Shami Heart Touching Life Journey: पहले पिता खोये, पत्नी लगाई देशद्रोही और rep ka aarop तमाम तकलीफें झेलने के बावजूद बंदा आज इस मुकाम पर है जरा सोचो…

4U HINDI ME
10 Min Read
Shami Heart Touching Life Journey,

Shami Heart Touching Life Journey: एक समय था जब Mohammed Shami अपने पिता को खो दिए थे. एक समय था जब Shami के ऊपर इनकी पत्नी ने ही रेप का आरोप लगाया था. एक समय था जब Shami तीन-तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन बच गए. एक समय था जब Shami के ऊपर देशद्रोही का आरोप लगाया गया. तमाम तकलीफें झेलने के बावजूद भी ये बंदा आज इस मुकाम पर है. जरा सोचो…

संघर्ष से बड़ा और कुछ नहीं

वो कहते हैं न इंसान के लिए संघर्ष से बड़ा कुछ नहीं होता. जीवन में वही आगे बढ़ता है जो बदलना सीख जाता है। हर कोई एक सपने से शुरुआत करता है लेकिन उस सपने को हकीकत में कैसे बदला जाए यह बिना प्रयास के संभव नहीं होता है। कुछ ऐसा ही एक सपना उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सहसपुर अली नगर गांव में जन्मे एक साधारण परिवार के लड़के Mohammed Shami ने भी देखा, जिसने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखते ही हर जगह तहलका मचा दिया।

Shami Heart Touching Life Journey
———— Shami Heart Touching Life Journey: Image Source – Social Media

Shami के जिंदगी में ऐसे कई पल आए जब वह अपनी किस्मत को कोसते रहे, लेकिन उन्होंने बिना किसी से शिकायत किए अपने सपने को टूटने नहीं दिया। उनकी जिद, समर्पण और क्षमता इतनी प्रबल थी कि उन्होंने दुनिया में अपनी छवि खलनायक से नायक की बना ली। Shami एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देते हैं और यह बात उन्होंने हाल ही में पूरी दुनिया को बताई और दिखाई है।

Shami की सफलता में उनके पिता का बड़ा योगदान

Indian Cricket Team के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने अपनी संघर्ष भरी कहानी से (Shami Heart Touching Life Journey) युवाओं के लिए यह सच साबित कर दिया कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। अगर आपका लक्ष्य सटीक और बिल्कुल स्पष्ट है तो उसे हासिल करना आपके लिए असंभव नहीं है।

इतना कुछ होने के बाद दुनिया में अपना पनचम लहराने वाले Mohammed Shami के लिए नाम और रुतबा कमाना उतना आसान नहीं था. उनका जन्म अमरोहा के एक गांव सहसपुर अली नगर के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता तौसीफ अली एक किसान के रूप में काम करते थे, लेकिन उन्हें शुरू से ही क्रिकेट में रुचि थी।

Shami Heart Touching Life Journey: Image Source - Social Media
———– Shami Heart Touching Life Journey: Image Source – Social Media

गेंदबाजी में Shami की सफलता में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है. Mohammed Shami के पिता तौसीफ खुद तेज गेंदबाजी के शौकीन थे, लेकिन एक गरीब परिवार में जन्मे तौसीफ ने जिम्मेदारियों के बीच अपना सपना छोड़ दिया। उन्हें लगा कि यह उसकी नियति नहीं है. तब उन्होंने सोचा कि मेरे बच्चे मेरा सपना पूरा करेंगे. ऐसे में उनके चार लड़कों में से एक मोहम्मद शमी भी थे, जिन्हें देखकर तौसीफ अली को उम्मीद जगी थी कि वह अपना अधूरा सपना पूरा कर सकते हैं.

Shami के पिता ने अपने बेटे के लिए खेत में ही सीमेंट की पिच बनाई. इसके बाद दोनों ने 15 साल तक खूब ट्रेनिंग की और 15 साल की उम्र में शमी को उनके पिता उत्तर प्रदेश की एकेडमी में ले गए, लेकिन अपनी काबिलियत के बावजूद वह अंडर-19 में चयनित होने में असफल रहे. इसी समय उनका हृदय टूट गया।

Shami Heart Touching Life Journey: Image Source - Social Media
———— Shami Heart Touching Life Journey: Image Source – Social Media

इसके बाद उनकी काबिलियत को देखते हुए उनके कोच ने उन्हें कोलकाता भेज दिया. कोच की सलाह मानकर Shami ने डलहौजी क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया.

इस दौरान Bengal Cricket Association के पूर्व सहायक Sachin Devvrat उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए. उसके बाद Shami को उन्होंने मोहन बागान क्लब भेजा. फिर Shami ने बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाई. फिर आया 6 जनवरी 2012 का दिन, जब Shami ने Pakistan के खिलाफ Team India के लिए डेब्यू किया.

Shami Rep Ka Aarop Wife

Mohammed Shami के लिए उनकी निजी जिंदगी भी मुसीबतों से कम नहीं थी. Shami की प्रेम कहानी (Love Story) में प्यार और नफरत इस कदर बढ़ी कि पूरी दुनिया को Shami की कहानी पता है. हसीन जहां नाम की महिला जो मॉडलिंग करती थी वह आईपीएल में केकेआर की चीयरलीडर बन गई. इसी दौरान शमी की मुलाकात हसीन जहां से हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें खुद भी पता नहीं चला।

Shami Heart Touching Life Journey: Image Source - Social Media
———– Shami Heart Touching Life Journey: Image Source – Social Media

Mohammed Shami ने हसीन जहां को पाने के लिए अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी शादी उनके लिए किसी कांटे से कम नहीं होगी।

इसे भी पढ़े – Virat Kohli Historic 49 Century: King Kohli ने खुद को Bdey पे दिया एक ऐतिहासिक गिफ्ट

6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन जहां ने Mohammed Shami से शादी की और एक साल बाद 17 जुलाई 2015 को शमी एक बेटी के पिता भी बन गए। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक दोनों के बीच अनबन हो गई और साल 2018 में हसीन जहां ने Mohammed Shami और उनके भाइयों पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई. इतना ही नहीं Shami पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा था.

Shami को मिला देशद्रोही का टैग

T20 World Cup 2021 के सुपर-12 चरण में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में Mohammed Shami को Social Media पर बहोत ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा था. लोग Shami को देशद्रोही और गद्दार केह रहे थे. उन पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा, लेकिन फिर भी Shami ने हार नहीं मानी और लगातार भारत के लिए अपना 100 फीसदी दिया.

एक्सीडेंट में Shami गंभीर रूप से घायल हुए

आज से ठीक पांच साल पहले साल 2018 में Team India के तेज गेंदबाज Mohammed Shami कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए. देहरादून से नई दिल्ली जाते समय उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें उनके सिर पर चोट आई और दाहिनी आंख के ऊपर 3-4 टांके भी लगे। इस वजह से वह काफी समय तक मैदान से दूर रहे. हालांकि, शमी ने शानदार वापसी की और उसी साल 47 विकेट लिए.

Shami के सिर से उठा पिता का साया

27 जनवरी 2017 को मोहम्मद शमी के पिता का निधन हो गया। Shami के पिता तौसीफ अहमद को देर रात दिल का दौरा पड़ने से दुनिया छोड़ गए। उनके निधन के बाद Shami काफी भावुक हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने की ठानी और शानदार वापसी करते हुए Shami ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

आपको बता दें कि World Cup 2023 में Mohammed Shami ने श्रीलंका के खिलाफ एक ही मैच में 5 विकेट लिए और तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. Mohammed Shami वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 45 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 44-44 विकेट लिए थे।

Mohammed Shami से आज के युवाओ को बहोत कुछ सिखने की जरुरत है. इतना कुछ होने बाद भी Shami अपने लक्ष्य से नहीं हटे. Shami अपने लक्ष्य पे हमेशा से ही डटे रहे और आज Mohammed Shami किस मुकाम पे है ये हमें आपसभी को बताने की जरुरत नहीं है.

Conclusion: आपका क्या कहना है दोस्तों Shami के इस Heart Touching Life Journey को लेके. ऐसे ही और भी ताजा खबर से जुड़े जानकारी जानने के लिए आप हमें Instagram, Facebook और 4uhindime.com को जरुर फॉलो करे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment