दिनेश कार्तिक आखरी IPL मैच RCB ने दी खास विदाई, अहमदाबाद में गूंजा ‘डीके-डीके’- VIDEO

4U HINDI ME
4 Min Read
RCB gave a special farewell to Dinesh Karthik in his last IPL match

IPL 2024: एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल जीतने में नाकाम रही. लगातार 6 जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेशन मैच में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके साथ ही बेंगलुरु की यात्रा भी ख़त्म हो गई. बेंगलुरु के फैंस के लिए ये हार दोहरा झटका थी क्योंकि टीम के साथ-साथ उनके एक दिग्गज खिलाड़ी का करियर भी यहीं खत्म हो गया. अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहले ही IPL 2024 को अपना आखिरी सीजन घोषित कर दिया था और यह मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।

दिनेश कार्तिक आखरी IPL मैच-

अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के रोवमैन पॉवेल ने जैसे ही 19वें ओवर की आखिरी गेंद को चौके के लिए भेजा, सभी की निगाहें कार्तिक पर टिक गईं. ये कार्तिक के IPL करियर की आखिरी गेंद थी. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाने और गले मिलने लगे और फिर जब ये औपचारिकताएं पूरी हुईं तो विराट कोहली समेत RCB के खिलाड़ियों ने कार्तिक को खास अंदाज में विदाई दी. ड्रेसिंग रूम में लौटने पर RCB के सभी खिलाड़ी पीछे हट गए और कार्तिक को आगे आने की इजाजत दे दी गई.

स्टेडियम में ‘डीके-डीके’ का शोर गूंज उठा

स्टैंड्स में मौजूद प्रशंसक खड़े होकर तालियां बजाते रहे और ‘डीके-डीके’ के नारे लगाते रहे, जबकि कार्तिक उनका स्वागत करते रहे और उन्हें धन्यवाद देते रहे। इस दौरान RCB के सभी खिलाड़ी भी इस आईपीएल दिग्गज की सराहना करते रहे और उनके शानदार करियर का सम्मान करते रहे. कार्तिक उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले सीज़न से लेकर 17वें सीज़न तक हर साल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान वह RCB के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे।

कार्तिक KA शानदार सीज़न, मजबूत दौड़।

जैसा की दिनेश कार्तिक आखिरी मैच में अपने बल्ले से कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और वे 13 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. इसके अलावा उन्होंने एक पास बनाया और 2 रिसेप्शन भी बनाए. इसके बावजूद अपने आखिरी सीजन में कार्तिक ने फैंस के लिए कई यादें हमेशा के लिए छोड़ दीं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रनों की उनकी धमाकेदार पारी को लगभग कोई नहीं भूल सकता.

 

कार्तिक का ये पिछला सीजन शानदार रहा था. उन्होंने इस साल 15 मैचों में 187.36 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और 22 छक्के शामिल हैं. उनकी कई पारियों ने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कुल मिलाकर, कार्तिक ने 17 सीज़न में 257 मैच खेले और 4842 रन बनाए, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने 145 रिसेप्शन और 37 हिट फिल्में भी दीं। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल का खिताब भी जीता।

इसे भी पढ़े –

Rohit Sharma Private Video Viral: प्राइवेट वीडियो चलाने पर चैनल पर भड़के रोहित शर्मा, सुनाई खरी-खोटी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment