Lok Sabha Elections 2024: अबकी बार 400 पार पे क्या होंगी BJP कि रणनीति?

ASIYA SHEKH
11 Min Read
Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024:जब पूरे देश में मोदी विरोध के नाम पर बने गठबंधन के लोग भाग रहे हो इधर-उधर तो फिर यह क्यों ना माना जाए कि नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड तोड़ जीत की तरफ बढ़ रहे हैं 2024 में लेकिन बात सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ जीत की नहीं नरेंद्र मोदी का टारगेट इससे भी बड़ा है और यह टारगेट है 400 पार का जिसके बारे में आप पहले से सुन ने तो लगे हैं लेकिन क्या ये 400 पार करना मुमकिन है नरेंद्र मोदी जी के लिए आज में मैं आपको यही बताऊंगा यह होगा तो कैसे होगा ।

नरेंद्र मोदी जी की रणनीती

नरेंद्र मोदी जी की क्या रणनीति बनी राम लला के आते ऐसा क्या हुआ है कि नरेंद्र मोदी जी 400 के आंकड़े को पार कर सकते हैं ऐसा भी हो सकता है आज इसको डिकोड करेंगे देश की इस पूरी पॉलिटिक्स जो इस वक्त चल रही है। यैसी जो पॉलिटिक्स को समझते पहले आप देखिए कि स्थितियां कैसे नरेंद्र मोदी के पक्ष में मुड़ती चली जा रही है। पहली बात ND गठबंधन बिखरता चला जा रहा है नीतीश कुमार चले गए, ममता ,केजरीवाल और अखिलेश सब अलग अलग रास्ते पर चल रहे हैं ND गठबंधन कहने को रह गया जो बना ही था नरेंद्र मोदी जी को हराने। दूसरी बात ND का कुनबा बढ़ता जा रहा है अब नीतीश कुमार आ गए, अकाली वाले कभी भी आ सकते हैं यह भी कहा जा रहा है।

400+ का टारगेट कैसे होंगा

यह बात प्रधानमंत्री मोदी भी जानते हैं कि उन्होंने जो 400+ का टारगेट सेट किया है वो कहने में तो बहुत ज्यादा है पर 400+ कोई मामूली बात है ? 400 प्लस सीट लाना पॉलिटिक्स में इतना आसान नहीं है छोटे मोटे चैलेंज तो पीएम मोदी हालांकि लेते भी नहीं है पर अब पीएम मोदी का 400 प्लस का टारगेट कितना प्रैक्टिकल है और इसके लिए क्या माहौल बन रहा है इस टारगेट को पूरा होने के कितने चांसेस हैं हमने इसको जरा एनालाइज किया और आज इसीलिए आपके सामने सारी बातें रखूंगा आपको भी समझ में आएगा कि देश में क्या चल रहा है देखिए अगर बीजेपी को नरेंद्र मोदी को 400+ का टारगेट पूरा करना तो उसकी यह भी कोशिश रहेगी कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे क्योंकि जितने ज्यादा सीटों पर वह अकेले लड़ेगी बीजेपी उतने ही उसके जीतने के चांसेस है ।

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: Image source – Social Media

BJP इस बार अपना सियासी इतिहास में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है साल 2014 में बीजेपी ने 543 में से 427 सीट पर अपने कैंडिडेट उतारे थे और उसे 282 सीटों पर जीत मिली थी 2019 में बीजेपी ने 436 सीट पर उम्मीदवार उतारे और 303 सीट जीती यानी बीजेपी ने 2014 के मुकाबले 2019 में नौ सीटों पर ज्यादा चुनाव लड़ा और 2014 के मुकाबले 21 सीटें से ज्यादा आई 5 साल के एंटी इनकंबेंसी के बावजूद यानी एक सीट पर एक्स्ट्रा लड़े तो करीब दो सीट ज्यादा जीते इस पैटर्न से यह पता चलता है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बीजेपी खुद अपने चुनाव लड़ती है उतना ही उसे फायदा होता है और इसीलिए ऐसी खबरें हैं कि इस बार बीजेपी 475 से लेकर 500 सीट तक पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है और अगर पिछले दो चुनाव का पैटर्न देखें तो 500 प्लस 400 प्लस का टारगेट मुश्किल लग सकता है लेकिन बॉस य असंभव नहीं है

400+ का पुरा गणित

यह समझिए कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए जो 400 प्लस का टारगेट रखा है उससे अभी बीजेपी कितनी दूर है और कितनी पास जैसे अगर आप देखेंगे कि अभी की स्थिति क्या है नरेंद्र मोदी का जो 400 प्लस का टारगेट उन्होंने रखा हुआ है उससे अभी वो कहां बैठते हैं 400 प्लस सीट इससे दूरी कितनी है बॉस 2019 में एनडीए को यानी नरेंद्र मोदी प्लस सहयोगी इनको कितनी सीटें आई थी 353 सीट आ तो 350 तो एनडीए पहले ही पार कर चुका है अभी मौजूदा ताकत कितनी है मौजूदा ताकत एनडीए की कितनी है 349 क्योंकि इसमें अभी 333 है प्लस 16 सांसद जेडीयू के यह भी इसमें आ गए तो यह लोग 349 पर पहुंच गए अगर यह मान लिया जाए कि एनडीए 2019 के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहेगी तभी भी 400 प्लस के टारगेट से यानी यह जो 400 प्लस का टारगेट है इससे अभी भी आप मान के चलिए कि यही अगर इन्होंने अचीव भी कर लिया तो -51 यानी इसमें अगर आप 51 जोड़िए तब 400 होता है अभी 51 सीट कहां से आएगी इसकी भरपाई करने के लिए बीजेपी ने जो रणनीति बनाई है

नरेंद्र मोदी जी 400+ के करीब

उसमें उन सीटों पर भी फोकस है जहां BJP नंबर दो पर रही अब ऐसी कौन सी सीट ब आपको वह बताऊ 2019 का अगर आप आंकड़ा देखिएगा 2019 लोकसभा चुनाव 72 सीट ऐसी थी जहां बीजेपी नंबर दो पर थी यानी बीजेपी सेकंड नंबर की पार्टी है 72 सीट पर इन सीटों पर अगर बीजेपी का वोट 5 पर बढ़ा वोट बीजेपी का 5 पर तो बीजेपी इन 72 में से 38 सीट जीत जाएगी 38 सीट जीत सकती है मात्र 5 पर वोट बढ़ाने में हालांकी 5 पर वोट इतना आसान नहीं है लेकिन अगर बीजेपी नरेंद्र मोदी की लहर में राम लहर में 5 पर वोट इन 72 सीटों पर बढ़ा ले तो उसको सीधे-सीधे 38 सीट उसमें जुड़ जाएगी अब अगर इस 38 को य 349 में जोड़िए तो 349 प् 38 तो यह कितना बैठता है 387 यानी 387 तो ऑलरेडी होता हुआ दिख सकता है

राज्यो का गणित 400+

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: Image source – Social Media

400 प्लस के टारगेट के लिए 14 सीटें हालांकि कम है और राजनीतिक तस्वीर देखेंगे तो यह 14 सीटें विपक्ष खुद बीजेपी को देते दिख रहा है और यह ऐसे ही नहीं कह रहा है आपको बताता हूं इसकी वजह इसमें 11 सीटें तो यूपी की हो सकती हैं जो अखिलेश यादव कांग्रेस को देने को तैयार है यूपी में पिछली बार मायावती और अखिलेश यादव साथ लड़े जिस वजह से 80 में से एनडीए की सीटें 73 से घटकर 64 पर आई लेकिन इस बार मायावती और अखिलेश अलग-अलग लड़ रहे हैं इससे बीजेपी को फायदा होगा और यूपी में 2019 में हारी हुई 16 सीटों पर जीत हासिल करने का मौका बढ़ जाएगा ऊपर से उत्तर प्रदेश में राम लहर है तो 80 में से 75 से 80 के बीच बीजेपी को सीट आ तो कोई बहुत बड़ी बात नहीं है तो 10 11 सीट तो उधर ही बढ़ सकती है इसके अलावा महाराष्ट्र में 2019 में शिवसेना 18 सीटें जीती थी एनसीपी चार जीती थी लेकिन इस बार शिवसेना और एनसीपी दोनों पार्टियों का बड़ा गुट बीजेपी के साथ आ गया है ।

शिंदे वाला गुट इधर आ गया अजीत पवार वाला भी आ गया तो इसका फायदा चुनाव में एनडीए को मिल सकता है 2019 में एनसीपी बीजेपी के साथ एनडीए में नहीं थी फैक्टर भी एनडीए के पक्ष में जाएगा यानी महाराष्ट्र जहां बड़ी संख्या में सीटें हैं 40 प्लस सीटें हैं वहां पर भी बीजेपी के लिए काम आसान हो रहा है इसके अलावा इंडी गठबंधन की कमजोरी का फायदा बीजेपी को मिल सकता है जैसे बंगाल और पंजाब में गठबंधन नहीं हो पा रहा बिहार में तो खेल ही खत्म हो गया इनका पंजाब में 13 सीटें 2019 में कांग्रेस को वहां आठ सीटें मिली थी और आम आदमी पार्टी को एक सीट लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पंजाब में कमजोर हो गई और आम आदमी पार्टी कांग्रेस की गठबंधन की जो बात चल रही थी वह भी नहीं होने वाला दूसरी तरफ बीजेपी और अकाली दल के फिर से साथ आने की खबरें तेज हो रही हैं ऐसे में कुछ सीटें पंजाब से भी आ सकती हैं, Lok Sabha Elections 2024 इन सब फैक्टर्स को एक साथ देखेंगे तो 400 प्लस के टारगेट के लिए जो 14 सीटें कम दिख रही हैं वह हासिल करना बहुत बड़ी चुनौती नहीं दिख रही बीजेपी की राम मंदिर का माहौल और देश की बेहतर आर्थिक स्थिति होने की वजह से पीएम मोदी के सामने कोई सत्ता विरोधी का भयंकर लहर भी अब नहीं दिख रही है।

इसे भी पढ़ें:

Bihar News in Hindi: विपक्ष के साथ हुआ ‘खेल’ बंगाल-पंजाब गठबंधन के बाद बिहार में भी INDIA को झटका!

Lok Sabha Election 2024: राम मंदिर के बाद अब BJP का दूसरा मास्टरस्ट्रोक!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment