इस देश में होगा सेक्स चैम्पियनशिप गेम: Sex Championship 2023 Sweden In Hindi

4U HINDI ME
6 Min Read

अभी तक आपने और हमने कई अलग-अलग गेम और स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में सुना और देखा है. लेकिन अब एक ऐसा खेल प्रतियोगिता सभी के सामने आया है. जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. स्वीडन (Sweden) ने एक ऐसे खेल को दुनिया के सामने रखने का ऐलान किया जिसे आपने न तो देखा होगा और न ही कभी सुना होगा. स्वीडन दुनिया का पहला ऐसा देश बना है जिसने सेक्स को एक खेल रूप में पहचान दी। क्या है सेक्स चैम्पियनशिप गेम

Sex जिसे हम इंडियन अपने से बड़ो और छोटो के सामने बोलने से भी घबराते है. यहाँ तक की अपने परिवार वालो के सामने तो किसी की भी बोलने की हिम्मत नही होती. वही स्वीडन (Sweden) ने सेक्स को एक खेल का दर्जा दिया.

क्या है सेक्स चैम्पियनशिप गेम –

What Is Sex Championship Game – रिपोर्ट के मुताबिक Sweden ने हाल ही में Sex को एक खेल के रूप में रजिस्टर किया है. आपको बता दे यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप का आयोजन इसी महीने 8 जून से किया जाएगा. (Sex Championship 2023 Sweden) यहाँ तक की इसमें कुल 20 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके है.

Sex Championship गेम
Sex Championship गेम: Image Source – Pintrest

Sex Championship कई हफ्तों तक चलने वाली गेम है. इस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को हर दिन 6 घंटे तक प्रतिस्पर्धा (Competition) करनी पड़ेगी. वही प्रतिभागियों को 45 मिनट का वक्त दिया जायेगा, जिससे की वह मैच के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर सके. इस Sex Championship को लेके प्रतिभागियों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. वही इस सेक्स चैंपियनशिप के लिए खास नियम भी बनाये गए है.

Sex Championship गेम के नियम और कैसे खेला जायेगा

यूरोपियन Sex Championship में कुल 20 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमे कुल 16 प्रतियोगिताएं होगी. जैसे की इसमें Seduction, ओरल सेक्स, पेनिट्रेशन, मसाज, अपीयरेंस, मोस्ट एक्टिव कपल चीजें शामिल होगी. Sex Championship का ये गेम कई हफ्तों तक चलेगी और सभी प्रतिभागियों को 45 मिनट का वक्त दिया जायेगा, जिससे की वह मैच के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर सके.

कैसे होगा विजेता का फैसला और कौन करेगा

यूरोपियन Sex Championship गेम के हर खेल में कौन विनर होगा इसका फैसला जज और ऑडियंस के बोटो से तय होगा. और जैसा की इस दौरान 30 Paresent वोट जजों का जबकि 70 Paresent वोट दर्शकों का होगा. इन दोनों के ही वोट के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा और विजेता को घोषित किया जाएगा.

पॉल किकोस ने किया Tweet

पॉल किकोस Twitter पे Tweet करते हुए लिखे, स्वीडन में एक साल में पहली यूरोपीय सेक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। स्वीडन एक खेल के रूप में सेक्स को पंजीकृत करने वाला पहला देश था और उसने एक टूर्नामेंट की मेजबानी करने का फैसला किया। यह 8 जून 2023 को गोथेनबर्ग में होगा। विभिन्न यूरोपीय देशों के 20 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप कई हफ्तों तक चलेगी। और प्रतियोगिता प्रतिदिन 6 घंटे की होगी।

The first European Sex Championship will be held in Sweden in a year

Sweden was the first to register sex as a sport and decided to host a tournament. It will take place in Gothenburg on 8 June 2023. 20 representatives from different European countries will take part. The championship will last several weeks, and the competition will be daily for 6 hours.

पॉल किकोस को Tweet करते ही बहोत से लोगो ने कमेट करना शुरू कर दिया, और सभी ने अपने – अपने हिसाब से एक से बढ़कर एक कमेट किये. आप तो हमारे india के लोगो को तो जानते ही होंगे.

वहीं स्वीडिश (Sweden) फेडरेशन ऑफ सेक्स के प्रेसीडेंट ड्रैगन ब्राटिक का कहना है कि इस सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता देने से लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा. और इसके अलावा समाज में टैबू माना जाने वाला सेक्स के प्रति लोगों के विचारों में भी उदारता आएगी. इसलिए दुनिया में पहली बार सेक्स चैम्पियनशिप गेम होने जा रहा है.

Conclusion

हमें आशा है की आज के इस पोस्ट में जो आपको जानकारिया दी गई है. sex championship के बारे में इसे आप ठीक से पूरी तरह पढ़े होंगे. और इस पोस्ट से आप पूरी तरह से संतुस्ट भी होंगे. अगर दोस्तों आपको अभी भी कोई दिक्कत या फिर आपको कुछ ना समझा हो इस पोस्ट के जरिये तो आप हमें कमेट जरुर करे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment
हेयर ग्रोथ के लिए यूज करें ये ऑयल हिंदू देवताओं द्वारा सिखाए गए महत्वपूर्ण जीवन के पाठ हार्दिक से लड़ाई की सजा T20 World Cup 2024 में नहीं मिला मौका हार्दिक ने ली रोहित की जगह IPL 2024 MI की कप्तानी संभाली
हेयर ग्रोथ के लिए यूज करें ये ऑयल हिंदू देवताओं द्वारा सिखाए गए महत्वपूर्ण जीवन के पाठ हार्दिक से लड़ाई की सजा T20 World Cup 2024 में नहीं मिला मौका हार्दिक ने ली रोहित की जगह IPL 2024 MI की कप्तानी संभाली