हिन्दू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार: जाने क्यों घर के बाहर हम नींबू मिर्ची को लटकाते है, क्या होता है इससे

4U HINDI ME
3 Min Read
हिन्दू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार

हिन्दू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार: जैसा की आप सभी ने देखा ही होगा कि किसी दुकान, घर और प्रतिष्ठान या ठेले के बाहर लोग नींबू और मिर्ची लटकाकर रखते हैं। हिन्दू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्ची लटकाने पर कभी भी बुरी नजर नहीं लगती है। ग्रंथों के मुताबिक ऐसा भी माना जाता है कि नींबू का खट्टापन और मिर्ची का तीखा स्वाद बुरी नजर डालने वाले व्यक्ति की एकाग्रता खंडित कर देता है। जिस कारण से वह ज्यादा समय तक घर या दुकान को नहीं देख पाता है, जिससे बुरी नजर नही लगती। आज हम इसी बारे मे इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ जानकारी साझा करेगें। 

नींबू मिर्ची का वैज्ञानिक कारण

निंबू मिर्ची क्यों लगाना चाहिए यह तो हमने आपको पहले ही बता दिया है। वही दूसरी तरफ इसके पीछे कौन सी वैज्ञानिक मान्यता है यह आपको बतायेगे, जब हम मिर्च तथा नींबू जैसी खाने वाली चीजे देखते है तो उनके मन में इसका स्वाद कैसा होगा यह महसूस होने लगता है जिस कारण से वह अधिक समय तक घर को नहीं देख पाता हैं और वहां से जल्दी ही अपना ध्यान कही ओर कर लेता हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से यह भी माना जाता है की नींबू मिर्ची में कीटाणु को मारने वाले गुण होते हैं जिस वजह से निंबू मिर्ची लटकाने वाले घर का वातावरण हमेशा शुद्ध रहता है।

वास्तुशास्त्र के मुताबिक निंबू मिर्ची

हमारे पौराणिक वास्तुशास्त्र मे इसके अलावा यह भी मान्यता है की नींबू आस-पास मे फैली हुई सारी नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर सोख लेता है और घर या दुकान के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार को बढ़ाता है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक जिस-जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी तरह से नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता है जिससे घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है। निंबू मिर्ची को घर या दुकान मे लटकाने के लिए 5 से 7 मिर्ची और एक निम्बू, साथ ही निम्बू मिर्ची को मंगलवार या शनिवार को ही लटकाना चिहिए। साथ ही हर सप्ताह इसे बदलना भी चाहिए।

Also Read:

शास्त्रो के अनुसार: क्या आप जानते है की घर के मुख्य द्वार पर ये 5 चीजे रखने से हो सकती है गरीबी दूर

राशि के लिए धातु: जाने की किस राशि के लिए कौन सी धातु (Metal) होती है भाग्यशाली

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment