Indian Cricketers Salary: भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी जानकार आप दंग रह जाओगे, चलिए बताते है आपको

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Indian cricketers salary

Indian Cricketers Salary: भारतीय क्रिकेट खिलाडियो को सैलरी भारतीय क्रिकेट कांट्रोल बोर्ड (BCCI) के जरिये मिलती है । बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को वेतन उनके प्रदर्शन के मुताबिक देती है । बीसीसीआई भारतीय खिलाडियों को ग्रेडिंग प्रणाली के हिसाब से लिस्ट बनाती है ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि प्लेयर्स अच्छी सैलरी पाने के लिए जी प्रदर्शन करे ।

बीसीसीआई खिलाडियो को चार श्रेणीयों मे रखती है A+, A,B और C । अब A+ ग्रेड मे आने वाले प्लेयर्स को हर साल 7 करोड़ रुपये, A ग्रेड प्लेयर्स को 5 करोड़ और B ग्रेड वाले प्लेयर्स को 3 करोड़ रुपये और C ग्रेड वाले प्लेयर्स को हर साल 1 करोड़ रूपये दिये जाते है ।

Indian cricketers salary
                      Indian cricketers salary: image source – social media

A+ ग्रेड की लिस्ट मे 4 खिलाडी

  1. विराट कोहली
  2. रोहित शर्मा
  3. जसप्रीत बुमराह
  4. रविंद्र जडेजा

इनको बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रुपये देती है ।

A ग्रेड मे 5 खिलाडी

  1. रविचंद्रन अश्विन
  2. हार्दिक पंड्या
  3. अक्षर पटेल
  4. मोहम्मद शमी
  5. रिषभ पंत

जिन्हे सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते है ।

B ग्रेड मे बीसीआसीआई ने 6 खिलाडी

  1. चेतेश्वर पुजारा
  2. श्रेयस अय्यर
  3. केएल राहुल
  4. शुभमन गिल
  5. मोहम्मद सिराज
  6. सूर्यकूमार यादव

को रखा है जिन्हे साल के 3 करोड़ रुपये मिलते है।

C ग्रेड मे 12 खिलाडी

  1. शिखर धवन
  2. उमेश यादव
  3. अर्शदीप सिंह
  4. शार्दुल ठाकुर
  5. वाशिंगटन सुंदर
  6. इशान किशन
  7. दीपक हूडा
  8. युजवेन्द्र चहल
  9. कुलदीप यादव
  10. के एस भरत
  11. वाशिंगटन सुंदर
  12. संजु सैमसन

जिन्हे साल के 1 करोड़ रुपये मिलते है खेलने के ।

Indian cricketers salary
                    Indian cricketers salary: image source – social media

Match Fees Of Indian Players-

ऊपर मे दिये गये आंकड़े भारत के अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों की सालाना कमाई है । इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलती है । मगर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस की 50% फीस मिलती है ।

Test Match 15 Lakhs
ODI Match 6 Lakhs
T-20 Match 3 Lakhs

 

भारतीय घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी

श्रेणीं सैलरी
सीनियर्स (४० मैचों से ऊपर) 60,000 INR
Under 23 25,000 INR
Under 19 20,000 INR

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment