उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 5 लोगों की हत्या एक ही परिवार में आरोपी ने खुद को भी मार ली गोली

4U HINDI ME
2 Min Read
hindi news/5 people murdered in Sitapur Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बड़ी खबर आई है. शख्स ने अपने ही परिवार वालो के पांच लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव की है. एसपी ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर था। वह शराब पीने का भी बहोत आदी था। देर रात किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपी ने सुबह पांच बजे इस वारदात को अंजाम दिया.

सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि 45 वर्षीय अनुराग सिंह मानसिक रूप से कमजोर था। वह शराब पीने का आदी था। उसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. फिर उसने आत्महत्या कर ली. सबसे पहले अनुराग ने अपनी मां, पत्नी और बच्चों की हत्या की. फिर उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. मृतकों में खुद अनुराग, उनकी 65 वर्षीय मां सावित्री, उनकी 40 वर्षीय पत्नी और उनके तीन बच्चे (12, 9 और 6 वर्ष) शामिल हैं। अनुराग ने सुबह-सुबह इस घटना को अंजाम दिया। घर से चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां आ गए। तब जाकर उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी.

युवक नशे का आदी था

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने बताया कि अनुराग नशे का आदी था। परिजन उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे, इसलिए रात में विवाद हो गया। इसके बाद सुबह पांच बजे अनुराग ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल पर अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल तैनात है. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. उधर, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना स्थल के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस किसी को भी घर के पास नहीं जाने देती.

इसे भी पढ़े –

भारत में हिंदुओं की संख्या में कमी, वही मुसलमानों की संख्या में इतना इजाफा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment