Shamar Joseph: आखिर है कौन ये Shamar Joseph? जिसने गाबा मे तोड़ा ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग का घमंड, 11.5 ओवर मे ही 7 विकेट हासिल किये

ASIYA SHEKH
4 Min Read
Who Is Shamar Joseph

West Indies Bowler Shamar Joseph: ऑस्ट्रेलिया वस वेस्ट इंडीएस के 2nd टेस्ट मैच जो गाबा में हो रहा था उस मैच की जीत के हीरो शमर जोसेफ रहे। 24 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में पैर के अंगूठे में चोट के बावजूद मात्र 12 ओवर की गेंदबाजी में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग का घमंड तोड़ दिया और उनकी मुट्ठी से जीत छीन ली। इस बीच हमने सोचा कि हम आपको बताएं कि कौन हैं शमार जोसेफ और कैसे उनके करियर का कैसे आगाज हुआ।

Shamar Joseph की तारीफ सचिन तेंदुलकर ने भी की

शमर जोसेफ ने गाबा टेस्ट मैच (Brisbane) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. शमर ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा धमाल किया जिसकी तारीफ पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी शमर जोसेफ की तारीफ की और वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत का अहम हीरो बताया. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की, “शमर जोसेफ का 7 विकेट लेने का अविस्मरणीय स्पैल टेस्ट क्रिकेट के धैर्य और ड्रामा को उजागर करता है. यह वह Format है जो वास्तविकता में कड़ी चुनौती देता है और खिलाड़ी की क्षमता को प्रदर्शित करता है. 27 वर्षो के बाद ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक जीत की किसी त्योहार से कम नहीं.”

Who Is Shamar Joseph
       Who Is Shamar Joseph: Image Source – Social Media

चोट लगने के बावजूद

आपको बता दें कि शमर जोसफ को बैटिंग करते समय चोट लगी थी. उन्हे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आखरी पारी मे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और गेंदबाजी करने के लिए आए. अपनी बोलिंग से उन्होंने पूरे मैच का रुख बदल कर रख दिया | जोसेफ ने 7 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को मैच मे हरा दिया. 27 वर्षो के बाद वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट मैच जीती तो वहीं 24 वर्षो के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई.

सेक्युर्टी गार्ड की नोकरी करते थे Shamar Joseph

आपको यह बात नही पता होगी कि 3 साल पहले तक अपने परिवार का पेट भरने के लिए शमर जोसेफ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. भले ही आज शमर ने अपनी बोलिंग से जगत क्रिकेट में तबाही मचा दी हो लेकिन उनको जीवन मे काफी संघर्ष करना पड़ा है. यही नहीं, उन्होने तो ऐसे टाइम भी देखा है जब प्रैक्टिस के लिए उन्हे गेंद तक नसीब नहीं होती थी. शमर जोसेफ फल और प्लास्टिक बोतल को पिघलाकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे. बाद में शमर ने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना स्टार्ट किया था. उनकी गेंदबाजी में सही लाइन और लेंथ के साथ पेस भी थी जिसके कारण ही उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे खेलने का मौका मिला था. गुयाना की तरफ से खेलते हुए शमर ने अपनी गेंदबाजी से काफी नाम बनाया जिसका उन्हें फायदा मिला. साल 2023 में शमर पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में उतरे और फिर वहां अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाने में सफल रहे. और वह (CPL) 2023 में वो Guyana Amazon Warriors की ओर से खेलते है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment