता है। वहीं, पर्सनल लोन का इस्तेमाल घूमने-फिरने जैसे किसी भी काम के लिए किया जा सकता है। लोन की राशि सीधे उधारकर्ता (Borrower) को दी जाती है।

Personal Loan के नुकसान

ब्याज की उच्ची दर-

दोस्तों ज्यादा तर पर्सनल लोन की ब्याज दरें ज्यादा भी होती हैं जबकि दूसरे लोन (गोल्ड लोन होम लोन, कार लोन,) की ब्याज दर कम होती हैं। ऐसे में पर्सनल लोन पर व्यक्ति को ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ जाता है, जिससे उसकी जेब ज्यादा ज्यादा खाली होती है। इससे बैंको को ज्यादा मुनाफा होता है।

Cibil Score और Income Proof-

दोस्तों ज्यादा तर बैंक्स, बिना इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन देते ही नहीं हैं जबकि प्रॉपर्टी लोन या गोल्ड लोन के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत ज्यादा तर नही पड़ती है। इनमें सम्पति के आधार पर लोन देते है लेकिन पर्सनल लोन में सम्पति की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ती, इसलिए बैंक Cibil Score देखता है, पर्सनल लोन के लिए आपका Cibil Score कम से कम 720 से 750 तक होना चाहिए ।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment