क्यों आती है पसीने से बदबू और पसीने की बदबू कैसे दूर करें, Sweat

4U HINDI ME
9 Min Read
पसीने से बदबू: Image Source - Pintrest

जैसा की पसीना तो सभी को आता है और बदबू भी देता है। कई बार तो पसीने (Sweat )की बदबू हमारी शर्मिंदगी का कारण बन जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर पसीने से बदबू क्यू आती है और इसे कैसे दूर करे। आपको बता दे पसीने से बदबू आने का कई कारण है, जिसे आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे

आप सभी जानते है की पसीना आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। जिससे हमारे शरीर के गर्मी को नियंत्रण करने और शरीर को ठंडा सामान्य तापमान में रखने का काम करती है। जब हमारा शारीरिक यानी हम कोई काम करते है, या फिर हम व्यायाम को करते है तो इससे हमारे शरीर में उष्णता बढ़ती है। तभी हमारे शरीर से पसीना निकलना शुरू होता है।

पसीना बदबू क्यों देता है?

Why Does Sweat Smell: जब हमारा शरीर गर्म होता है, तो पसीने में मुख्य रूप से मुत्रित होने वाला तत्वों जैसे, पानी, नमी, नमक, अम्ल, पोटेशियम, सोडियम, युरीना, मिनरल्स आदि पदार्थ शामिल होता है। जब पसीना हमारे शरीर में आता है तभी इन पदार्थों का हमारे पसीने से संपर्क होता है।

पसीने की बदबू का कारण

Cause Of Bad Breath: पसीने की गंध इसमें मौजूद तत्वों और बैक्टीरिया की मिश्रण के कारण इसमें मौजूद तत्व वायु और बैक्टीरिया के साथ संपर्क करते है। तब हमारे पसीने से बदबू आने लगती है। क्यू की ये बैक्टीरिया के विकास में उचित माहौल होता है।

Also Read: थ्रीपल रिलेशनशिप की कहानी: जब तीन साथी एक ही कमरे में रहते हो

बदबूदार पसीना आने पर क्या करें?

What To Do With Smelly Sweat: हमारे शरीर में बदबूदार पसीना आने का कई कारण है, जैसे कि शरीर में ज्यादा से ज्यादा पसीना आना, शरीर में स्वच्छता की कमी, खाने और पेट से संबंधित समस्या, मेडिकल जैसे कोई रोग और अन्य कई कारणों के वजह से आती है। इसलिए आपके शरीर से बदबूदार पसीने क्यू आ रहा है। अच्छा होगा की आप किसी डॉक्टर्स परामर्श ले।

बदबूदार पसीना
बदबूदार पसीना: Image Source – Pintrest

क्यू की आपके पसीने की बदबू क्यू आ रहा है, और इसके पीछे कोई मेडिकल कंडीसन है। तो डॉक्टर आपके लिए एक सही इलाज बताएंगे।

शरीर के पसीने की बदबू कैसे दूर करें घरेलु उपाय

यदि पसीना बदबूदार होने का कारण स्वच्छता की कमी है, तो नीचे दिए गए उपाय आपकी सहायता कर सकता है।

1. रोज (प्रतिदिन) स्नान करे, और आप अपने शरीर को स्वच्छ रखें। यह आपके शरीर से पसीने के कारण बदबू को कम करने में मदद करता है।

3. पसीने को हमेशा अच्छी तरह से सुखाये। आप एक साफ सुथरा तौली या कपड़ा के उपयोग से पसीने को अच्छी तरह पोंछ ले।

5. खुशबूदार साबुन, शैम्पू और परफ्यूम का इस्तेमाल करे।

6. हमेशा स्वच्छ और सूखे कपड़े पहने और इन कपड़ो को रोज धोए।

7. अपने खाने के अनुसार स्वच्छ भोजन ले जैसे की फल, सब्जियां, अखरोट, मसूर दाल क्यू की कुछ खाद्य पदार्थ आपके पसीने की बदबू को बढ़ा सकते है, जैसे की तला हुआ और मसालेदार भोजन, प्याज, लहसुन, शराब आदि।

8. रोज (प्रतिदिन) ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पे ध्यान दे। ताकि तत्वों को शरीर से आपके निकलने में मदत मिले।

अगर आपके शरीर से बदबूदार पसीना इन उपायों के बाद भी आता है, तो आप अपने डॉक्टर से एक बार तो सलाह जरूर ले।

पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज

Ayurvedic Treatment For Bad Breath: पसीने से बदबू ना आने का यैसा कोई आयुर्वेदिक इलाज नही हैं, जिससे आपके पसीने से बदबू देना बंद हो जाय। हालाकि आप नहाते समय कोई सुगंधित साबुन और पानी में थोड़ा जुलाबजल या कोई परफ्यूम को हल्का सा मिलाकर नहा सकते है। और आपके लिए अच्छा होगा की आप दिन में 2 बार तो जरूर नहाए, लेकिन इससे भी आपके पसीने की बदबू नही जाएगी। हां यैसा करने से आपके शरीर की बदबू कुछ समय के लिए खत्म हो सकती है, पर जैसे ही आपके शरीर में फिर से पसीना आएगा बदबू देता चालू हो जायेगा।

Also Read: इस देश में होगा सेक्स चैम्पियनशिप गेम: Sex Championship 2023 Sweden In Hindi

पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन

Anti-Perspirant Soap: जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की येसा कोई साबुन नही है जो आपके पसीने की बदबू को हमेशा के लिए दूर कर सके, हाँ आप अपने पसीने की बदबू को दूर करने के लिए दिन में कई बार कोई भी साबुन से नहाने की कोशिश जरुर करे. इससे आपको अच्छा फील भी होगा और आपके शरीर से बदबू भी चली जाएगी.

वैसे आप नीम के साबुन, तुलसी के साबुन, नींबू और हल्दी के साबुन से नहाये तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा क्यू की इन साबुन में एंटीबैक्टीरियल गुण व प्राकृतिक खुशबू वाले तत्व, आपकी त्वचा को स्वच्छ और ताजगी जरुर देगा.

वेजाइना से बदबू क्यों आती है?

Why Does The Vagina Stink: वेजाइना से बदबू आने का कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं। जिनमे से कुछ कारण निचे दिए गए है.

01. इन्फेक्शन: जैसा की योनि में संक्रमण की वजह से भी वेजाइना से बदबू आती है। इसमें योनिआस्रव (वाइट डिस्चार्ज) के साथ खारिश, जलन, लालिमा और संक्रमण से आयी हुई गंध शामिल हो सकती है। यह आमतौर पर बैक्टीरियल इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन (कैंडिडियासिस), या ट्रिकोमोनाइसिस के कारण होता है।

02. पेशाब की संक्रमण: योनि के पास पेशाब मार्ग में संक्रमण होने पर भी वेजाइना से बदबू आती है। जैसा की आमतौर पर पेशाब करते समय जलन, पेशाब के दौरान खुजली, योनि में खुजली और बदबू जैसे लक्षण होते हैं।

03. योनि के अस्वस्थता: दोस्तों कई बार योनि से बदबू आने का कारण योनि को साफ ना रहना होता है। इसमें प्राकृतिक योनि की स्वच्छता के नियमित धोने की अभावग्रस्तता, विशेष योनि प्रोडक्ट्स का अधिक उपयोग, बदलते हॉर्मोनल स्तर, अन्य संक्रमण या रोगों के उपसंग, खाद्य सामग्री के बदलते प्रभाव, योनि के सुखापन और उम्र के साथ संबंधित परिवर्तन भी शामिल हो सकते हैं।

प्राइवेट पार्ट से बदबू कैसे दूर करें?

How To Get Rid Of Bad Smell From Private Part: प्राइवेट पार्ट (वेजाइना) से बदबू को दूर करने के लिए निचे दिए गए उपाय आपकी मदद कर सकते हैं:

01. अच्छी स्वच्छता: आप हमेशा से वेजाइना क्षेत्र को साबुन और पानी से धोएं। ध्यान में रहे कि उपयुक्त योनि धोने के उत्पाद का उपयोग कर रहे हैं जो अपने शरीर के pH स्तर को नष्ट नहीं करेंगे। साबुन के स्थान पर, नर्म और साधारण गर्म पानी का उपयोग करें।

02. सुक्ष्मता का ध्यान रखें: वेजाइना क्षेत्र को सुखाने के लिए अच्छी सुक्ष्मता की जरूरत होती है। सुखाने के लिए बादी नहीं, पानी से सुखाएं और सुंदरीकरण उत्पादों का अत्यधिक उपयोग न करें। इससे योनि क्षेत्र के pH स्तर परिवर्तित हो सकता है और बदबू का कारण बन सकता है।

03. अच्छे कपड़ों का उपयोग करें: संयमपूर्वक, सुत्रीदार और शुद्ध कपड़े पहनें। नायलॉन या सिल्क जैसे अधिक लकड़बग्घीय पदार्थों के बजाय पैम्पर या शुद्ध शैले उपयोग करें।

Conclusion –

हमें आशा है की आज के इस पोस्ट में जो आपको जानकारिया दी गई है. जैसे की पसीने से बदबू और पसीने की बदबू कैसे दूर करें, के बारे में इसे आप ठीक से पूरी तरह पढ़े होंगे. और इस पोस्ट से आप पूरी तरह से संतुस्ट भी होंगे. अगर दोस्तों आपको अभी भी कोई दिक्कत या फिर आपको कुछ ना समझा हो इस पोस्ट के जरिये तो आप हमें कमेट जरुर करे.

https://youtu.be/BM2qfTBGzcQ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment
‘इस’ बात पर विराट और अनुष्का के बीच हुई थी लड़ाई! ‘दिवाली’ सही है या ‘दीपावली’! “दिवाली” बनाम “दिवाली” “राम लला” प्राण प्रतिष्ठा की सामने आई 10 सबसे सुंदर तस्वीरें “लड़की दोस्त होने पर ग़लत फहमी ना पालें” एक बार इस बातो पे गौर जरूर करे
‘इस’ बात पर विराट और अनुष्का के बीच हुई थी लड़ाई! ‘दिवाली’ सही है या ‘दीपावली’! “दिवाली” बनाम “दिवाली” “राम लला” प्राण प्रतिष्ठा की सामने आई 10 सबसे सुंदर तस्वीरें “लड़की दोस्त होने पर ग़लत फहमी ना पालें” एक बार इस बातो पे गौर जरूर करे