Latest News Republic Day: UP और Haryana समेत पूरे उत्तर भारत मे गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर बड़ाई गई सुरक्षा, घर से निकलने से पहले जान ले ये बात

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Latest News Republic

Latest News Republic Day: दोस्तो गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह की रिहर्सल को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सीमा पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई दी है। वही पुलिस ने Flag March भी निकाला। वाहनों और संदेहजनक लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आपकों बता दे कि काफी सारे होटल भी खंगाले गए हैं। दिल्ली बार्डर और झज्जर जिले की सीमा समेत कुल 13 स्थानों पर नाके भी लगाए गए हैं।

इन स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने और सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। वही दिल्ली की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहनों की तीव्रता से जांच की जा रही है। साथ ही नाकाबंदी करके भारी व्यवसायी वाहनों के चालकों को अगले चार दिन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Latest News Republic
———— Latest News Republic: Image Source – Social Media

दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगरानी

पुलिस ने बताया कि दिल्ली में होने वाले 26 January के गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के रिहर्सल को लेकर व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस ने कानौंदा T-Point पंजाब खोड़ रोड, जरदकपुर से कैर मुंडेला, कानौंदा से जोंती रोड, बादली से ढांसा बार्डर, परनाला से निजामपुर दिल्ली, बालौर मोड से झाड़ौदा कैर मुंडेला, गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली, बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड झाड़ौदा बार्डर दिल्ली, देवरखाना लोहट से गालिबपुर दिल्ली, बहादुरगढ़ से टीकरी पर नाकाबंदी लगायी गयी है।

भारी वाहनों के लिए मार्ग बदला गया

इसके अलावा KMP Flyover के नीचे रोहतक रोड पर, जाखौदा के पास के किसान चौक और झज्जर रोड Flyover के नीचे भी नाके लगा दिये गए हैं। 25 से 26 January तक दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में निर्देश जारी कर दिये गए हैं। आवश्यक वस्तुओं व खाद्य पदार्थों से भरे वाहनों को छोड़कर बाकी अन्य भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित होगा।

जाने क्या होगी व्यवस्था

पुलिस के मुताबिक 25 जनवरी को शाम पांच बजे तक 26 January को कार्यक्रम के समाप्ति तक भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश ख़ारिज किया गया है। सांपला रोहतक की तरफ से आने वाले प्रत्येक भारी वाहनों को जाखौदा बाईपास किसान चौक से वापस KMP की तरफ मोड़ा जाएगा। इसी तरह से झज्जर बहादुरगढ़ रोड बाईपास पुल के नीचे, नयागांव बाईपास चौक, सेक्टर नौ मोड़ पर लगाए गए स्पेशल नाकों से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जाएगा। सभी भारी वाहन चालकों से आम आदमी की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने सहयोग करने की अपील की है।

इसे भी जरूर पढ़े:-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment