Covishield Side Effects: क्या टीका लगवा चुके लोगों को है डरने की जरुरत? विशेषज्ञों से जाने वैक्सीन लेने वालों को है कितना खतरा, Covishield Vaccine News

4U HINDI ME
6 Min Read
health-covishield-side-effects-astrazeneca-covishield-vaccine-news

Covishield Side Effects: दुनिया भर में लाखों लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए Covid Vaccine लग चुकी है। इस बीच वैक्सीन बनाने वाली कंपनी AstraZeneca ने इसके साइड इफेक्ट की बात स्वीकार कर ली है. कंपनी ने ब्रिटेन की एक अदालत में स्वीकार किया कि टीका कुछ मामलों में दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। टीका थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के साथ घनास्त्रता का कारण बन सकता है। इस समस्या के कारण शरीर में खून के थक्के बन सकते हैं। वैक्सीन निर्माता कंपनी के इस बयान के बाद दुनिया भर में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पर चर्चा हो रही है.

Covishield Vaccine News: जिन लोगों ने AstraZeneca Covid Vaccine ली है, उन्हें डर है कि वैक्सीन उनके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या वैक्सीन लेने के बाद उन्हें भी हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा है? तो आइए विशेषज्ञों से जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब-

क्या Vaccine से हर किसी पर दुष्प्रभाव का खतरा

मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर गुप्ता का कहना है कि कोविड महामारी के दौरान Vaccine बनाने की जरूरत थी। टीकाकरण ने लाखों लोगों की जान बचाई है। वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. जैसे टीकाकरण के बाद बुखार आना या टीकाकरण स्थल पर दर्द होना। अब AstraZeneca ने माना है कि उसकी वैक्सीन थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के साथ थ्रोम्बोसिस का कारण बन सकती है। यानी इसे आसान भाषा में समझे तो शरीर में खून के थक्के बनने का खतरा रहता है. ये रक्त के थक्के शरीर में कहीं भी बन सकते हैं। थक्के हृदय, मस्तिष्क या फेफड़ों में कहीं भी बन सकते हैं, लेकिन इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

Covishield Side Effects
————— Covishield Side Effects

ध्यान रखने वाली बात ये है कि कंपनी ने कहा है कि ये साइड इफेक्ट बहुत ही दुर्लभ मामलों में हो सकते हैं. इसका मतलब यह है कि लाखो लोगों में से कुछ लोगों में यह समस्या सामने आने का खतरा रहता है। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

डॉ. गुप्ता का कहना है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट हर किसी पर असर नहीं करते हैं। वैक्सीन के साइड इफेक्ट की भी एक निश्चित अवधि होती है। भारत में टीकाकरण शुरू हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। ऐसे में लोगों को Vaccine के Side Effects के बारे में नहीं सोचना चाहिए.

क्या Covid Vaccine से हार्ट अटैक का खतरा?

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत जैन का कहना है कि शरीर में खून का थक्का बनने का खतरा ज्यादा नहीं है। रक्त के थक्के अपने आप घुल जाते हैं, लेकिन समस्या तब होती है जब ये रक्त के थक्के हृदय में जम जाते हैं और हृदय की कार्यप्रणाली को प्रभावित करते हैं। जहां तक ​​Covid Vaccine की बात है तो इसका अचानक दिल का दौरा पड़ने से कोई संबंध नहीं है. इस संबंध में आईसीएमआर की रिपोर्ट भी कुछ महीने पहले आई थी. जिसमें कहा गया है कि हार्ट अटैक या अचानक कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ने का कारण Covid Vaccine नहीं है.

रक्त के थक्के बनने के कई कारण होते हैं।

डॉ. जैन के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के शरीर में खून का थक्का जम गया है तो भी यह नहीं सोचना चाहिए कि यह वैक्सीन की वजह से हुआ है. शरीर में खून के थक्के बनने के और भी कई कारण होते हैं। इनमें बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप, दवाइयों का सेवन और मधुमेह जैसी बीमारियाँ प्रमुख कारण हैं। यूएस एफडीए के अनुसार, गर्भनिरोधक दवाएं लेने वाली 3 लाख से अधिक महिलाओं में रक्त के थक्के जमने का खतरा है, जो वैक्सीन के कारण होने वाले दुर्लभ प्रभाव से कई गुना अधिक है। खराब जीवनशैली, खराब खान-पान, मोटापा और गठिया भी रक्त के थक्कों के बड़े जोखिम कारक हैं। टीका केवल दुर्लभ मामलों में ही रक्त के थक्के बनाता है। इसलिए लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.

लोगों को है अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत

डॉ. समीर लोगों को सलाह देते हैं कि अगर आप वैक्सीन के नकारात्मक बिंदुओं के बारे में सोचते रहेंगे तो वो बातें आपके दिमाग में आएंगी ही, इसलिए उनके बारे में ज्यादा न सोचें और अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान दें. रोजाना व्यायाम करने का प्रयास करें। अपने आहार पर ध्यान दें और उसमें ऐसी चीजें शामिल करें जो रक्त के थक्कों को बनने से रोकें। इसके लिए आप लहसुन और अदरक का सेवन कर सकते हैं. यदि आपको शरीर में रक्त के थक्के के लक्षण महसूस होते हैं, जैसे सीने में तेज दर्द, अचानक चक्कर आना या बेहोशी, तो डॉक्टर से जरुर मिलें।

इसे भी पढ़े – गर्मीयो में तरबूज खाने के फायदे जान चौक जायेंगे आप!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment