जेब भरने का मौका, 1 साल में खतरनाक रिटर्न दे रहे है ये Top 5 Mutual Funds

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Top 5 Mutual Funds

Top 5 Mutual Funds: आज के समय मे सबसे बेस्ट इन्वेस्टिंग का ऑप्शन म्यूचुअल फंड्स बना हुआ है। म्यूचुअल फंड्स मे कई लोगो ने इन्वेस्ट कर खूब दमदार कमाई की है अच्छा प्रॉफिट लेने के चलते लगातार लोग म्यूचुअल फंड्स इन्वेस्ट कर रहे हैं। आप केवल 500 रुपए से SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट शुरु कर सकते है।

अगर आपको भी म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाकर दमदार कमाई करनी है तो आप इन टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स मे निवेश कर सकते है और मोटा प्रॉफिट ले सकते है। हम जिन म्यूचुअल फंड्स के बारे मे बताने जा रहे है उन्होंने पिछले 1 साल में दमदार रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को देकर खुश किया है। इन फंड्स का पिछले 1 साल का रिटर्न 40% से अधिक रहा है। चलिए आपको इन फंड्स के बारे में बताते है।

1 साल में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न

  1. इस लिस्ट में पहला नाम पराग पारिख फ्लेक्सी कैप डायरेक्ट ग्रोथ फंड इसके जरिए इन्वेस्टर्स को पिछले 1 साल में 43.40% तक का रिटर्न मिला है।
  2. दूसरे म्यूचुअल फंड्स का नाम है निप्पोन इंडिया लार्ज कैप फंड इस कंपनी ने पिछले 1 साल मे 36.69% रिटर्न दिया है।
  3. तीसरे पायदान पर क्वांट स्मॉल कैप फंड इसने बीते 1 साल मे 55 प्रतिशत तक रिटर्न प्राप्त हुआ है।
  4. चौथे स्थान पर एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड के पिछले 1 साल का 54.59% रिटर्न रहा है।
  5. इस सूची ने पांचवे नंबर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड इसका पिछले 1 साल का 49.32% रिटर्न रहा है।

12% तक मिलेगा रिटर्न

SIP द्वारा म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करके और अच्छा प्रॉफिट लेकर आप अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते है। एसआईपी के जिसके माध्यम से आप छोटी अमाउंट से इन्वेस्टिंग शुरु कर बड़ा फंड जमा कर सकते है। आप शायद ना माने लेकिन केवल 500 रुपए से आप SIP स्टार्ट कर सकते है। लॉन्ग टर्म में मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आप एवरेज 12% तक का रिटर्न मिल सकते है।

इसे भी जरूर पढ़े:

Business Idea: गर्मी मे शुरु कर सकते है Ice Cube का बिजनेस, 1 लाख में होगा बिजनेस शुरु, हर दिन कमाओगे लाखों

PM Mudra Yojana: अगर आप खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यहां अप्लाई करें, आसानी से 10 लाख का लोन मिलेगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment