Republic Day Wishes: 75वें गणतंत्र को बनाएं खास, इन संदेशों से अपने प्रियजनों को दें इस दिन की शुभकामनाएं, 26 January 2024

4U HINDI ME
6 Min Read
Republic Day Wishes 26 january 75th republic day of india,

Republic Day Wishes: 26 जनवरी का दिन भारतीयों के लिए बहुत ही खास दिन होता है क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और इस बार यह और भी खास है क्योंकि संविधान लागू हुए 75 साल हो जाएंगे। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को इन संदेशों के जरिए जरुर शुभकामनाएं दें।

26 January 2024: इस बार का गणतंत्र कई मायनों में खास होगा. क्योंकि इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जिसमें महिलाओं की भागीदारी देखने को मिलेगी. 26 जनवरी को सड़क पर होने वाली परेड खासतौर पर महिलाओं पर केंद्रित होगी. इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे। इसी तरह इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए 13 हजार से ज्यादा खास मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है. देशभर से 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों के साथ गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत करेंगी।

26 January Republic Day

75th Republic Day Of India- जैसा की दोस्तों भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन इसका संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने झंडा फहराया और भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया। यह दिन सभी भारतीयों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है, लेकिन स्कूल, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ऐसे में आप इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Republic Day Wishes 2024

1. कोई भी इस तरह हमारा देश छोड़कर न जा पाए,
ऐसे तो कोई हमारा रिश्ता नहीं तोड़ सकता.
हमारे दिल एक हैं, हमारी जिंदगी एक है,
भारत हमारा है, हम इसकी शान हैं।
Happy Republic Day

2. आइए हम झुककर उनका अभिनंदन करें,
इस पद का स्वामी कौन है?
वह खून भाग्यशाली है
जो देश के लिए उपयोगी है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
Happy Republic Day

3. मुझे शरीर या धन नहीं चाहिए
मैं बस यह देश शांति से भरा चाहता हूं।’
जब तक मैं जीवित हूं, इस देश के लिए।
और जब मैं मरूं तो मुझे तिरंगे का कफ़न चाहिए.
Happy Republic Day

4. वीर तुम्हें सदैव याद रखेंगे, ये बलिदान तुम्हारा है,
हमें यह गणतंत्र अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा है।’
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
उठो देशवासियों, गणतंत्र दिवस फिर आ गया है।
Happy Republic Day

5. कुछ नशा तिरंगे की शान का है.
कुछ नशा वतन की शान का है।
हम इस तिरंगे को हर जगह फहराएंगे
ये नशा भारत की शान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Republic Day

6. भारत गणराज्य का सम्मान पूरे विश्व में किया जाता है।
इसकी अद्भुत महिमा दशकों से खिल रही है,
सभी धर्मों का सम्मान करते हुए इतिहास रचा गया,
इसीलिए सभी देशवासियों का इस पर विश्वास है।
Happy Republic Day

7. आजादी का जज्बा कभी कम न होने दें
जब भी जरूरत होगी हम देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देंगे.’
क्योंकि भारत हमारा देश है.
अब हम दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे.’
Happy Republic Day

8. ऐ मेरे वतन के लोगों, खूब बुलंद करो ये नारा.
यह हम सभी के लिए शुभ दिन है, आइये प्यारे तिरंगे को सलाम करें।
लेकिन ये मत भूलिए कि सीमा पर वीरों ने अपनी जान गंवाई है.
कुछ उनके लिए भी याद रखें जो घर नहीं लौटे.
Happy Republic Day

9. ये बात दुनिया से मत पूछो
हमारी कहानी क्या है,
हमारी पहचान बस इतनी है
कि हम सब भारतीय हैं.
Happy Republic Day

10. सारे जहान से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा.
हम तुम्हारे बुलबुले हैं और वो फूल हमारे हैं,
पर्वत स्वर्ग का सर्वोच्च साथी है,
वो संतरी हमारा है, वो पुलिसवाला हमारा है!
Happy Republic Day

11. इस तिरंगे को नमस्ते कहो
हमें किस बात पर गर्व है,
हमेशा अपने सिर को ऊपर रखना,
जब तक आपमें जान है.
Happy Republic Day

12. सिर्फ जश्न नहीं मनाना, सिर्फ झंडे लहराना नहीं,
देश के लिए इतना काफी नहीं, यादों को मत भूलना,
जो बलिदान हुए उनकी बातों को आगे बढ़ाना,
अपना जीवन भगवान के लिए नहीं बल्कि देश के लिए बिताओ,
हमने जहाज़ को तूफ़ान से बाहर निकाल लिया है,
इस देश का ख्याल रखना मेरे बच्चों.
Happy Republic Day

13. मेरे प्राणों के बलिदान से दासता का कलंक धुल गया है,
आपने कितने लैंप जलाए और फिर बंद किए हैं?
जब मिली ये आज़ादी, फिर ये आज़ादी,
आज हमें सभी शत्रुओं से अपनी रक्षा करनी होगी।
Happy Republic Day

14. कोई भी इस तरह हमारा देश छोड़कर न जा पाए,
हमारा रिश्ता कोई नहीं तोड़ सकता,
हमारा दिल एक है, हमारी जिंदगी एक है,
भारत हमारा है और हम इसका गौरव हैं।
Happy Republic Day

15. ऐ मेरे वतन के लोगों, खूब बुलंद करो ये नारा.
यह हम सभी के लिए शुभ दिन है, आइये प्यारे तिरंगे को सलाम करें।
लेकिन ये मत भूलिए कि सीमा पर वीरों ने अपनी जान गंवाई है.
उन लोगों के लिए कुछ याद रखें जो घर नहीं लौटे…
75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
Happy Republic Day

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment