कन्याकुमारी में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने PM MODI कर रहे 45 घंटे का ध्यान, पहली तस्वीर सामने आई!

R. PanDey
3 Min Read
PM Modi is meditating for 45 hours in front of Vivekananda's statue in Kanyakumari

कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जारी है. PM MODI विवेकानन्द की प्रतिमा के सामने ध्यान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का कन्याकुमारी में 45 घंटे का ध्यान. प्रधानमंत्री मोदी का चिंतन कल यानी शनिवार रात तक जारी रहेगा. सातवें चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी का निशाना कन्याकुमारी पर है. वही प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) अगले 35 घंटे तक मौन रहेंगे.

बता दे की प्रधानमंत्री कल दोपहर से ही विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं। 75 दिनों की लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद जब कल रात प्रचार का शोर थम गया तो प्रधानमंत्री कल यानी गुरुवार को ध्यान करने के लिए कन्याकुमारी पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानन्द ने 1892 में ध्यान किया था। वही प्रधानमंत्री मोदी भी ध्यान कर रहे हैं और जैसा की वहां विवेकानन्द की एक प्रतिमा है।

PM Modi is meditating for 45 hours in front of Vivekananda's statue in Kanyakumari
—————- PM Modi is meditating for 45 hours in front of Vivekananda’s statue in Kanyakumari

चुनावी शोर थमते ही PM MODI कन्याकुमारी पहुंचे

चुनावी शोर थमते ही PM MODI कन्याकुमारी पहुंचे. सबसे पहले वे भगवती अम्मन के पास गये। पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान पहनकर वह नंगे पैर और हाथ जोड़कर पीएम मोदी मंदिर में दाखिल हुए। इसके बाद मंदिर में मौजूद पुजारियों ने प्रधानमंत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की. वही वे शाम की आरती में भी शामिल हुए. उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की. पुजारियों ने उन्हें अंगवस्त्र भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी को देवी मां की एक तस्वीर भी भेंट की गई. आपको बता दें कि अम्मन मंदिर 108 शक्तिपीठों में से एक है। यह मंदिर करीब 3000 साल पुराना है।

जहां विवेकानन्द ने तपस्या की, मोदी वहीं कर रहे तप

अम्मान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नाव से विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम पहुंचे। ध्यान मंडपम में उन्होंने विवेकानन्द और राम कृष्ण परमहंस के सामने हाथ जोड़े। फूल चढ़ाएं. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ध्यान करने बैठ गए. जिस विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में प्रधानमंत्री मोदी ध्यान कर रहे हैं, दरअसल वह वही स्थान है जहां 132 साल पहले स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो जाने से पहले तैराकी की थी।

उन्होंने तीन दिन तक ध्यान और तपस्या की। कन्याकुमारी की तपस्या का स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा। ऐसा माना जाता है कि यहीं पर विवेकानन्द को भारत माता के बारे में दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ था और उन्होंने एक विकसित भारत का सपना देखा था।

इसे भी पढ़े – Donald Trump Latest News: इन 34 मामलों में दोषी करार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, क्या अब भी लड़ पाएंगे राष्ट्रपति पद?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं R. PanDey पेशे से लेखक हूं। इस इंडस्ट्री में मुझे 6 साल का अनुभव है, फिलहाल 4uhindime.com में बेस्ड कंटेंट, ताजा खबर, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, बिज़नस & फाइनेंस OR एजुकेशन से जुड़े कंटेंट क्रिएट करता हूं और नई-नई जानकारी आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुचाता हूं। आपको यहाँ हर एक जानकारी भरोसेमंद मिलेगी।
Leave a comment
हेयर ग्रोथ के लिए यूज करें ये ऑयल हिंदू देवताओं द्वारा सिखाए गए महत्वपूर्ण जीवन के पाठ हार्दिक से लड़ाई की सजा T20 World Cup 2024 में नहीं मिला मौका
हेयर ग्रोथ के लिए यूज करें ये ऑयल हिंदू देवताओं द्वारा सिखाए गए महत्वपूर्ण जीवन के पाठ हार्दिक से लड़ाई की सजा T20 World Cup 2024 में नहीं मिला मौका