Goa मे पर्यटकों क्षेत्र का विकास कार्य हुआ पुरा, नरेंद्र मोदी जी ने किया उद्घाटन।

ASIYA SHEKH
5 Min Read
Goa मे पर्यटकों क्षेत्र का विकास

Goa :नरेंद्र मोदी जी ने गोवा को विकास के क्षेत्र में कुछ नए सौगाद दिए। आज देश का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल Goa अपने विकास में दुगनी रफ्तार पकड़े हुए हैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्घाटन के लिए तैयार नए संस्थान और प्लांस मानव प्रयास से मानव विकास का सम्मान है किसी भी देश का भविष्य निर्माण का आधार है।

शिक्षा के क्षेत्र में

शिक्षा के क्षेत्र में एनआईटी देश का उच्चतम शैक्षिक संस्थानों में से एक है यह संस्थान तकनीकी प्रबंधन मानवी की और इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक है। गोवा के कुं कोलिम में 390 करोड़ की लागत से 7750 वर्ग मीटर क्षेत्र के विशाल कैंपस में बना यह संस्थान नवीन कोटी के प्रयोगशालाओं का शालाओं और उच्च कोटि के इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों से लेस है जो छात्रों को एक शांत जैसे सभी सुविधाओं से युक्त वातावरण प्रदान करती है।

पर्यटन जल क्रीड़ा

भारत का साहसिक पर्यटन जल क्रीड़ा में प्रशिक्षण शिक्षा परामर्श और अनुसंधान हेतु Goa में बनकर तैयार है पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान का केंद्र एन आईडल एस राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान यह भारत का एकमात्र संस्थान है । जो कि भारत में जल क्रीड़ा को उन्नति प्रदान करने के साथ-साथ जल क्षेत्रों में पर्यटकों की सुरक्षा जल क्रीड़ा प्रशिक्षण जीवन सुरक्षा में प्रशिक्षण तट व्यवहार का अध्ययन एवं पर्यटन शिक्षा में एमबीए की उपाधि प्रदान करता है 16.5 एकड़ में पंजी शहर में निर्मित राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान विशाल होने के साथ-साथ समुद्र किनारे स्थित एक बेहद खूबसूरत संस्थान है जो कि भारत में जल क्रीड़ा एवं जल पर्यटन के रोमांच को शीर्ष पर ले जाने के लिए तैयार एवं तत्पर है।

Goa: Image source – Social Media

गोवा को स्वच्छ रखने हेतु!

स्वच्छ राज्य स्वस्थ राज्य इसी लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रेसर है Goa एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण Goa को स्वच्छ रखने हेतु कचरे का प्रबंधन अति आवश्यक है इसी कचरे के सही प्रबंधन हेतु कुर चोरम गोवा में स्थित 174 करोड़ की लागत से निर्मित कचरा प्रबंधन सुविधा आधुनिक प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं से लस एक सुविधा है जो राज्य के कचरे को विभाजन पुनः चक्र कंपोस्टिंग और नष्ट करण करके प्रभावी रूप से कचरे को प्रबंधित करती है, और पर्यावरण पर इसके दुष्परिणाम को कम करती है। तथा Goa को ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि स्वच्छ पर्यटन स्थलों की सूची में जोड़ती है Goa के विकास में अपना प्रयास जोर ने आज उद्घाटित हर संस्थान के साथ कई ऐसी परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है जिनका Goa के भविष्य निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान होगा

सेलिम जलापूर्ति परियोजना

जिनका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है GTDC के बैनर तले करीब 225 करोड़ में बनने वाला 1240 मीटर लंबा 800 से 1000 यात्री प्रति घंटे की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक मोनो केबल गोंडोला रोपवे आने वाले समय में पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र स्थापित होगा 495 करोड़ की लागत से सेलिम जलापूर्ति परियोजना अतिरिक्त जल उपचार संयंत्र है जिसके अंतर्गत शेल पैम में 100 एमएलडी जल उपचार संयंत्र का निर्माण हो रहा है इसी परियोजना के तहत एक जल ग्रिड स्थापित किया जाएगा जिससे कुल जलापूर्ति में सुधार होगा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री डॉक प्रमोद सावंत जी के सहयोग से आज गोवा में उद्घाटित संस्थान शिलान्यास तथा परियोजनाएं इस राज्य के बहुमुखी विकास का प्रतीक है गोवा की डबल इंजन सरकार चौतरफा विकास करके गोवा को विश्व स्तरीय राज्य बनाने की ओर अग्रसर है।

इसे भी पढ़ें:

Why indian Support Israel: क्या आप जानते है की भारत हमेशा इसराइल को समर्थन क्यू करता है?

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment