Mamata Banerjee: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लगी गंभीर चोट सिर पर, अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Mamta Banerjee

Mamata Banerjee: सीएम ममता बनर्जी को लगी गंभीर चोट. टीएमसी ने अपने X हैंडल पर अधिकारिक पुष्टि की है. टीएमसी ने पोस्ट कर बताया कि उनकी सीएम ममता बनर्जी को सिर पर चोट आई है. उनके लिए प्रार्थना कीजिए. सीएम ममता जी की एक तस्वीर भी सामने निकल कर आ रही है, इस तस्वीर मे उनके माथे से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है. ममता को कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती किया है, जहां उनका इलाज हो रहा है.

इस खबर से पहले एक ये खबर भी सामने आई थी कि सीएम ममता जी अपने घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते वक्त गिर गईं थीं. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. उनके गिरने के बाद अभिषेक बनर्जी उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए. आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले भी उनके साथ कई हादसे हो चुके हैं.

जनवरी 2024 में भी लगी थीं उन्हे चोट

जनवरी में इसी साल उनका सड़क पर एक्सीडेंट हुआ था. उस दिन ममता जी बर्धमान से कोलकाता वापस जा रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश के चलते ममता बनर्जी सडक मार्ग से कोलकाता जा रही थीं. रास्ते मे जाते वक्त धुंध आई तभी ड्राइवर को कार के ब्रेक लगाने पड़े और फिर ममता बनर्जी के सिर पर चोट आ गई. बताया जाता है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने की वजह से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई थी. जिसके चलते उनके सिर में चोट लग गई थी.

बर्धमान से लौटते वक्त लगी थी चोट

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को अटेंड करने के लिए गईं हुई थीं. पहले वो हेलीकॉप्टर से वापस जाने वाली थी, लेकिन खराब मौसम होने की वजह से उनको कार से ही वापस जाना पड़ा था.

पैर पर लगी थी चोट 2021 में

सीएम ममता बनर्जी के साथ इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. साल 2021 में ममता के पैर पर चोट लग गई थीं, उस समय उनका इलाज ज्यादा दिनों तक चला. उस दौरान पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होने वाला था और सीएम ममता नंदीग्राम में अपने चुनावी प्रचार करते वक्त शाम को उनके साथ यह हादसा हुआ था और उनके पैरों में गंभीर चोट आई थी.

https://twitter.com/AITCofficial/status/1768286010264502610

इसे भी जरूर पढे:

Women’s Day: महिला दिवस के अवसर पर मिली बड़ी खबर, पीएम मोदी ने की घोषणा, जाने पुरी ख़बर

Seema Haider: सीमा हैदर जा सकती है जेल, बच्चे जाएंगे पाकिस्तान वापिस, सचिन और सीमा को होगा करोड़ो का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment