Hardik Pandya की सालों बाद टेस्ट में वापसी, KL Rahul बने कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

4U HINDI ME
3 Min Read
cricket/Hardik Pandya returns to Test after years

Hardik Pandya: भारतीय टीम को अभी इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम को सितंबर महीने में बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर सकती है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी.

ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह बल्लेबाज KL Rahul को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं ऑलराउंडर Hardik Pandya की भी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है.

कप्तान KL Rahul को बनाया जा सकता है

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी बल्लेबाज KL Rahul को सौंपी जा सकती है। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान Rohit Sharma को इस टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

 

KL Rahul
———– KL Rahul: Image Source – Social Media

क्योंकि Rohit Sharma लगातार क्रिकेट खेलते हैं और बीसीसीआई उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आराम दे सकती है. आपको बता दें कि बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ भी टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसमें कप्तान Rohit Sharma की वापसी होगी और KL Rahul बांग्लादेश के खिलाफ टीम की कप्तानी कर सकेंगे.

हो सकती है Hardik Pandya की वापसी

सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम में ऑलराउंडर Hardik Pandya की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। क्योंकि Hardik Pandya का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है.

Hardik Pandya: Image Source - Social Media
———– Hardik Pandya: Image Source – Social Media

जिसके चलते उन्हें दोबारा टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि Hardik Pandya ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. हार्दिक के नाम अब तक 11 टेस्ट मैचों में 532 रन हैं और 17 विकेट भी शामिल हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (गोलकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा, अवेश खान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment