Summer Vacation में यहां जाए घूमने, चिलचिलाती गर्मी के मौसम में भी काफी ठंडे रहते है ये स्थान।

ASIYA SHEKH
10 Min Read
Summer Vacation

Summer Vacation: आज आपको इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं भारत में मई महीने में घूमने के कुछ प्रमुख स्थान के बारे में दोस्तों भारत में मई का महीना ऐसा समय होता है जो पूरे देश के साल के सबसे गर्म महीना में से एक होता है दोस्तों साल के इस महीने में लगभग सभी लोग गर्मी से परेशान होकर कहीं ना कहीं घूमने जाने का प्लान बनाने लगते हैं। दोस्तों मई के महीने में लोग देश के ऐसे स्थान की तरफ भागने लगते हैं जो इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम में भी काफी ठंडे रहते हैं तो अगर आप भी गर्मी के मौसम में किसी ठंडे स्थान की यात्रा करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि यहां हम आपको भारत के मई महीने में घूमने के कुछ प्रमुख स्थान के बारे में बताने वाले हैं।

नैनीताल

नैनीताल भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है दोस्तों नैनीताल की बात की जाए तो मई के महीने में Summer Vacation के लिए यहां का मौसम बेहद ही सुहावना होता है, यह दिल्ली के बेहद करीब है। यहां के नैनी झील में आप वोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं दोस्तों, और इसके साथ ही यहां पर मॉल रोड, टिफ़िन पॉइंट, स्नो व्यू, पॉइंट जू और लवर्स पॉइंट जैसी जगह पर भी घुमने जा सकते है दोस्तों इसके अलावा यहां नैनी देवी का मंदिर भी स्थित है जो काफी लोकप्रिय है दोस्तों यहां पर स्थित नैनीपी 2615 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जहां से आप नंदा देवी पिक और तिब्बत की सीमा देख सकते हैं दोस्तों Summer Vacation में इसलिए लोग आते क्यू की मई के महीने में नैनीताल का तापमान 14° डिग्री से 20° डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है ।

  • शिलांग

शिलांग भारत में Summer Vacation के महीने में घूमने के सर्वश्रेष्ठ स्थान में से एक है शिलांग देवदार के पेड़ों शानदार पहाड़ियों को साहसिक गतिविधियों के साथ भारत के मौसम में भी आपकी यात्रा को ताजा बनाता है। इस हिल स्टेशन पर आप कई जगह की सैर कर सकते हैं जो इसे भारत के अन्य हिल स्टेशनों से अलग बनाता है दोस्तों अगर आप अपनी यात्रा का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो “मिल्की व्हाइट” को देखने के लिए हैप्पी वाली जरूर जाए वनस्पति के साथ भरा हुआ शिलांग Summer Vacation के मौसम में पलायन के लिए एक आदर्श पर्यटक स्थल है ।

मनोरम हिल स्टेशन

मुन्ना जो एक शांत और मनोरम हिल स्टेशन है दोस्तों मुन्ना मैं में भारत में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान में से एक है दोस्तों यहां की यात्रा के दौरान आप कोरमेल गिरी हाथी पार्क में हाथियों को देख सकते हैं। और माउंटेन बाइक इन और ट्रैकिंग के मजे भी ले सकते हैं दोस्तों यहां आप सीता देवी चल में मछली पकड़ने जाने के साथ-साथ आप यहां स्थित हरे-भरे चाय के बागानों के माध्यम से ताजा खुशबू लेते हुए टहल सकते हैं दोस्तों यहां स्थित नेशनल पार्क जिसे राजा मलाई के नाम से जाना जाता है। पर वनस्पतियों और जीवन को देखने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है जो वन्य जीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है ।

Summer Vacation
Summer Vacation: Image source – Social Media
  • गुलमर्ग,(कश्मीर)

Summer Vacation मे गुलमर्ग मई के महीने में घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान है जैसा की आप जानते हैं कश्मीर इस धरती की जन्नत है और इस धरती की जन्नत में घूमने का मौका ऐसे कैसे आप छोड़ सकते हैं दोस्तों प्लान बनाने से पहले एक बार गुलमर्ग की खूबसूरती के बारे में जान लें दोस्तों गुलमर्ग आपको फूलों से ही ढाका हुआ दिखाई देगा जहां आपकी नजर जाएगी आपको वहीं रंग बिरंगे खूबसूरत फूल देखने को मिल जाएंगे कश्मीर में समुद्र तल से “200730” मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमालय से घिरा हुआ है दोस्तों मई महीने में घूमने के लिए कश्मीर की यह शानदार जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।

धर्मशाला

धर्मशाला में घूमने की सूची में हम धर्मशाला को शामिल ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता दोस्तों (हिमाचल प्रदेश) की इस बेस्ट जगह को ना सिर्फ भारतवासी बेहद पसंद करते हैं। बल्कि विदेशों से भी लोग यहां घूमे बिना वापस नहीं जाते धर्मशाला को मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां तिब्बती लोग रहते हैं दोस्तों धर्मशाला में लहराते हुए तिब्बती झंडे सड़कों वी बाजरो की रौनक को बढ़ा देते हैं धर्मशाला से कुछ ही दूरी पर “मैकलोड़ गंज” मौजूद है दोस्तों चहल पहल से भरा हुआ बाजार म्यूज़ियम और मॉनेस्टर जैसी चीज धर्मशाला में और समय बिताने को मजबूर कर देती है, धर्मशाला एक ऐसी जगह है जहां आप तनाव भारी जिंदगी को पीछे छोड़ देते हैं और Summer Vacation मे गारंटी के साथ आराम के दिन बिता सकते हैं।

ऊटी

आपकी आंखों के सामने हरियाली और खूबसूरत पहाड़ नजर सामने लगते होंगे क्योंकि दोस्तों ऊटी एक ऐसी जगह है। जिसे देखकर आप यही कहेंगे की यह सच है या किसी चित्रकार का कमल कोटि जाने के लिए मई का महीना सबसे अच्छा माना जाता है, दोस्तों ऊटी में आप डोडिया “मोटा छोटी” और “टाइगर पहाड़ी” जरूर देखें यहां दिखने वाला नजर आपको मंत्र बुक कर देगा दोस्तों इसके साथ ही वॉटरफॉल और झील, फोन में ली गई तस्वीर की खूबसूरती को और बढ़ा देगी दोस्तों पहाड़ों से आपको चाय के बगान रंग-बिरंगे फूल भी देखने को मिलेंगे दोस्तों इस प्रकृति खूबसूरती को फोन में कैप्चर करना बिल्कुल भी ना भूले दोस्तों Summer Vacation के महीने में घूमने के लिए एक आदर्श पर्यटक स्थल है ।

Summer Vacation
Summer Vacation: Image source – Social Media
  • दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित है, जहां से आप पूरे पूर्वी हिमालय रेंज के कई अद्भुत दृश्य को देख सकते हैं दार्जिलिंग समुद्र ताल से 1934 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जहां में के महीने में तापमान 25° डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है। और दार्जिलिंग अपने चाय के बागों के लिए काफी प्रसिद्ध है यहां के ठंडे वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता से आकर्षित होकर हर साल भारी संख्या में लोग और Summer vacation के लिए आते हैं।

मसूरी

मसूरी (उत्तराखंड) राज्य का एक ऐसा प्रमुख पर्यटक स्थल है जहां पर आप मेक महीने में घूमने के लिए जा सकते हैं दोस्तों यहां केम्प्टी फॉल और राजा जी नेशनल पार्क में के दौरान मसूरी में घूमने के अच्छे स्थान में से एक है दोस्तों अगर आप मजदूरी में शांत पर्यटक स्थल की तलाश में है। तो बहुरंगी वनस्पतियों से घिरी नगर निगम गार्डन की नरम घास पर टहलने या बैठने के लिए जा सकते हैं, दोस्तों इस स्थान को कंपनी बाग के रूप में भी जाना जाता है, जहां पर एकत्रिम लघु झील और झरना स्थित है मसूरी का तापमान 12° डिग्री सेल्सियस से 27° डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है

Summer Vacation
Summer Vacation: Image source – Social Media

माउंट अबू

माउंट अबू (अरावली पर्वत) श्रृंखला पर स्थित है। और रेगिस्तान राज्य “राजस्थान” का एकमात्र हील स्टेशन है। दोस्तों माउंट अबू भारत में मई में Summer Vacation के लिए भारत में घूमने के लिए एक सुंदर पर्यटक स्थल में से एक है यहां स्थित कई जिले हरे भरे जंगल नदियां और झरने इसे एक ठंडा स्थान बनाते हैं। दोस्तों यहां पर एक फेमस जगह है जिसे रॉक कहा जाता है यहां पर लोग चट्टान के ऊपर चढ़ सकते हैं और यहां से “नक्की झील” के आकर्षण दृश्य को देखने के लिए बैठ सकते हैं दोस्तों माउंट अबू की यात्रा के दौरान आप दिलवाड़ा जैन मंदिर गुरु शिखर आधार देवी मंदिर अचलगढ़ गांव और माउंट अबू वन्य जीव अभ्यारण जैसे पर्यटक स्थान की यात्रा भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Lakshadweep Tour Packages: यह भारतीय द्वीप प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, यहां तक ​​कि खुद पीएम मोदी भी इसके कायल हैं, लक्षद्वीप कहां स्थित है

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment