Chahal And Buttler: जोस बटलर की तरह युजवेंद्र चहल ने भी ठोका शतक, दिखी चहल और बटलर की दोस्ती

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Chahal And Buttler

Chahal And Buttler: आईपीएल (IPL 2024) विश्व की सबसे प्रसिद्ध और महंगी टी20 लीग मे पहले पायदान पर है, आईपीएल के अब तक कुल 16 सफल सीजन हो चुके हैं। 22 मार्च से आईपीएल 2024 के 17वे सीजन के शुरू होने की उम्मीद है। फैंस के साथ खिलाड़ी भी आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल Cricket24 पर आईपीएल से जुड़े गेम खेलते हुए दिखाई दिए है, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर दिखाया है।

आपको बता दें कि चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी दोस्ती भी है। खासकर इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कप्तान जोस बटलर उनके अच्छे दोस्त है। दोनों अक्सर साथ में हंसी-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं।

चहल ने ठोका शतक

मंगलवार को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की, जिसमें वो टीवी पर गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे। इस दौरान उन्होंने Cricket24 पर आईपीएल गेम खेलते समय जोस बटलर को अपना खिलाड़ी चुनाऔर शतक ठोका। उनके शतक के इस स्क्रीनशॉट को राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अपने दोनों खिलाड़ियों को कैप्शन में हँसते हुए इमोजी के साथ बधाई भी दी।

चहल और बटलर

वहीं, क्रिकेट की बात की जाए तो जोस बटलर पिछले कुछ दिनों से SA20 लीग में खेलते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें वह पार्ल रॉयल्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 11 मैच खेले. और उसमे उनहोने 40.80 की औसत से 408 रन ठोके थे। 11 मैचो मे उन्होने अपने बल्ले से तीन अर्धशतक बनाए और 70* उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वह पार्ल रॉयल्स की टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।

दूसरी तरफ चहल की बात करे तो युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वो आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी मेंखेलते हुए दिखाई दिए थे। पूरी उम्मीद है कि चहल आईपीएल 2024 मे फिर से मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी जरूर पढे:

जिसके पास दो देशों के लिए क्रिकेट खेलने का लाइसेंस है, वह विराट कोहली को जिताने आ रहा है, क्या इरफान पठान की बातें सच होंगी?

IND VS ENG: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने विराट की आलोचना की, कहा शर्म की बात है नहीं खेलना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment